नई दिल्ली. टैरो कार्ड के नंबर और रंगो के द्वारा हम भविष्य के बारे में जान पाते हैं कि आने वाला दिन कैसा रहेगा. राशिफल के जरिए हमे संकेत मिल जाते हैं मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं. साप्ताहिक टैरो भविष्य फल- ( 1 अप्रैल – 7 अप्रैल 2018 )
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- कार्य क्षेत्र में आप जितना अपने प्राजेक्ट्स को लेकर पोस्सेसिव रहेंगे उतना ही नुकसान आपको हो सकता है. थोड़ी सी अपनी रेस्पॉन्सिबिलिटी अपने जून्यर्ज को भी दे दीजिए फिर देखिए उन्नति कैसे होती है. आर्थिक मसलों में संयम से काम लाइन अंत में शुभ फल अवश्य मिलेगा. परिवार में बच्चों से खुश खबरी मिल सकती है. यात्राओं द्वारा भी शुभ समाचार इस सप्ताह आपको मिल सकता है. प्रेम सम्बंध में सुकून एवं शांति महसूस होगी एवं लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. आपको कहीं से इस मामले में शुभ समाचार मिल सकता है. सेहत की तरफ ध्यान दें, अत्यधिक स्ट्रेस की वजह से या फिर बेवजह के लड़ाई झगड़ों की वजह से कष्ट सम्भव है.
शुभ दिन: 1,3,6,7
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- आपकी लाइफ में अपने परिवार के साथ सेलब्रेशन के योग बन रहे हैं. जीवन में सुकून एवं शांति रहेगी. हो सकता है की कोई विवाह आदि कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं. यात्राओं में आपको किसी महिला से मदद मिलेगी एवं वह आपके ट्रैवल प्लान को कारगर बनाने में सक्षम रहेंगी. लव लाइफ में आप अपने पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. कार्य क्षेत्र में किसी युवा की वजह से कुछ कष्ट हो सकता है व्यर्थ के अहं के टकराव में ना पड़ें, कष्ट आपको ही होगा. आर्थक उन्नति इस सप्ताह साधारण रहेगी. सेहत में बाहर घूमने फिरने से या फिर पार्क में ब्रिस्क वॉक करना आपके लिए शुभ होगा. सप्ताह के अंत में थोड़ा सा बंधन में रहेंगे.
शुभ दिन : 1,4,5,6
मिथुन (22 मई – 21 जून )- कार्य क्षेत्र में आपको इस सप्ताह बहुत सारे मौके मिलते रहेंगे एवं सप्ताह भर कुछ ना कुछ प्राजेक्ट्स में बढ़तरी भी महसूस करेंगे. यात्राओं द्वारा भी आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएंगे एवं हो सकता है किसी मनोरम स्थान की यात्रा का प्लान भी इस सप्ताह आप बनाएं. परिवार की किसी महिला को लेकर आप थोड़ा इस सप्ताह चिन्तित रह सकते हैं. इस सप्ताह आप जितना भविषयोन्मुखी रहेंगे उतना ही सुकून एवं शांति आपको प्राप्त होगी. आर्थिक व्यय अधिक रहेगा एवं हो सकता है किसी युवा पर इस सप्ताह अधिक खर्च हो. सप्ताह के अंत में कोई पॉजिटिव ख़बर आपको मिल सकती है.
शुभ दिन : 2,6,7
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- कार्य क्षेत्र में आपके लिए शुभ परिणाम आते जाएंगे. हो सकता है कोई दो प्रोजेक्ट आपको इस समय बहुत ज्यादा लुभावने लगें , लेकिन कैच ये रहेंगा की इसमें से आप किसी एक को लेकर ही आगे बड़ सकते हैं. अपने अभास से ही निर्णय लें, फायदे में रहेंगे. आर्थिक उन्नति के अवसर खुलते जाएंगे एवं वृद्धि भी होगी. सेहत में भी बहुत सुधार दिखाई पड़ रहा है. परिवार में जश्न का माहौल रहेगा एवं आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी आदि के मूड में रहेंगे. यात्राओं में भी सुखद अनुभव इस सप्ताह आपके लिए आता हुआ दिखाई पड़ रहा है. लव लाइफ में धैर्य के साथ किसी भी निर्णय को ले एवं थोड़ा सा डिप्लमैटिक्ली स्थितियों को नियंत्रण में ले.
शुभ दिन : 2,3,5,6
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- कार्य क्षेत्र में जितना बैलेन्स बना कर चलेंगे उतना ही तरक्की भी आपको मिलती जाएगी. आर्थिक उन्नति के अवसर खूब मिलेंगे एवं इस मामले में आप थोड़ा सा रिलैक्स भी रहेंगे. परिवार में कोई ऐसे व्यक्ति जिन्होंने मेहनत कर एक मुकाम हासिल किया हो वह आपकी आगे बढ़ कर मदद कर सकते हैं. यात्राओं में भी सुखद अनुभव रहेगा. हो सकता है की इस सप्ताह आपको कोई विवाह आदि कार्यक्रम में शामिल होने के लिए यात्रा करनी पड़े. सेहत में उतार चढ़ाव रहेंगे फिर भी अंत में सेहत ठीक ठाक ही रहेगी. सप्ताह के अंत में आप कागी बिजी रहेंगे. लव लाइफ में कष्ट सम्भव है.
शुभ दिन : 2,3,6,7
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- इस सप्ताह आपको थोड़ा सा संयम बरतकर किसी भी निर्णय पर आना चाहिए. कार्य क्षेत्र में हो सकता है की किसी प्रोजेक्ट को लेकर आपको हल्की नाराजगी रहे लेकिन अगर आप अपनी मन की बात जाहिर कर देंगे तो हो सकता है की समस्या का समाधान भी हो जाए. इस सप्ताह व्यय भी अधिक रहेगा एवं परिवार का कोई सदस्य आपकी चिन्ताओं का कारण भी बन सकता है. सेहत में धीमे धीमे सुधार सम्भव है. सप्ताह के अंत में भी कुछ घबराहट रहेगी.
शुभ दिन : 1,4
तुला (22 सितम्बर – 21अक्टूबर )- आर्थिक स्थितिया बहुत ठोस रहेंगी एवं आपके लिए अच्छे रिजल्ट भी लाएंगी. प्रॉपर्टी आदि द्वारा भी आपको शुभ फल मिल सकता है. साजहदारी में किए गए निवेश भी शुभ रहेंगे. परिवार से आपको मदद मिलेगी एवं उनके सानिध्य में सुकून भरा समय भी व्यतीत करने की सोचेंगे. सेहत में भी बहुत सुधार सम्भव है एवं तंदूरस्ती बरकरार रहेगी. लव लाइफ में ऊपरी तौर पर सब ठीक रहेगा फिर भी एक खलिश सी रहेगी. कार्य क्षेत्र में कोई प्रोजेक्ट आपको इस सप्ताह परेशानी में डाल सकता है. सप्ताह के अंत में किसी महिला को लकीर चिन्ताएं बढ़ सकती हैं.
शुभ दिन : 3,4,5,6
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- कार्य क्षेत्र में अत्यंत शुभ परिस्थितियां बनती जाएंगी. आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे जो उन्नति के रास्ते पर आपको अग्रसर करेंगे. महिलाओं द्वारा आपके लिए बहुत शुभ बदलाव आ सकते हैं जो आपके आर्थिक मसलों में भी अच्छे रिजल्ट लेकर आ सकते हैं. परिवार में हुई एक नयी शुरुआत आपके लिए शुभ एवं सुकून लाएगी. यात्राओं में कुछ नए प्रयोग करेंगे तो उनके द्वारा आपको खुश खबरी मिल सकती है. सेहत की तरफ थोड़ा सा ध्यान दें अन्यथा कष्ट होगा. लव लाइफ़ में इस सप्ताह घबराहट बनी रहेगी.
शुभ दिन: 2,3,5,6
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- कार्य क्षेत्र में आपके लिए शुभ समाचार सप्ताह की शुरुआत से ही आता जाएगा. आपके जूनियर आपके प्राजेक्टस में आपको पूर्ण सहयोग देंगे. इस सप्ताह कोई भी नया निवेश अवश्य शुरू करें क्योंकि वह आने वाले समय में आपको बहुत अच्छे फल देगा. आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे. सेहत में भी सुधार सम्भव है. लव लाइफ सुकून भारी रहेगी. परिवार में किसी माता समान महिला के सपोर्ट से आका जीवन सार्थक होता जाएगा. यात्राओं द्वारा साधारण अनुभव रहेंगे. सप्ताह के अंत में पार्टी मूड में जाते दिखाई पड़ रहे हैं. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
शुभ दिन : 1,3,4,5,7
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )- नए निवेश आपके लिए शुभ परिणाम आने वाले समय में लेकर आते जाएंगे. जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे. कार्य क्षेत्र में थोड़ा सा प्रोजेक्ट में अपनी कुछ जिम्मेदारी अपने जूनियर में डाल दे तो ज्यादा सफलता मिलेगी. किसी ऐसे स्थान में यात्राओं के प्लान बन सकते हैं जहां आप काफी समय से जाना चाहते हैं लेकिन जा नहीं पाए हों. लव लाइफ में कुछ खरीदारी कर सकते हैं. सेहत साधारण सफलता दिखा रही है. सप्ताह के अंत में किसी लाभकारी होगा.
शुभ दिन : 1,3,6,7
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- आपके परिवार से आपको बहुत सपोर्ट पूरे सप्ताह रहेगा. जीवन में उन्नति के अवसर भी इसी वजह से खुलते जाएंगे. सेहत को सुधारने के भी बहुत अवसर आपको मिल सकते हैं. परिवार में भी खुशियां दस्तक देती रहेंगी. यात्राओं में आप खरीदारी के मूड में रहेंगे. कोई माता समान महिला हैं, उनके बारे में चिन्ताएं अधिक होने से लव लाइफ में कष्ट सम्भव है. कार्य क्षेत्र में भी इस सप्ताह साधारण सफलता मिलेगी. इस सप्ताह महिलाओं पर व्यय भी अधिक रहेगा. सप्ताह के अंत में भावनात्मक तौर पर काफी घबराहट बन सकती है.
शुभ दिन : 4,5,6
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- कार्य क्षेत्र में आपके लिए बहुत सारे अवसर बन सकते हैं लेकिन एकाग्रचित्त होकर किसी भी निर्णय पर आएंगे तो ज्यादा फायदे रहेंगे. आर्थिक वृद्धि के भी संयोग बन रहे हैं. आपके निवेश करने की स्टाइल में भी बहुत परिवर्तन आ सकता है. सेहत में ठीक ठाक सुधार रहेगा. प्रेम सम्बंध में सुकून एवं शांति बनी रहेगी. यात्राओं में उतार चढ़ाव पूरे सप्ताह रह सकते हैं. लेकिन अंत में फायदा होगा. परिवार के साथ यात्राओं को हालांकि आपको इग्नोर करना चाहिए. घर में ध्यान रखें, चोरी भी हो सकती है. सप्ताह के अंत में शांत एकांत समय व्यतीत करना चाहेंगे. किसी धर्म गुरु के सानिध्य में धार्मिक कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.
शुभ दिन : 1,2,3,7
Tarot Card Horoscope Hanuman Jayanti 31 March 2018 : कर्क राशि के जातक हनुमान जी को जरूर चढ़ाएं चोला
Tarot Card Horoscope 31 March 2018: सिंह राशि वाले रहें सावधान मिल सकता है बुरा समाचार
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…