नई दिल्ली. भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए जन्म कुंडली, हस्तरेखा और न्यूमरोलॉजी का सहारा लिया जाता है. टैरो कार्ड के जरिए ज्योतिष की दुनिया में छिपे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए इस विधा का प्रयोग किया जाता है. टैरो कार्ड के द्वारा चित्रों और रंगो के माध्यम से हम भविष्य के बारे में जान सकते है कि आने वाला दिन कैसा होगा. जानी मानीं टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे बता रही हैं कि इस साप्ताह (4 जनवरी से 10 फरवरी 2018 राशिफल) किन बातों सावधानी बरतनी है, कौन सा रंग, नंबर आपके लिए शुभ होगा.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : आर्थिक स्तिथियां मज़बूत होती जाएंगी . आप थोड़ा सा शॉपिंग के मूड में भी रहने वाले हैं. सेहत में भी अच्छे सुधार इस सप्ताह आपको मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में आपको अपने प्राजेक्ट में फोकस रखना चाहिए तभी सफलता मिलेगी. लव लाइफ में बेवजह के अहम के टकराव से एवं लड़ाई झगड़े से बचें. परिवार की कोई महिला इस सप्ताह आपकी मदद के लिए आगे बढ़ेंगी. यात्राओं द्वारा शुभ संयोग रहेंगे. सप्ताह के अंत में किसी ऐसे व्यक्ति से आप की मुलाकात हो सकती है जिनसे मिले हुए आपको अरसा बीत गया हो.
शुभ दिन : 6,8,9,10
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : कार्य क्षेत्र में शुभ संयोग बनेंगे एवं जीत का जश्न भी माना सकते हैं. आर्थिक निवेश थोड़ा सा चिन्ताग्रस्त कर सकते हैं. इस स्ट्रेस की वजह से आपकी नींदों में भी खलल पड़ सकता है. लव लाइफ में थोड़ा सा उतार चड़ाव रहेगा, कभी खुशी एवं कभी गम की स्थितियां बन सकती हैं. इस सप्ताह की गयी यात्राएं शुभ संयोग बनाएंगी. सेहत में कोई खास बदलाव नहीं नजर आएंगे. परिवार में किसी वजह से आप इमोशनली ऐंजाइयटी महसूस कर सकते हैं. सप्ताह के अंत में कोई अच्छी खबर मिल सकती है .
शुभ दिन : 5 , 9,10 .
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : कार्य क्षेत्र में शुभ संयोग बनेंगे एवं ग्रोथ के चांसेस भी शुभ रहेंगे. कलात्मक कार्यों द्वारा शुभ परिणाम मिल सकते हैं. नए निवेश इस सप्ताह आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आ सकते हैं. सेहत में भी बहुत अधिक सुधार इस सप्ताह आपको मिलेगा. बाचों के सानिध्य में समय बिताएंगे तो और भी स्फूर्ति एवं शारीरिक तंदुरुस्ती महसूस करेंगे. परिवार में कोई शुभ समारोह हो सकता है. आप अपने मित्र, नाते रिश्तेदारों के साथ अच्छे समय को व्यतीत करेंगे. यात्राओं को अवॉइड करें तो बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में कुछ धोखा मिल सकता है.
शुभ दिन : 5,6,7,8
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : कार्य क्षेत्र में आपको इस सप्ताह किसी एक्स्पर्ट की मदद मिल सकती है जो आपके प्राजेक्ट में एक अच्छा उछाल लेकर आ सकती है. महिलाओं द्वारा आर्थिक मसलों में मदद मिलने की सम्भावनाएं अधिक हैं. इस सप्ताह किसी ऐसे रिश्तेदार से मिलने की सम्भावनाएं अधिक हैं जिनसे आपकी मुलाकात हुए अरसा बीत गया हो. लीगल मैटर्ज आप के लिए शुभ संयोग बनाएंगे. यात्राओं के दौरान आप अपने करीबी लोगों की जरूरतों के बारे में ज्यादा सीरीयस्ली सोचेंगे एवं उन पर अमल भी करेंगे. लव लाइफ में कोई भी महत्वपूर्ण निर्णय इस सप्ताह ना ही लाइन तो अच्छा होगा. सप्ताह अंत में कोई खुशखबरी मिल सकती है.
शुभ दिन : 5,7,8,9
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : लव लाइफ में सुखद अनुभव रहेगा एवं जीवन में रोमांस वापस पदार्पण करेगा. आप में से कुछ एक के लिए विवाह के योग भी बन रहे हैं. इस सप्ताह निवेश के लिए आपको बहुत अच्छे मौके मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में थोड़ा सा रिलैक्स होने की जरूरत हैं. प्रॉपर्टी से सम्बंधित, ऐग्रिकल्चर से सम्बंधित फायदे इस सप्ताह अवश्य होंगे. सेहत में भी अच्छे सुधार आपको इस सप्ताह से मिलते जाएंगे. परिवार में कोई बुजुर्ग आगे बड़ कर आपके जीवन में आपकी मदद कर सकते हैं. परिवार के साथ की गयी यात्राएं आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे. सप्ताह के अंत में आप अपनी लाइफ़ को काफी हद तक कंट्रोल में रखने में सक्षम रहेंगे.
शुभ दिन : 4,6,7,9,10
कन्या : ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : लव लाइफ में कोई दो आप्शन आपको बहुत लुभावने लग सकते हैं लेकिन इनमे से किसी एक पर ही अमल कर सकते हैं. अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुनकर ही कोई निर्णय पर पहुंचे तभी शुभ स्तिथियां बनेंगी. आर्थिक मसले भी आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आ सकते हैं लेकिन आपकी अपेक्षाओं से थोड़ा सा कम ही रहेंगी. कार्य क्षेत्र में बाहरी हस्तक्षेप आपके लिए परेशानी का कारक बन सकते हैं. सेहत अच्छी रहेगी एवं आप अपने लोगों के बीच में रह कर और भी ज़्यादा तंदुरुस्ती महसूस करेंगे. परिवार में भी आपको इस सप्ताह कई मौके मिलेंगे जो जीवन में सुकून एवं शांति लेकर आ सकते हैं. सप्ताह अंत में किसी प्रॉपर्टी या फिर शिफ्टिंग को लेकर आप परेशान रह सकते हैं .
शुभ दिन : 4,7,8
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : निवेश में सुधार रहेंगे एवं निवेश आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे. इस सप्ताह शुरू किए गए कोई भी नए प्रोजेक्ट आने वाले समय में आपको पूर्णतह शुभ परिणाम दिलवाएंगे. आपके लिए तरक्की के भी शुभ संयोग बन रहे हैं. लव लाइफ में सुकून एवं रोमांस दोनो ही बना रहेगा. विवाह के शुभ संयोग आपमें से कुछ एक के लिए अवश्य बन सकते हैं. सेहत की तरफ़ ध्यान देने की जरूरत है. पेट से सम्बंधित तकलीफ हो सकती है, पेट में स्ट्रेस की वजह से गैस की परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. इस सप्ताह की गयी यात्राओं में आप काफी बिजी रहेंगे. परिवार में किसी युवा की वजह से आप थोड़ा सा चिन्तित रह सकते हैं. सप्ताह के अंत में कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है.
शुभ दिन : 4,5,6,10
वृश्चिक ( २२ अक्टूबर – २१ नवम्बर ) : आर्थिक उन्नति के अवसर आपको इस सप्ताह बहुत सारे मौक़े मिलते जाएँगे . आप इस मामले में अपने कोलिग के साथ पार्टी मूड में भी रह सकते हैं. आर्थिक वृद्धि भी अच्छी रहेगी एवं कलात्मक कार्यों में निवेश द्वारा और भी शुभ संयोग बनेंगे. लव लाइफ में संयम सा प्रॉब्लम का हाल निकलना है . आपको ऐसा भी लग सकता है की आपकी मुट्ठी से चीज़ें बाहर निकलती जा रही हैं . सेहत में सुधार रहेगा. परिवार में भी माहौल ख़ुशनुमा रहेगा. यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे. सप्ताह के अंत में कोई प्रमोशन की स्थिति या फिर कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है .
शुभ दिन : 5,6,8,9,10
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : प्रेम सम्बंध सुकून से भरे एवं रोमांटिक भी रहेंगे. आप अपनी लव लाइफ़ से सम्बंधित कार्यों में काफ़ी बिज़ी रहने वाले हैं. आर्थिक समृद्धि के भी शुभ संयोग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में भी धीमे धीमे बड़ोतरि होती जाएगी . सेहत अच्छी रहेगी लेकिन कोई भी हेल्थ ऐक्टिविटी में धैर्य से आगे बड़ने की ज़रूरत है. परिवार के मसलों को सुधारने के लिए मेहनत अधिक लगेगी. इस सप्ताह यात्राओं को अवॉइड करना की बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में किसी बुजुर्ग के साथ अहम का टकराव हो सकता है या फिर उनके बारे में चिन्ताएं अधिक बड़ सकती है .
शुभ दिन : 4, 6,7
मकर : ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : कार्य क्षेत्र में शुभ संयोग बनेंगे एवं कलात्मक कार्यों द्वारा वृद्धि के संयोग बन सकते हैं. आर्थिक वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे एवं निवेश आपके लिए अच्छे रेजल्ट्स लेकर आएँगे . किस ऐसे व्यक्ति की आपको मदद मिल सकती है जिनकी आर्थिक मामलों में पकड़ या समझ अच्छी हो .सेहत में भी अच्छे सुधार सम्भव हैं . लव लाइफ में सुकून रहेगा एवं रोमांटिक भी रहेगी .अपने जीवन साथी के साथ बाहर घूमने फिरने के संयोग शुभ रहेंगे. हालांकि इस सप्ताह आपको यात्राओं को अवॉएड करना चाहिए. परिवार में किसी छोटे मोटे जश्न का या पार्टी का माहौल बन सकता है. सप्ताह के अंत में कुछ परेशानी हो सकती है .
शुभ दिन : 4,5,6,7
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : प्रेम सबंध में ख़ुश रहेंगे. आपके मन माफ़िक़ बदलाव इस तरफ आपको दिखाई पड़ेंगे. जीवन में लव एवं रोमांस के शुभ संयोग बनेंगे. आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे. किसी ऐसी महिला की आपको मदद मिल सकती है जिन्होंने आर्थिक मामलों में अच्छी स्टडी कर रखी हो. कार्य क्षेत्र में कोई आपका अपना ही आपको धोखा दे सकता है. पेट से सम्बंधित तकलीफ हो सकती हैं, अपने खान पान में अवश्य ध्यान देने की ज़रूरत है. परिवार के बच्चे आपकी जिंदगी में ख़ुशियां भरने में सक्षम रहेंगे. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे. हो सकता है की आप किसी मनोरम स्थान पर यात्रा करने का विचार बनाएं. सप्ताह के अंत में खुशखबरी मिल सकती है.
शुभ दिन : 4,6,8,9,10
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : कार्य क्षेत्र में संयम एवं व्यवहारिकता के द्वारा आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएंगे. उन्नति के अवसर भी खुल रहे हैं. आर्थिक मामलों में कष्ट सम्भव है, बाहरी हस्तक्षेप आपके निवेश के लिए जहर की तरह साबित हो सकता है, इनका असर अपने निवेशों में ना पड़ने दें. प्रेम सम्बंध सुखद रहेंगे लेकिन आपकी अपेक्षा से थोड़ा सा काम सुकून रहेगा. सेहत में बहुत अच्छे सुधार सम्भव हैं. आप इस मामले में बहुत खुश रहेंगे. परिवार में वैसे तो ऊपरी तौर पर सब ठीक दिखाई पड़ेगा पर फिर भी एक खलिश सी रहेगी जिसकी पूर्ति अभी भी नहीं हो पा रही है. बाहर घूमने फिरने के योग नहीं हैं, इस मामले में कुछ रेस्ट्रिक्शन दिखाई पड़ रहे हैं. सप्ताह के अंत में कोई खुश खबरी मिल सकती है.
शुभ दिन : 5,7,10
यशोदा जयंती 2018 : 6 फरवरी को मनाई जाएगी यशोदा जयंती, ये है कथा, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…