अध्यात्म

टैरो राशिफल, 18 मार्च से 24 मार्च 2018: धनु राशि वाले इस सप्ताह न करें यात्रा, हो सकता है नुकसान

नई दिल्ली. टैरो कार्ड के नंबर और रंगो के द्वारा हम भविष्य के बारे में जान पाते हैं कि आने वाला दिन कैसा रहेगा. राशिफल के जरिए हमे संकेत मिल जाते हैं कि हमें किन चीजों से सावधानी बरतनी चाहिए. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं.साप्ताहिक टैरो भविष्य फल- (18 मार्च – 24 मार्च 2018)

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- कार्य क्षेत्र में महिला वर्ग से आपको काफी मदद मिलने के सकेंत है. भावनात्मक करणो की वजह से आर्थिक व्यय अधिक हो सकते हैं. किसी युवा पर भी इस सप्ताह आपके खर्चे अधिक होंगे. सेहत में अच्छे सुधार सम्भव हैं. परिवार में भी शुभ संयोग बनेंगे एवं आपकी सूझ बुझ और धैर्य की वजह से इस सम्बंध में शांति एवं अनुकूलता आती रहेगी. लव लाइफ में बात चीत के जरिए ही कुछ सुलझ सकता है अन्यथा किसी ना किसी बात को लेकर व्यर्थ के आरोप प्रत्यारोप लगते रहेंगे. यात्राओं को लेकर काफी बिजी रहने वाले हैं.
शुभ दिन: 19,21,22,24

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- कार्य क्षेत्र में अत्यधिक उन्नति के अवसर खुलेंगे. पिछले कई सप्ताह से आपने काफी मेहनत की है. इस सप्ताह आपको मेहनत का फल खाने प्राप्त होगा. अपनी जीत का जश्न मनाएंगे. आर्थिक उन्नति के अवसर भी अच्छे हैं एवं कोई जोईंट इन्वेस्टमेंट आपके लिए शुभ फल देगा. लव लाइफ में कष्ट सम्भव है, हो सकता है की किसी महिला को लेकर आप थोड़ा सा चिन्ताओं में पड़ जाएं जिस वजह से प्रेम सम्बंध में ज्यादा ध्यान ना दें पाएं. सेहत में अच्छे सुधार सम्भव हैं. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा भी शुभ परिणाम मिलेंगे. परिवार में किसी बात को लेकर दुखी रहेंगे. सप्ताह के अंत में मेहनत अधिक करनी पड़ेगी.
शुभ दिन : 19,20,21,23

मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- आर्थिक समृद्धि के संयोग शुभ रहेंगे एवं आपके निवेश आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे. परिवार से सम्बंधित कार्यों को लेकर इस सप्ताह आप काफी बिजी रहने वाले हैं. यात्राओं में साधारण सफलता मिलेगी. लव लाइफ को लेकर अगर आप बहुत ज्यादा पोस्सेसिव हो जाएंगे तो कष्ट आपको ही होगा. कार्य क्षेत्र में जिद्द में आकर किसी बात पर अटक जाएंगे तो स्थितियां सम्भालनी मुश्किल हो सकती हैं. बुखार आदि की स्थितियां इस सप्ताह बन सकती हैं. अत्यधिक स्ट्रेस की वजह से कष्ट हो सकता है. सप्ताह के अंत में कुछ जिंदगी में बदलाव की स्थितियां भी बन सकती हैं.
शुभ दिन : 20,22,24.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- परिवार का सपोर्ट आपके लिए जीवन में सुखद एहसास दिलवाएगा. संतान सम्बंधित खुश खबरी आपको मिल सकती है. इस हफ्ते आपके लिए शुभ परिणाम आएंगे. लव लाइफ में आप आपने आपको इग्नोर महसूस कर सकते हैं. आपको लगेगा की आपके पार्टनर आपकी बात को टाल रहे हैं एवं आपको ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं. कार्य क्षेत्र में किसी पिता समान व्यक्ति के साथ कुछ मतभेद हो सकते हैं. इस सप्ताह आर्थिक व्यय भी अधिक रहेगा. सप्ताह के अंत में हालांकि आप बहुत सारे अवरोधों से बाहर निकल पाएंगे.
शुभ दिन : 22,23,24

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- लव लाइफ में सुकून एवं शांति महसूस करेंगे. यह सप्ताह काफी रोमांटिक रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में शुरू किया गया कोई भी नया कार्य आपके लिए अत्यंत फायदे लम्बे समय तक लेकर आएगा. आर्थिक वृद्धि के संयोग बनेंगे एवं युवा पीडी की सोच को अपनाएंगे तो और भी ज्यादा उन्नति के अवसर खुल सकते हैं. सेहत भी ठीक ठाक रहेगी. परिवार में कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है. सप्ताह के अंत में हालांकि किसी बात को लेकर चिड़चिड़ापन रह सकता है.
शुभ दिन : 18,19,20,22,23

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- प्रेम सम्बंध में आपकी अपने पार्टनर से अंडरस्टैंडिंग बहुत अच्छी रहेगी एवं आप अपने पार्टनर के साथ सुकून भी महसूस करेंगे. आर्थिक उन्नति के अवसर खुलेटे जाएंगे जिस वजह से आपके लिए और भी पॉजिटिव स्थितियां बनेंगी. कार्य क्षेत्र में वैसे तो बहुत सदर अवसर ऊपरी तौर पर बन रहे हैं फिर भी किसी एक बात को लेकर अंदर ही अंदर चिन्ताएं खायी जा रहीं हैं. यात्रा द्वारा शुभ संकेत मिलेंगे एवं परिवार में भी सुकून एवं शांति महसूस करेंगे. सप्ताह अंत में की गयी यात्राएं आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगी.

शुभ दिन : 18,20,21,22,23

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- कार्य क्षेत्र में आप जितना उत्साह के साथ काम करेंगे उतनी ही तरक्की के अवसर भी खुलते जाएंगे. कोई युवा इस सम्बंध में आपकी मदद कर सकते हैं. आर्थिक समृद्धि के संयोग शुभ हैं. सेहत में भी अच्छे सुधार रहेंगे एवं इस सप्ताह आप अपनी सेहत को लेकर भी काफी जागरूक रहेंगे. यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम मिलेंगे. लव लाइफ़ में भी कोई महिला आपके लिए चिन्ता का कारण बन सकती है. सप्ताह के अंत में आप अपने कई अवरोधों को पार कर सुकून महसूस करेंगे.
शुभ दिन : 19,20,23,24.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- आर्थिक वृद्धि के संयोग बहुत शुभ हैं एवं इस तरफ से आपको बहुत सुकून भी मिलेगा. प्रेम सम्बंध के मसलों में काफी बिजी रहेंगे. यह सप्ताह आपके लिए काफी रोमांटिक रहेगा. कार्य क्षेत्र में जितना मेहनत करेंगे उतना ही तरक्की मिलेगी. परिवार में लड़ाई झगड़े की स्थितियां बड़ सकती हैं. यात्राओं में सफलता मिलेगी. सेहत को सुधारने में नए प्रयोग बहुत अच्छे फल देंगे. सप्ताह के अंत में बहुआयामी दृष्टिकोण आपके लिए सफलता लेकर आ सकता है.
शुभ दिन : 18,20,21,23

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- कार्य क्षेत्र में हिम्मत से एवं धैर्य के साथ कार्य करेंगे तो अवश्य सफलता आपके हाथ लगेगी. आर्थिक वृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे एवं परिवार में भी कभी कभी ऐसा लगेगा की सभी आप पर हावी होने को कोशिश कर रहे हैं तो कभी कभी आप अपनी सूझ बुझ से स्थितियों को अनुकूल कर पाएंगे. लव लाइफ में किसी प्रॉपर्टी को लेकर आपका आपके पार्टनर के साथ मतभेद हो सकता है. सेहत की तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है. इस सप्ताह यात्राओं को ना करें तो ही बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में कोई खुश खबरी मिल सकती है.
शुभ दिन : 19,20,22,24

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )-प्रेम सम्बंध में अनुकूलता रहेगी.लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. बच्चों से आपको खुशियां मिलती जाएंगी. आर्थिक मसलों में भी तरक्की के योग बन रहे हैं. आपके निवेश करने के तरीको में बहुत बदलाव आते जाएंगे. आपके काम को लेकर, आपकी नींद में भी खलल पड़ सकता है. सेहत की तरफ़ जागरूक होने की जरूरत है. यात्राओं में आपको बहुत सारे अवसर मिलेंगे जिस वजह से आपके लिए सफलता के द्वारा और भी अधिक खुलते जाएंगे. परिवार में किसी पुराने मित्र नाते रिश्तेदारों से भी मुलाकात सम्भव है.

शुभ दिन :18,20,21,23

कुंभ ( 22 जनवरी – 18फरवरी )- प्रेम सम्बंध सुकून एवं शांति लेकर आएंगे. आप घर की साज सज्जा में भी कुछ निवेश कर सकते हैं. किसी पिता समान व्यक्ति की मदद से आपको शुभ फल मिलेंगे. आर्थिक उन्नति के अवसर आपको कामयाबी की राह पर अग्रसर कर सकते हैं. सेहत में भी अत्यंत सुधार सम्भव है. यात्राओं द्वारा शुभ स्थितियां बनेंगी. परिवार में स्थितियां धीमे धीमे अनुकूल होती जाएंगी. सप्ताह के अंत में किसी अफवाह की वजह से स्ट्रेस में आ सकते हैं. कोई आपका अपना ही आपको धोखा दे सकता है.
शुभ दिन : 18,19,20,21,23

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )– कार्य क्षेत्र में उत्तीर्ण स्थितियां बनती जाएंगी. किसी ऐसे बुजुर्ग की सहायता मिलेगी जिनके साथ आप भावनात्मक तौर पर जुड़े हुए हैं. प्रॉपर्टी आदि से भी आर्थिक फायदे हो सकते हैं. साझेदारी में किए गए निवेश आपके लिए शुभ फहल लेकर आएंगे. सेहत की तरफ ध्यान दें क्योंकि आपको घबराहट काफी हो सकती है. लव लाइफ में भी अपनी बात पर टिके रहना आपके लिए शुभ फलदायक स्थितियां बनाएगा. परिवार में जश्न का माहौल हो सकता है. किसी विवाह समारोह में भी शामिल हो सकते हैं. सप्ताह के अंत में बाहरी कारणों की वजह से दिक्कतें हो सकती हैं.
शुभ दिन : 19,20,22,23.

Shani Amavasya 2018 : शनि अमावस्या पर जरूर करें ये काम, इन मंत्रों का करें उच्चारण

Gudi Padwa 2018: इस खास वजह से मनाया जाता है गुड़ी पड़वा, जानिए इसका महत्व

Navratri 2018: मां दुर्गा के नौ नवरात्रि में इन 9 कामों को करने से खुल जाएगी आपकी किस्मत

Aanchal Pandey

Recent Posts

शानदार डेब्यू के बाद Sam Konstas ने बुमराह के बारे ये क्या कह दिया, रह जाएंगे हैरान

Border Gavaskar Trophy: शानदार डेब्यू करते हुए सैम कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह की गेंद पर…

6 minutes ago

भाजप पार्षद ने पहनी भगवा टी-शर्ट, लिखा-अवैध वसूली न करें, अपने ही मेयर की खड़ी की खटिया

गुरुवार को जब दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो अशोक नगर से भाजपा पार्षद…

10 minutes ago

लालू यादव भाजपा पर भड़के, कहा टुच्चे लोगों की भावनाएं हुईं आहत, जानें पूरा मामला

पटना में 25 दिसंबर को भाजपा के कार्यक्रम में 'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम' गाने पर हंगामा…

31 minutes ago

फेमस RJ सिमरन सिंह की मौत, घर पर पंखे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

RJ सिमरन का शव उनके गुरुग्राम स्थित घर पर पंखे से लटका मिला है। पुलिस…

44 minutes ago

आम आदमी पार्टी ने दिखाया तेवर, कांग्रेस को किया किनारे, ममता बनर्जी ने चल दी चाल!

आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने साफ कर दिया है कि वह कांग्रेस को…

44 minutes ago

कांग्रेस ने केजरीवाल के खिलाफ बनाया बड़ा प्लान, संदीप दीक्षित बोले वो निकम्मे, पंजाब भी गया समझो!

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस, आप और भाजपा तीनों हमलावर है. कांग्रेस को लग…

1 hour ago