नई दिल्ली. रोजाना होने वाले बदलावों के बारे में जानने के लिए हर व्यक्ति उत्सुक रहता है. जीवन में होने परिवर्तन को जानने के लिए राशिफल पढ़ा जाता है. हमारे जीवन पर ग्रहों का गहरा प्रभाव पड़ता है. मशहूर टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे बता रही हैं कि इस सप्ताह (25 फरवरी से 3 मार्च 2018 राशिफल) किन बातों सावधानी बरतनी है, कौन सा रंग, नंबर आपके लिए शुभ होगा.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – प्रेम सम्बंध में सुकून एवं शांति बनी रहेगी लेकिन फिर भी और सुकून प्राप्त करने की इच्छा से अभी भी मुक्त नहीं हो पाएंगे. कार्य क्षेत्र में धीमे धीमे स्थितियों में बदलाव मिलेंगे. आर्थिक लाभ छूट पूत तरीके से होते रहेंगे. अचानक से कहीं से कुछ फायदा हो सकता है फिर चाहे वो कोई छोटा मोटा ही क्यों ना हो. सेहत में भी हल्के फुल्के सुधार दिखाई पड़ेंगे. परिवार में किसी बात को लेकर आप अड़ जाएंगे और यह एक तरह से आपके लिए शुभ ही होगा भले अभी कोई आपकी मदद करे या फिर ना करे. यात्राओं द्वारा सुकून रहेगा. आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने के प्लान बना सकते हैं.
शुभ दिन : 25, 27,2
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – नए प्रयोग जीवन में सुख एवं शांति लेकर आ सकते हैं. परिवार से सुख प्राप्त करेंगे एवं घर में ही कोई नया समारोह भी हो सकता है. आप किसी ऐसे स्थान में घुमने की सोच सकते हैं जिस स्थान में जाने के बारे में आप कई बार सोच चुके हों लेकिन घूम नहीं पाएं हो. सेहत में भी अच्छे सुधार सम्भव हैं. प्रेम सम्बंध में किसी बुजुर्ग की वजह से कुछ अशांति हो सकती है. कार्य क्षेत्र में कोई भी नया काम इस समय आपको शुभ परिणाम नहीं देगा और उन्हें एवॉड करना ही बेहतर होगा. आर्थिक मसलों के लिए थोड़ा सतर्क रहें तभी बेहतर है.
शुभ दिन : 28,1,2.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – यह सप्ताह संयम से कार्य करने का है. आप जितना सूझ बुझ के साथ कोई भी कार्य करेंगे उतना ही आपके लिए शुभ स्थितियां बनती जाएंगी. लव लाइफ में किसी भी बात को लेकर जिद्द में ना आएं, तकलीफ आपको ही होगी. अगर लपवरवाही बरतेंगे तो आर्थिक कष्ट भी उठाना पड़ सकता है. आप इस सप्ताह बहुत सारी चीज़ों में व्यस्त हैं जिस वजह से आपका फोकस डगमया हुआ है, और आर्थिक हानि भी इसी वजह से होगी. इस सप्ताह अगर यात्राओं का प्लान बना रहे हैं तो कोई भी लिखा पड़ी का कार्य ध्यान से करें अन्यथा किसी डॉक्युमेंट की वजह से कुछ कष्ट सम्भव है. सप्ताह के अंत में किसी साझेदारी में कुछ फायदे हो सकते हैं.
शुभ दिन : 27
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – प्रेम सम्बंध और भी प्रगाड़ होते जाएंगे. लव लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा एवं आप अपनी रिलेशनशिप की तरफ और भी सीरीयस होते जाएंगे. जीवन में उन्नति के अवसर खुल रहे हैं. आप अपने प्राजेक्टस को लेकर काफी सुकून एवं शांति महसूस कर सकते हैं. लेकिन आर्थिक मसलों में मगजमारी चलती रहेगी और कोई ना कोई निवेश थोड़ा सा ऐंज़ाइयटी भी बढ़ाएगा. परिवार के भविष्य के बारे में सोचेंगे एवं उस तरफ और भी प्लानिंग करेंगे. यात्राओं में कष्ट सम्भव है, इन्हें एवॉड ही करें तो ही अच्छा होगा. सप्ताह के अंत में कोई नया प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है.
शुभ दिन : 25,26,1,3 .
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – प्रेम सम्बन्धों में सुकून एवं शांति महसूस होगी एवं जीवन रोमांटिक रहेगा. बड़े बुज़ुर्गों के आशीर्वाद की वजह से आपके लिए और भी ज्यादा सुख एवं सकरात्मक स्थितियां बनती रहेंगी. काल चक्र इस समय आपके लिए शुभ संयोग बना रहा है जिसका फायदा आपको अपने निवेशों में दिखाई देगा. प्राजेक्टस भी अमूमन अच्छे रिजल्टस दे सकते हैं. आप अपने कार्यों को लेकर काफी जोश में एवं स्फुर्तिवान रहेंगे. सेहत में भी सुधार आता जाएगा. महिलाओं की मदद से यात्राएं शुभ होंगी. सप्ताह के अंत में कोई खुशखबरी मिल सकती है.
शुभ दिन : 25,27,28,2,3
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – परिवार में सुकून एवं शांति बनी रहेगी. आप किन्हीं दो निर्णयों के बीच थोड़ा सा कंफ्यूज्ड रह सकते हैं की इनमे से कौन सा अपनाया जाए. अपनी अंतरात्मा की आवाज को सुन कर निर्णय लेंगे तो शुभ होगा. सेहत में भी अच्छे सुधार सम्भव हैं. बच्चों के सानिध्य में रहेंगे तो पोसिटव एनर्जी का पराव मिलेगा एवं जीवन में शांति भी महसूस कर सकते हैं. अपने निवेशों की तरफ ध्यान दें अन्यथा नुकसान सम्भव है. कार्य क्षेत्र को लेकर भी किसी से कुछ अनबन हो सकती है या फिर ऐसा लगेगा की आपको उतनी तवज्जुह नहीं मिल रही जिसके आप हकदार हैं. लव लाइफ में किसी बात को लेकर नाराजगी हो सकती है. सप्ताह अंत में थोड़ा सा चिड़चिड़े रह सकते हैं.
शुभ दिन : 28,1
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – प्रेम सम्बंध रोमांटिक एवं सुकून भरे रहेंगे. जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. कार्य क्षेत्र में भी जबरदस्त सकरात्मक उछाल प्राप्त हो सकता है. आपके विरोधी भी आपकी सूझ बुझ की तारीफ करते नहीं थकेंगे. आर्थिक मामलों में दान पुण्य करना आपके लिए शुभ संयोग बनाएगा. सेहत में सुधार सम्भव है और आप जितना बाहर पार्क में या फिर किसी खुली जगह में जा कर योग, एक्सरसाइज करेंगे उतना ही तंदूरस्त भी महसूस करेंगे. परिवारजनो के साथ शुभ समय व्यतीत कर सकते हैं. सप्ताह के अंत में भी शांति महसूस करेंगे.
शुभ दिन : 25,26, 28, 1,3
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – नए प्रोजेक्टस आपके लिए बहुत शुभ परिणाम देने वाले होंगे. आपकी सूझ बुझ की भी तारीफ होगी. आर्थिक व्यय अधिक हो सकता है एवं इस तरफ संभाल कर चलें. संतान सम्बंधित चिन्ताएं अधिक बड़ सकती हैं. प्रेम सम्बंध में कोई खबर आपके लिए प्रतिकूल प्रभाव लेकर आ सकती है. पेट से सम्बंधित दिक्कतें इस सप्ताह आपको रहेंगी. यात्राओं द्वारा भी शुभ परिणाम मिलेंगे. सप्ताह के अंत में किसी बात को लेकर चिन्ताग्रस्त रह सकते हैं.
शुभ दिन : 26, 2 .
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – इस सप्ताह की गयी यात्राओं के दौरान आपके लिए बहुत सारे शुभ संयोग बनेंगे. नयी शुरुआत हो सकती है. आर्थिक मसलों में आपको थोड़ा सा स्ट्रोंग डिसिजन लेने चाहिए तभी वृद्धि के चांसेस बनेंगे. लव लाइफ में आप एक तरफ़ नजरिए से स्थितियों का आंकलन कर रहे हैं. अगर आप जीवन में सुख एवं शांति चाहते हैं तो आपको एक बहु आयामी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए. कार्य क्षेत्र में अभी परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं. सप्ताह के अंत में किसी पितृतुल्य व्यक्ति की मदद मिलेगी जिससे जीवन में शांति महसूस होगी.
शुभ दिन : 2,3
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – इस सप्ताह आपका परिवार आपके सपोर्ट में खड़ा रहेगा. आपकी सूझ बुझ की भी आपके परिवार में खूब तारीफें होंगी. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम मिलेंगे एवं किसी महिला की मदद भी आपको मिल सकती है. सेहत में तकलीफ हो सकती है. किसी बुज़ुर्ग की सेहत भी आपके लिए चिंता का विषय बन सकती है. कार्य क्षेत्र में लिखा पड़ी के किसी भी कार्य की तरफ आपको ध्यान पूर्वक करना चाहिए अन्यथा छोटी सी गलती भी आपके लिए आने वाले समय में कष्टमयी हो सकती है. लव लाइफ में ऐंज़ाइयटी रहेगी. सप्ताह के अंत में कोई बड़े बुज़ुर्ग आपकी लाइफ में आगे बड़ कर मदद करेंगे.
शुभ दिन : 1,2,3
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – कार्य क्षेत्र में बहुत सारे ऑप्शंस इस सप्ताह आपको मिलेंगे एवं जीवन में सुख एवं समृद्धि दोनो ही मिलेगी. आर्थिक समृद्धि के योग बहुत अच्छे हैं एवं जीवन सफलता की राह में अग्रसर होगा. कलात्मक क्षेत्रों द्वारा फ़ायदें होंगे. लव लाइफ में ईगो क्लैश हो सकते हैं. सेहत भी गिरेगी , कोई बात आपको मन ही मन कचोट रही है एवं इस बात को आप किसी से भी नहीं कर पा रहे हैं, इसी वजह से सेहत में भी प्रतिकूल परिणाम मिलेंगे. यात्राओं द्वारा शुभ संयोग बनेंगे. सप्ताह के अंत में जीवन में आपको बहुत सारे बदलाव दिखलाई पड़ेंगे.
शुभ दिन : 26,27,2,3 .
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – कार्य क्षेत्र में बहुत सारे शुभ संयोग बनते जाएंगे. जीवन मी तरक्की के भी शुभ संयोग बन रहे हैं. नए निवेश शुभ परिणाम देंगे. जीवन में तरक्की होगी. सेहत को सुधारने के भी कई अवसर आपको मिलते जाएंगे. लव लाइफ में धीमे धीमे सुधार आता रहेगा. परिवार में किसी युवा को लेकर चिन्ताएं बढ़ सकती हैं. इस सप्ताह की गयी यात्राओं से शुभ परिणाम मिलेंगे. सप्ताह के अंत में स्थितियां साधारण रहेंगी.
शुभ दिन : 26,27,28,2
एकतरफा इश्क में मनचला बना हत्यारा, स्कूल के सामने काट डाला छात्रा का सिर
गुरु मंत्र : जानिए जन्मकुंडली और मोटापे का क्या है संबंध, क्यों बच्चे बार-बार पड़ जाते हैं बीमार
Pradosh Vrat 2018 : त्रयोदशी तिथि को की जाती है शिव आराधना, जानिए प्रदोष व्रत महत्व और पूजा विधि
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…