नई दिल्ली. टैरो कार्ड के माध्यम से चित्रों और रंगो के द्वारा हम भविष्य के बारे में जान सकते है कि आने वाला दिन कैसा होगा. आने वाला साप्ताह आपके लिए कितना खास होने वाला है. इस साप्ताह किन बातों का ध्यान रखना है. कौन सा रंग और नंबर आपके लिए शुभ हैं चलिए जानते है फेमस टैरो रीडर डॉ नंदिता पांडे से आने वाला (14 जनवरी से 20 जनवरी राशिफल) साप्ताह कैसा रहेगा आपके लिए.
टैरो कार्ड साप्ताहिक 14-20 जनवरी राशिफल 2018-
मेष राशिफल ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ):इस सप्ताह शान्ति एवं विवेक द्वारा स्तिथियों का आंकलन एवं उनके निवारण निकालने का है. आप अपनी सूझ बूझ के जरिये बहुत सारे अवरोधों से मुक्त होते जाएंगे. कार्य क्षेत्र में मेल जोल बढ़ाने के अवसर मिलेंगे एवं इन नए संबंधों द्वारा आपके लिए नए प्रोजेक्ट्स या फिर कार्य प्रशस्त होंगे. आर्थिक हानि के योग बन रहे है, लव लाइफ में लड़ाई झगडे की स्तिथियों से बचें अन्यथा कष्ट आप को ही होगा. अपने खान पान पर ध्यान देने की जरुरत है, पेट से सम्बंधित तकलीफ हो सकती है. सप्ताह के अंत में थोड़ा व्याकुल रहेंगे.
शुभ दिन : 15
वृषभ राशिफल( 22अप्रैल – 21 मई ):कार्य क्षेत्र में शुभ संयोग आपके लिए नए द्वार खोलेंगे. आपके कार्यों की तारीफें होंगी एवं आप कोई अच्छे प्रोजेक्ट को लेने के लिए तत्पर रहेंगे. समय अनुकूल है एवं प्रमोशन के चान्सेस भी बन रहे हैं. आर्थिक मसले साधारण फायदे देंगे. सेहत में बहुत अच्छे बदलाव संभव हैं, कोई डॉक्टर आपकी इस सम्बन्ध में अत्यधिक मदद कर सकते हैं. परिवार में मेल मिलाप का सिलसिला जारी रहेगा. आप अपने कई ऐसे रिश्तेदारों से मिल सकते हैं जिनसे मिले आपको अरसा हो चूका हो. इस सप्ताह यात्राओं को अवॉयड करें तो ही बेहतर होगा अन्यथा एंग्जायटी में रहेंगे. लव लाइफ में बाहरी हस्तक्षेप आपके लिए कष्टदायक स्तिथियां पैदा कर सकता है.
शुभ दिन : 15,17,18.
मिथुन राशिफल( 22 मई – 21 जून ):कार्य क्षेत्र में किसी प्रोजेक्ट को लेकर शुरुआत में थोड़ा सा इन्सेक्युर हो सकते हैं पर अगर आप हिम्मत कर उसपर अमल करेंगे तो यकीं मानिये सफलता आपको ही मिलेगी. परिवार में नयी शुरुआतों के योग बनेंगे जो की माहौल को खुशगवार रखेंगे. सेहत की तरफ ध्यान देने की आवश्यकता है, हो सकता है की कोई छोटी बीमारी आने वाले समय में कष्टदायक सतिहियों में ले आये, उसे समय रहते ही सुधार लेना आपके लिए शुभ होगा. आर्थिक मामले साधारण स्तिथियाँ दिखला रहे हैं, लव लाइफ में बेवजह की बहस बाजी से बचें अन्यथा आपको ही कष्ट होगा. सप्ताह के अंत में आप शांत एकांत माहौल में रहना पसंद करेंगे. इस समय योग एवं ध्यान आपके लिए अत्यंत शुभ परिणाम लेकर आएंगे.
शुभ दिन : 15,18,20
कर्क राशिफल ( 22 जून – 21 जुलाई ): लव लाइफ में नयी शुरुआत आपके जीवन को और भी मधुर बनाएगी. अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो इस सप्ताह आपको अपनी लव लाइफ को मधुर बनाने के बहुत सारे मौके मिल सकते हैं. परिवार में मधुरता रहेगी. आपको परिवार के साथ खुशियां मानाने के कई मौके भी इस सप्ताह मिलते जाएंगे. कार्य क्षेत्र में किसी पितृ तुल्य व्यक्ति की वजह से कुछ तकलीफ हो सकती है. आर्थिक व्यय के योग हैं, संभल कर रहें. इस सप्ताह यात्रा ना ही करें, सप्ताह के अंत में खुशखबरी मिल सकती है.
शुभ दिन : 14,17,18,20
सिंह राशिफल ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ): प्रेम सम्बन्ध खुशनुमा रहेंगे एवं कोई नयी शुरुआत आपके सम्बन्ध अच्छा करेंगी. कार्य क्षेत्र में बढ़ोतरी के योग हैं एवं किसी यात्रा के दौरान आपकी मुलाकात किसी ऐसे शख्स से हो सकती है जो आने वाले समय में आपके लिए अनुकूल स्तिथियां पैदा करे. आर्थिक उन्नति के योग अच्छे रहेंगे. परिवार में युवा वर्ग आपके लिए सुकून का कारण बन सकते हैं. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा बहुत सफलता एवं मधुर स्मृतियां बनेंगी. सेहत की तरफ हालांकि ध्यान देने की जरुरत है क्योंकि किसी बात को लेकर एंग्जायटी बनी रहेगी. सप्ताह के अंत में हो सकता है की कोई आपकी कसौटी में खरा ना उतरे.
शुभ दिन :14,15,16,18,9
कन्या राशिफल ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ):इस पुरे सप्ताह प्रेम में मधुरता रहेगी. जीवन साथी का सपोर्ट आपके जीवन में पूर्ण रूप से रहेगा. आर्थिक मसलों में सोच समझ कर किये गए निवेश अत्यधिक फायदा दे सकते हैं. कार्य क्षेत्र में आपको थोड़ा सा सोच समझ कर या फिर दोबारा पढ़ कर कोई भी मैसेज भेजना चाहिए अन्यथा मिसअंडरस्टैंडिंग हो सकती है. परिवार में जितना संयम से हालातों को संभालेंगे उतना ही सुकून आपको मिलेगा. इस सप्ताह आपकी सेहत भी अच्छी रहेगी. अगर आप इस सप्ताह यात्राओं को अवॉयड कर लें तो ही बेहतर होगा. सप्ताह के अंत में कोई खुश खबरी मिल सकती है.
शुभ दिन : 14, 16, 17, 18, 20
तुला राशिफल( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ): आर्थिक मसलों में इस सप्ताह आपके लिए शुभ संयोग बन रहे हैं. किसी पितृ तुल्य व्यक्ति की सहायता से आपके लिए धन वृद्धि के संयोग बन सकते हैं. सेहत में भी अच्छे वर्ष मिलते जाएंगे. परिवार में जश्न का माहौल रहेगा मित्रों एवं रिश्तेदारों के साथ सुन्दर समय व्यतीत करेंगे. इस सप्ताह अपनी यात्राओं में कुछ नयापन लेकर आएं तभी सफलता मिलेगी. लव लाइफ में टकराव की स्तिथियां बन सकती हैं. सप्ताह अंत में आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे.
शुभ दिन: 16,18,1 9,20
वृश्चिक राशिफल( 22 अक्टूबर – 21नवम्बर ): कार्य क्षेत्र में ज़बरदस्त उछाल इस सप्ताह आपको दिखाई पड़ेगा. आप अपने जूनियर्स के लिए भी थोड़ा सा प्रोटेक्टिव महसूस करेंगे. धन व्यय के योग बन रहे हैं, प्रेम सम्बन्ध रोमांटिक एवं शांतिपूर्ण रहेंगे. कोई इस मामले में आपकी मदद कर सकता है. सेहत में काफी सुधार इस सप्ताह आप महसूस करेंगे. यात्राओं में बहुत अच्छे परिणाम मिलेंगे एवं भावनात्मक तौर पर ये काफी सुकून भरी रहेंगी. बाहरी हस्तक्षेप, परिवार के साथ आपकी रिलेशनशिप को हानि पहुंचा सकता है. सप्ताह के अंत में सुखद अनुभव रहेंगे.
शुभ दिन : 14, 15, 17, 9
धनु राशिफल( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ): कार्य क्षेत्र में बहुत अच्छे परिणाम आपको इस सप्ताह मिलेंगे. आपके प्रोमोशंस के भी अच्छे योग हैं. लव लाइफ में हालांकि आपको यथार्थवादी बनना चाहिए. आर्थिक वृद्धि तभी होगी जब आप भविष्य को ध्यान में रख कर कोई भी निर्णय लेंगे. सेहत में अच्छे सुधार दिखाई पड़ेंगे. आप इस तरफ थोड़ा जागरूक रह सकते हैं. परिवार में किसी युवा व्यक्ति की तरफ से आपको सहयोग एवं अच्छी खबरें मिलेंगी. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा आपके लिए बहुत शुभ संयोग बनेंगे. सप्ताह के अंत में कुछ बदलाव नजर आ रहे हैं जो भविष्य में शुभ स्तिथियां पैदा कर सकते हैं.
शुभ दिन :15, 17, 18, 19, 20
मकर राशिफल(22 दिसम्बर – 21 जनवरी ): यात्राओं द्वारा आपके लिए शुभ स्तिथियां बनती जाएंगी एवं यात्राओं में अत्यधिक सफलताएं भी मिलेंगी. सप्ताह के अंत टाक आते आते आप अपने समस्त अवरोधों को फलांग लगाकर विजयी रथ पर सवार हो जाएंगे लेकिन पुरे सप्ताह आपको संयम एवं सूझ बूझ से काम लेना चाहिए. कार्य क्षेत्र में कोई आपको धोखा दे सकता है. व्यय भी अधिक रहेंगे. लव लाइफ में खुलकर बात करें
शुभ दिन : 19, 20
कुंभ राशिफल( 22 जनवरी – 18 फरवरी ): कार्य क्षेत्र में आपको आपके मित्र से मदद मिल सकती है. कलात्मक कार्यों द्वारा भी शुभ स्तिथियां बढ़ेंगी. आर्थिक वृद्धि के अच्छे संयोग बनेंगे एवं कोई पितृ तुल्य व्यक्ति इस सम्बन्ध में सकता है. सेहत में भी अच्छे सुधार संभव हैं. बच्चों के सानिध्य में रहने से आपकी सेहत में और भी अच्छे परिणाम मिलेंगे. लव लाइफ में बहुत सारे अवसर आपको इस सप्ताह मिलेंगे जिस वजह से लाइफ और भी रोमांटिक होती जायेगी. यात्राएं शुभ रहेंगी. सप्ताह के अंत में आप किसी अच्छी जगह शिफ्ट होने की बात सोच सकते हैं.
शुभ दिन : 14,15, 17, 19, 20
मीन राशिफल( 22 फरवरी – 21मार्च ): आर्थिक वृद्धि के अच्छे संयोग पुरे सप्ताह आपके लिए बनते जाएंगे. व्यक्ति की आपको मदद मिलेगी जिन्होंने अपने बल पर एक मुकाम हासिल किया है. सेहत में भी अनुकूल रहेंगी एवं पार्टनरशिप में की गयी हेल्थ एक्टिविटी आपके लिए अत्यंत शुभ होगी. इस सप्ताह यात्राओं को अवॉयड करें तो ही बेहतर होगा. लव लाइफ में चिंता बड़ सकती है. कार्य क्षेत्र में इस समय कोई भी इम्पोर्टेन्ट निर्णय नहीं लेना चाहिए.
शुभ दिन : 16, 17
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…