Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल 28 जनवरी से 3 फरवरी 2018: वृषभ राशि वालों की सेहत में आएगा सुधार तो सिंह राशि वाले रहें संभलकर वरना होगी धन हानि

टैरो राशिफल 28 जनवरी से 3 फरवरी 2018: वृषभ राशि वालों की सेहत में आएगा सुधार तो सिंह राशि वाले रहें संभलकर वरना होगी धन हानि

Tarot Card Weekly Horoscope 2018 28 januaery to 3 february: टैरो कार्ड द्वारा राशिफल के बारे में जाना जा सकता है. आने वाला साप्ताह कैसा होगा. आने वाले दिनों में धन लाभ होगा या नहीं, लव पार्टनर कैसा रहेंने वाला, इस साप्ताह किन बातों का ध्यान रखना है. कौन सा रंग और नंबर आपके लिए शुभ हैं चलिए जानते है फेमस टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे से आने वाला (28 जनवरी से 3 फरवरी) साप्ताह कैसा रहेगा आपके लिए.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 27 March 2018:
  • January 29, 2018 3:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो कार्ड के द्वारा चित्रों और रंगो के माध्यम से हम भविष्य के बारे में जान सकते है कि आने वाला दिन कैसा होगा. आने वाला समय आपके लिए कितना खास होने वाला है. इस साप्ताह किन बातों का ध्यान रखना और किन बातो का नही. कौन सा रंग, नंबर आपके लिए शुभ हैं चलिए जानते है फेमस टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे जी से आने वाला (28 जनवरी से 3 फरवरी 2018 राशिफल) साप्ताह कैसा रहेगा आपके लिए.

टैरो कार्ड साप्ताहिक 28 जनवरी से 3 फरवरी राशिफल 2018-

मेष राशि ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ): प्रेम सम्बन्ध में खुशियां दस्तक दे रही हैं. आप अपने पार्टनर के साथ सुखद समय बिताएंगे. जीवन में सुख एवं शान्ति बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में परिवर्तन के योग बनेंगे एवं शुभ संयोग रहेंगे. सेहत में सुधार संभव है एवं बच्चों के सानिध्य में रहने से सेहत में और भी सुधार आएगा. परिवार में किसी बुजुर्ग की मदद आपको मिल सकती है. सप्ताह के अंत में खुश खबरी मिलेगी.                                                                                शुभ दिन: 28,30, 31,

वृषभ राशि( 22अप्रैल – 21 मई ): लव लाइफ में प्रतिकूल स्तिथियों में जीत अवश्य मिलेगी. इस मामले में कोई खुश खबरी भी आपको मिल सकती है. आर्थिक स्तिथियों को मजबूत करने के लिए आपको बहुत सारे मौके मिलते जाएंगे. कलात्मक क्षेत्र से फायदे हो सकते हैं. कार्य क्षेत्र में जो भी मेहनत आप इस सप्ताह करेंगे उसके शुभ परिणाम आने वाले समय में अवश्य मिलेंगे. सेहत को तंदुरुस्त बनाने के लिए एक नयी शुरुआत आपके लिए शुभ असर लेकर आएगी. यात्राओं द्वारा साधारण सफलता मिलेगी. सप्ताह के अंत में कोई दो विशेष कारण आपके लिए बहुत अच्छे परिणाम लेकर आ सकते हैं.
शुभ दिन: 28, 30,31,3

मिथुन राशि( 22 मई – 21 जून ): इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे. यात्राओं के दौरान आप काफी शॉपिंग में भी खर्च कर सकते हैं. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी फिर भी आप और भी सुकून की तलाश अपनी रिलेशनशिप में करते रहेंगे. बच्चों में खर्च होने की संभावनाएं इस वर्ष अधिक रहेंगी. परिवार में कुछ अनबन अभी भी संभव है. परिवार में किसी महिला की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. कार्य क्षेत्र में बात चीत के द्वारा बहुत सारी परेशानियों का हल निकला जा सकता है.
शुभ दिन: 2

कर्क राशि( 22 जून – 21 जुलाई ): प्रेम सम्बन्ध में सुकून एवं रोमांस दोनों ही पदार्पण कर रहे हैं. लव लाइफ में किसी प्रकार के सेलेब्रेशन्स के भी योग बन रहे हैं. कार्य क्षेत्र में जितना संयम से काम लेंगे उतनी ही तरक्की मिलेगी. आर्थिक मामले आपके निवेशों द्वारा माध्यम परिणाम देंगे. परिवार से सम्बंधित कोई खुश खबरी मिल सकती है. इस सप्ताह यात्राओं को अवॉयड ही करें तो ही बेहतर होगा अन्यथा किसी महिला को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं. सप्ताह के अंत में लापरवाही बरतने की वजह से कष्ट संभव हो सकता है.
शुभ दिन: 28,30, 31,

सिंह( 22 जुलाई – 21 अगस्त ): प्रेम सम्बन्ध रोमांटिक एवं सुखद रहेंगे. आपको आपकी लव लाइफ में इम्प्रूवमेंट के बहुत सारे मौके इस सप्ताह मिलेंगे. कार्य क्षेत्र में आपके कलीग आपका साथ देंगे एवं साझेदारी में किये गए कार्य शुभ परिणाम लेकर आएंगे. आर्थिक मसलों की वजह से नींद में खलल पड़ सकता है. सेहत की तरफ ध्यान देने की जरुरत है. परिवार में कोई महिला आपकी मदद करेगी. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा आपको बहुत अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. सप्ताह के अंत में कोई नयी शुरुआत आपको बहुत सुकून पहुंचाएगी.
शुभ दिन: 28,2 9, 1,2,3

कन्या राशि( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ): प्रेम सम्बन्ध सुकून भरे रहेंगे. आपकी लव लाइफकी वजह से जीवन में खुशियां, सुख एवं शान्ति महसूस कर सकते हैं. कार्य क्षेत्र में किसी ऐसे व्यक्ति की मदद मिलेगी जिनकी व्यवहार कुशलता जग जाहिर है. आर्थिक स्तिथियों में धीमे धीमे सुधार संभव है. सेहत में तभी सुधार आएगा जब आप इस तरफ अपना ध्यान केंद्रित करेंगे. परिवार में जश्न का माहौल रहेगा. इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो ही बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में कोई खुश खबरी आपको मिल सकती है.
शुभ दिन: 28,2 9, 1,3

तुला राशि( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ): कार्य क्षेत्र में अच्छे संयोग बनेंगे , जीवन में तरक्की के शुभ संयोग बन रहे हैं. कोई पार्टनरशिप आपके लिए पॉजिटिव परिणाम लाएगी. ऑफिस रोमांस के भी आप में से कुछ एक के लिए चान्सेस बन रहे हैं. नए निवेश द्वारा आर्थिक स्तिथियों में और भी ठोस परिणाम मिलेंगे. लव लाइफ में कोई भी लिखित मैसेज को ध्यान से पढ़ कर ही भेजें अन्यथा थोड़ी सी भी गलती की वजह से बहुत कष्ट हो सकता है. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा अच्छे संयोग बन रहे हैं. सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर कष्ट में आ सकते हैं.
शुभ दिन: 30, 2

वृश्चिक राशि( 22 अक्टूबर – 21नवम्बर ): परिवार में सुकून एवं शान्ति रहेगी एवं खुशियां भी दस्तक देंगी. आपको स्तिथियों को सुधारने के और भी बहुत सारे मौके मिलेंगे. यात्राओं में भी सफलता निश्चित है, इस मामले में कोई पितृ तुल्य व्यक्ति आपकी मदद कर सकते हैं. सेहत में काफी सुधार इस सप्ताह आपको दिखाई पड़ेगा. कार्य क्षेत्र में भी इस सप्ताह कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. अत्यधिक यात्राओं द्वारा भी परेशानी पड़ सकती है. लव लाइफ में शुभ समाचार मिलेगा एवं आपके पार्टनर के बारे में कोई खुश खबरी भी आपको मिल सकती है.
शुभ दिन: 28, 31, 1,2,3

धनु राशि( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ): परिवार में कोई खुश खबरी आपको मिल सकती है. संतान सम्बंधित कोई अच्छी खबर दिल को सुकून पहुंचाएगी. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे. आर्थिक व्यय अधिक रहेंगे, इस तरफ ध्यान देने की जरुरत है. कार्य क्षेत्र में भी साधारण स्तिथियां रहेंगी. प्रेम सम्बन्ध चिंताओं का कारण बन सकते हैं. सप्ताह के अंत में किसी बुजुर्ग व्यक्ति की मदद आपके लिए शुभ संयोग बनाएगी.
शुभ दिन: 1,2,3

मकर राशि(22 दिसम्बर – 21 जनवरी ): लव लाइफ में सुकून एवं शान्ति रहेगी. भावनात्मक तौर पर एवं आंतरिक तौर पर शान्ति महसूस करेंगे. कार्य क्षेत्र में जीत का जश्न संभव है. आपके कार्यों की एवं समझदारी की तारीफ होंगी. आर्थिक समृद्धि के भी शुभ संयोग बनेंगे. सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है, अचानक से पेट से सम्बंधित कष्ट उत्पन्न हो सकता है. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे.
शुभ दिन: 28,2 9, 30, 2,3

कुंभ राशि( 22 जनवरी – 18 फरवरी ): कार्य क्षेत्र में आपके लिए बहुत सारे शुभ संयोग बनते जाएंगे एवं आपके प्रोजेक्ट्स में वृद्धि की संभावनाएं बन रही हैं. किसी नई जगह शिफ्ट होने की बात भी सोच सकते हैं. आर्थिक हानि होने की संभावाना अधिक हैं. लव लाइफ को सुधारने के लिए आपको अत्यधिक फोकस एवं प्रयासरत रहना पड़ सकता है. हेल्थ एक्टिवटीज के द्वारा नए लोगों से मुलाकात आपके जीवन में सुख एवं शान्ति लाएगी. परिवार में भी कोई नए बदलाव बन सकते हैं, यह आपके लिए शुभ ही रहेंगे. इस सप्ताह यात्राओं को टाल दें तो ही ठीक रहेगा अन्यथा कष्ट संभव है.
शुभ दिन: 29, 31,1

मीन राशि( 22 फरवरी – 21मार्च ): आपकी लव लाइफ इस पुरे सप्ताह रोमांटिक रहेगी एवं जीवन में सुकून महसूस करेंगे. आर्थिक स्तिथियों में बहुत अच्छे परिणाम आपको मिलते जाएंगे. जीवन में तरक्की रहे हैं. महिलाओं द्वारा अगर आर्थिक मदद मिलेगी तो वही पर किसी अन्य महिला द्वारा कार्य क्षेत्र में अवरोध भी पैदा हो सकते हैं. सेहत में अच्छे सुधार संभव हैं. इस सप्ताह यात्राओं को अवॉयड करना ही ठीक है अन्यथा कष्ट संभव है.
शुभ दिन: 28,30,31,3

ये भी पढ़े 

आज का राशिफल, 29 जनवरी 2018: तुला राशि जातकों को नए कार्यों में मिलेगी सफलता, वृश्चिक राशि वाले सेहत का रखें विशेष ध्यान

मेष और वृश्चिक राशि के जातकों को रहती है आर्थिक तंगी, असरदार होंगे ये उपाय!

 

Tags

Advertisement