नई दिल्ली. टैरो कार्ड के नंबर और रंगो के द्वारा हम भविष्य के बारे में जान पाते हैं कि आने वाला दिन कैसा रहेगा. राशिफल के जरिए हमे संकेत मिल जाते हैं मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं. साप्ताहिक टैरो भविष्य फल- (25 मार्च – 31 मार्च 2018)
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- कार्य क्षेत्र में आपके लिए अत्यंत शुभ परिस्थितियां बनती जाएंगी. साझेदारी में किए गए कोई भी कार्य शुभ फल देंगे. लव लाइफ़ में स्थितियां अनुकूल बनाने के लिए आपको अपनी तरफ़ से मेहनत अधिक करनी पड़ेगी. इस सप्ताह व्यय अधिक हो सकता है, थोड़ा सा संभाल कर चलें. यात्राओं द्वारा भी शुभ फल अवश्य मिलेंगे. परिवार में कुछ घबराहट रह सकती है. साझेदारी में किये गए निवेश शुभ फल देंगे. सेहत में भी अत्यधिक सुधार संभव है. सप्ताह के अंत में आप जितना भविषयोन्मुखी रहेंगे उतना ही बेहतर होगा.
शुभ दिन : 26,28,30
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- कार्य क्षेत्र में अत्यंत फलदायी परिस्थितियां बनेंगी. इमोशनल लेवल पर आप अपने प्राजेक्टस से काफ़ी खुश रहेंगे. टारगेट भी आसानी से पूरे होते जाएंगे. कोई ऐसी महिला जिन्होंने मेहनत कर कोई मुकाम हासिल किया हो वह आपकी सेहत को बेहतर करने में आपको सपोर्ट करेंगी. परिवार के यौव वर्ग द्वारा भी आपके जीवन में सपोर्ट अच्छा रहेगा. जीवन में तरक़्की होगी. लव लाइफ में किसी बात को लेकर ईगो कलश की संभावनाएं बन रही हैं. इनसे बचाव करें तो ही बेहतर होगा. आर्थिक मसलों को लेकर व्यर्थ की चिन्ताएं अधिक हो सकती हैं.
शुभ दिन :26,28,29,30
मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग बन रहे हैं. जीवन में तरक़्क़ी के रास्ते भी खुलते जाएंगे. आप अपनी आर्थिक स्तिथी से इस समय सुकून में रहेंगे. परिवार में सबके बारे में सोच कर ही कोई निर्णय लें, किसी भी प्रकार की संकुचित सोच आपके लिए दुखदायी स्तिथियां बना सकती हैं. लव लाइफ़ में घबराहट रहेगी एवं आप अपने पार्टनर द्वारा थोड़ा सा इग्नॉर्ड महसूस कर सकते हैं. किसी पिता सामान व्यक्ति से मदद मिलने की संभावनाएं हैं जो की आपकी तरक्की में खलल डाल सकती है. इस सप्ताह यात्राओं से बचाव करना बेहतर होगा.
शुभ दिन: 27,29
कर्क ( २२ जून – २१ जुलाई )- इस सप्ताह की गई यात्राओं द्वारा आपके लिए विशेषकर शुभ फल आएगा. हो सकता है की किसी शुभ समारोह में शामिल होने के लिए भी यात्रा करनी पड़ें अपने परिवार के साथ भी आप घूमने फिरने के प्लान बना सकते हैं. लव लाइफ़ में खर्चे अधिक रहेंगे एवं सोच में भी वैचारिक मतभेद हो सकते है. इस सप्ताह खर्चों के योग बन रहे हैं इन्हें अवोईड करें तो ही ठीक होगा. कार्य क्षेत्र में भी थोड़ा सा थकान अधिक महसूस कर सकते हैं. लापरवाही की वजह से भी नुकसान संभव है. सप्ताह के अंत में कोई खुशखबरी मिल सकती है.
शुभ दिन: 28,30
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- प्रेम संबंध में सुखद अनुभव रहेगा और लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने फिरने के प्लान भी बना सकते हैं. साझेदारी में किए गए कोई भी कार्य आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे. आपसी अंडर्स्टैंडिग भी अच्छी रहेगी एवं कलिग के साथ एक अच्छा सामंजस्य स्थापित रहेगा. अचानक से कोई समाचार मिल सकता है जिस वजह से खर्च अधिक हो सकते हैं. ये भी हो सकता है की कोई नकारात्मक खबर आपको अचानक से मिले जो आपकी आर्थिक स्तिथियों पर हावी हो जाएं. परिवार में किसी माता समान महिला को लेकर चिंताएं अधिक बढ़ेंगी.
शुभ दिन: 25,26,30
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितंबर )- कार्य क्षेत्र में शुभ संयोग बनंगे. आप अपने प्राजेक्टस में कुछ नयापन लाने के बारे में भी विचार कर सकते हैं. लव लाइफ में घबराहट रह सकती है. आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे. जीवन में उत्तीर्ण स्तिथियां भी बनेंगी. सेहत से संबंधित कष्ट संभव है. परिवार में किसी बात को लेकर चिंताएं अधिक बढ़ेंगी.सप्ताह के अंत में हो सकता है आप को किसी ऐसे व्यक्ति की खबर मिले जिनसे मिले हुए अरसा बीत गया हो.
शुभ दिन : 26,27, 31
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- लव लाइफ में सुकून रहेगा एवं जीवन में शुभ परिणाम आते जाएंगे. प्रेम संबंध रोमांटिक रहेंगे. आपका परिवार इस सप्ताह एकजुट होकर आपके साथ खड़ा रहेगा एवं आपको पूर्ण रूप से सपोर्ट भी करेगा. यात्राओं में भी युवा वर्ग की सहायता से यात्राएं सुखद एहसास लेकर आएंगी. कार्य क्षेत्र में हालांकि थोड़ा सा कष्ट सम्भव है. अचानक से किसी नुकसान की खबर मिल सकती है. आर्थिक दृष्टि से भी यह सप्ताह नाजुक ही है. आपकी लापरवाही की वजह से आर्थिक हानि हो सकती है.
शुभ दिन: 25,29,30
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- इस सप्ताह की गई यात्राओं द्वारा आपको शुभ परिणाम मिलेंगे. यात्राओं में आपके लिए महिला वर्ग से विशेषकर लाभ पहुंच सकता है. जीवन में परिवार के साथ से बड़ी से बड़ी परेशानियां भी आसानी से हल कर सकते हैं. कुछ ऐसा ही एहसास आपके परिवार से आपको मिलेगा. सेहत में धीमे धीमे सुधार आएगा. कार्य क्षेत्र में अपनी बात पर अडिग रहेंगे तो ज्यादा फायदे हो सकते हैं. लव लाइफ में घबराहट रहेगी. बेवजह की ईगो क्लैशेज से बचें तो ही ठीक होगा. सप्ताह के अंत में किसी युवा की आपको मदद मिल सकती है.
शुभ दिन : 29,30,31
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- आपका परिवार एकजुट होकर आपकी मदद के लिए आगे बड़ता दिखाई पड़ रहा है. इस सप्ताह आप अपने अंदर की क्रीएटिविटी को भी पहचानेंगे एवं उस को और भी निखारने की कोशिश करेंगे. सेहत में भी अत्यंत सुधार सम्भव हैं. लव लाइफ में समय रोमांटिक तो होगा लेकिन आप इस तरफ़ और भी शुभ स्तिथियों की चाह रखेंगे. कार्य क्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी तभी कोई अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं. इस सप्ताह आपके व्यय अधिक रहेंगे.
शुभ दिन: 28,29
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )- कार्य क्षेत्र में आपके लिए अत्यधिक पोसिटिव रिजल्ट आ सकते हैं. आप तरक़्क़ी की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. आपको इस मामले में किसी एक्स्पर्ट की सलाह भी मिलेगी एवं उनका सपोर्ट भी अच्छा मिलेगा. आर्थिक उन्नति के अवसर भी खुलते जा रहे हैं. आप नए तरीक़े से निवेश करने की सोच सकते हैं. लव लाइफ़ में अब बदलाव की परिस्थितियां बन रही हैं. अपनी रिलेशनशिप को एक अगले पड़ाव में लाने के बारे में गहराई से सोचेंगे. सेहत में भी सुधार अच्छे रहेंगे. पारिवारिक मामलों में कष्ट संभव हैं. सप्ताह के अंत में कहीं से अचानक से कोई गिफ़्ट मिल सकता है.
शुभ दिन: 25, 26, 27
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) –प्रेम सम्बंध सुकून भरे रहेंगे एवं जीवन में लाइफ़ रोमांटिक रहेगी. आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने फिरने की सोच सकते हैं या फिर किसी अच्छी जगह शिफ्ट होने की सोच सकते हैं. महिला वर्ग आपके कार्य क्षेत्र में आपके लिए सपोर्ट सिस्टम बन कर रहेंगे. निवेश शुभ परिणाम देंगे एवं आप इनमें एक बैलेंस बना कर चलेंगे तो आपके लिए ज्यादा शुभ स्थितियां बनती जाएंगी. परिवार में सुधार आने के आपको बहुत सारे मौके मिलते जाएंगे, जीवन में सुकून रहेगा. यात्राओं द्वारा भी शुभ परिणाम मिल सकते हैं. किसी यात्रा में आप की जान पहचान किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है जो आने वाले वक़्त में आपके लिए काफ़ी मददगार हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में अपनी वाणी में लगाम दें तो ही बेहतर होगा.
शुभ दिन: 25, 26, 27, 29, 30
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- यात्राओं द्वारा शुभ समाचार मिलेगा. आप किसी खास जगह में घूमने की बात सोच सकते हैं. परिवार में कोई आपको धोखा दे सकता है. सेहत भी ठीक ठाक रहेगी एवं इसमें आप कुछ नए बदलाव लाने की सोच सकते हैं. किसी पितृतुल्य व्यक्ति पर इस सप्ताह व्यय होने की सम्भावनाएं बन रही हैं. कार्य क्षेत्र में भी इस वक़्त मेहनत अधिक लगेगी. कोई आपका अपना करीबी आपको हानि पहुंचा सकता है. संतान सम्बंधित कष्ट भी हो सकता है.
शुभ दिन: 28, 30
Navratri 2018: नवरात्रि में क्यों किया जाता है कन्या पूजन? पूजन की सही विधि और नियम
फैमिली गुरु: आपके सभी संकट दूर करेंगे नवरात्र के ये पांच महाउपाय
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…