Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल, 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2018: कुंभ राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह रहेगा शुभ, होगा सेहत में सुधार

टैरो राशिफल, 15 अप्रैल से 21 अप्रैल 2018: कुंभ राशि के जातकों के लिए ये सप्ताह रहेगा शुभ, होगा सेहत में सुधार

Tarot Card Weekly Horoscope 15 to 21 April 2018 : फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं इस सप्ताह ( 15 अप्रैल - 21 अप्रैल 2018) का राशिफल. इस राशिफल को पढ़कर आप जान सकेंगे कि आपका आने वाला वीक कैसे रहेगा और कौन सा नंबर आपके लिए शुभ.

Advertisement
Tarot Card Weekly Horoscope
  • April 13, 2018 9:52 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो कार्ड के नंबर और रंगो के द्वारा हम भविष्य के बारे में जान पाते हैं कि आने वाला दिन कैसा रहेगा. राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाले परिवर्तनों के संकेत को जाना जाता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं. साप्ताहिक टैरो भविष्य फल- ( 15 अप्रैल – 21 अप्रैल 2018 )

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )  – कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी. आर्थिक मामलों में किसी भी प्रकार की अति नाकरें तभी सफलता भी मिलेगी. परिवार के साथ शांत एवं सुकून भरा समय व्यतीत करना पसंद करेंगे. हो सकता है किसी धार्मिक कार्य में भी उनके साथ शामिल हों. सेहत की तरफ ध्यान देंगे एवं इस मामले में कई नए लोगों से मुलाकात भी होगी. सप्ताह के अंत में शुभ संदेश आएंगे. लव लाइफ पोसिटिव रहेगी.
शुभ दिन :    16,17,19,21.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : आर्थिक उन्नति के शुभ संयोग बनेंगे. आप अपने निवेश को लेकर सचेत भी रहेंगे. कार्य क्षेत्र में साधारण स्थितियां बनी रहेंगी. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ परिणाम मिलेगा. परिवार से सम्बंधित किसी बात को लेकर एक बेचैनी रहेगी. संतान सम्बंधित कष्ट भी सम्भव है. इस सप्ताह हालात आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं. ध्यान एवं योग द्वारा अपने अंदर पोसिटिव ऊर्जा संचालित करते रहें तो ठीक रहेगा.
शुभ दिन : 17,20.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : कार्य क्षेत्र में अपने प्राजेक्टस पर आपका पूर्ण कंट्रोल रहेगा एवं मुश्किल स्थितियों को भी आसानी से पार करने की क्षमता दिखाएंगे. आर्थिक उन्नति शुभ रहेगी. लव लाइफ में भी सुकून रहेगा. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा सुखद अनुभव रहेगा. पारिवारिक मामले भी आपके लिए ख़ुशियां लेकर आएंगे. सेहत की तरफ ध्यान देने की जरूरत है, लापरवाही की वजह से भी सेहत में दिक्कतें आ सकती हैं. सप्ताह के अंत में किसी बुजुर्ग को लेकर ऐंजाइयटी रह सकती है.
शुभ दिन :   15,16,19,20.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : इस सप्ताह किसी पितृतुल्य व्यक्ति के आशीर्वाद एवं उनकी सलाह द्वारा आपके कई काम बनते जाएंगे. नयी जगह यात्राओं के संयोग बनेंगे एवं उन्मे सफलता भी मिलेगी. कार्य क्षेत्र में साधारण सुधार सम्भव हैं. इस सप्ताह की गयी यात्राओं द्वारा शुभ फल मिलेगा. आर्थिक बंधन महसूस कर सकते हैं. लव लाइफ में भी एक बेचैनी रहेगी. सप्ताह के अंत में महिला वर्ग के सपोर्ट से आप अपने बहुत सारे अवरोधों को पार कर पाएंगे.
शुभ दिन :  9,11,13

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – इस सप्ताह आप अपने प्रॉजेक्टस में कुछ नया पान लेकर आने की सोचेंगे एवं उस पर अमल भी करेंगे. आर्थिक उन्नति के शुभ संयोग बन रहे हैं. इस मामले में आपको पूरे सप्ताह बहुत सारे ऑप्शंज मिलते रहेंगे. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. सेहत में बहुत सुधार सम्भव है. परिवार का युवा वर्ग आपके साथ खड़ा रहेगा एवं आपको पूर्ण सपोर्ट देगा. इस सप्ताह यात्राओं में किसी महिला को लेकर चिन्ताएं अधिक बढ़ सकती हैं, इन्हें एवॉइड करे तो ही बेहतर है. सप्ताह अंत में कुछ रिस्क लेकर निर्णय लेंगे तो ज़्यादा सुकून रहेगा.
शुभ दिन :   15,16,18,19 .

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : कार्य क्षेत्र में आप जितना जोश के साथ काम करेंगे उतनी ही सफलता भी आपको मिलती जाएगी. आर्थिक उन्नति के अवसर खुलेंगे. अपनी अंदरूनी आवाज पर अमल कर निवेश सम्बंधित निर्णय लें, ज़्यादा सफलता प्राप्त होगी. प्रेम सम्बंध में भी एक नयी शुरुआत आपके जीवन को और रोमांटिक बनाएगी. सेहत में तकलीफ हो सकती है, थोड़ा सा डिप्रेशन में भी रह सकते हैं. परिवार में खुशियां दस्तक से रही हैं. यात्राओं को एवॉईड करना ही ठीक रहेगा.
शुभ दिन :  15,16,17,19 .

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – कार्य क्षेत्र में एक नयी शुरुआत आपके लिए बहुत पोसिटिव बदलाव लेकर आएगी. क्रीएटिव प्रॉजेक्टस भी बहुत सफलता दिलवाएंगे । आर्थिक स्थितियां धीमे धीमे सुधरेंगी. सेहत में भी आप कोई नयी ऐक्टिविटी शुरू आर सकते हैं. हो सकता है की किसी को मिलने इस सप्ताह आपको अस्पताल जाना पड़े. यात्राओं को बिलकुल एवॉईड करें अन्यथा बेवजह अशांति महसूस करते रहेंगे. लव लाइफ में पोसिटव खबर मिल सकती है.
शुभ दिन :   15,16,18.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे एवं आप अपने साथी एवं परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. हालांकि, इस सप्ताह थोड़ा सा संयम एवं धैर्य के साथ काम करने की जरूरत है. कार्य क्षेत्र में कोई भी लिखा पड़ी का काम ध्यान पूर्वक पड़ कर ही अमल करने की जरूरत है. आर्थिक व्यय अधिक रहेगा. सेहत में भी अचानक से कोई परेशानी बढ़ सकती है. यात्राओं को एवॉएड करें तो ही ठीक रहेगा. पारिवार में किसी बात को लेकर चिन्ताएं भी बढ़ सकती हैं.
शुभ दिन :  15.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – कार्य क्षेत्र में इस सप्ताह आपके लिए ऑप्शंज बहुत रहेंगे एवं इसी वजह से कुछ पोसिटिव भी होता जाएगा. आर्थिक उन्नति के भी अवसर बनेंगे एवं किसी ऐसे युवा की सलाह जो फटाफट डिसिजन लेता हो, आपके लिए कारगर सिद्ध हो सकती है. परिवार में किसी बात को लेकर ऐंजाइयटी बड़ी रहेगी. इस सप्ताह यात्राओं को अवॉइड करें, कष्ट सम्भव है. हालांकि अपने जीवन साथी के साथ कोई आउटिग आपके लिए सुकून लाएगी. सप्ताह के अंत में किसी ऐसे बुज़ुर्ग का साथ मिल सकता है जिनकी थोड़ी सी रौबिलि सी शख़्शियत होगी.
शुभ दिन :  15,16,17,21.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी. काल चक्र का पहिया अब आपके सपोर्ट में आगे बढ़ रहा है. आर्थिक उन्नति भी होगी, इस मामले में की गयी यात्राएं आपके लिए शुभ रहेगी. मेडिटेशन एवं एकांत में शांति पूर्ण समय व्यतीत करना आपके लिए शुभ होगा. परिवार में सुख एवं समृद्धि बनी रहेगी एवं आपकी राय एवं सलाह को सराहा भी जाएगा. यात्राओं में धोखा हो सकता है, इन्हें अवॉइड करें. सप्ताह के अंत में किसी महिला को लेकर चिन्ताएं अधिक बढ़ सकती हैं.
शुभ दिन : 16,17,18,19.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – कार्य क्षेत्र में सुख एवं समृद्धि बनी रहेगी. आपके फील्ड में कोई एक्स्पर्ट आपकी मदद करेंगे एवं आपको सही सलाह भी देंगे. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. परिवार में भी ख़ुशियां दस्तक दे रही हैं एवं आपको उसे और भी सुंदर बनाने के कई मौके मिलेंगे. सेहत में अचानक से सुधार दिखाई देगा. आर्थिक व्यय अधिक हो सकता है. यात्राओं के वक्त किसी मातृतुल्य महिला को लेकर चिन्ताएं बढ़ेंगी. सप्ताह के अंत में भी किसी बुज़ुर्ग को लेकर चिन्ताग्रस्त हो सकते हैं.
शुभ दिन :   15,16,19.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – परिवार में खुशियां दस्तक देगी. आप अपने घर में कुछ सजावट आदि करने की सोचेंगे. यात्राओं द्वारा भी आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे. कार्य क्षेत्र में अधिक अहमियत करने की जरूरत है तभी सफलता भी मिलेगी. आर्थिक व्यय अधिक हो सकता है एवं इस मामले में आप थोड़ा सा ऐंजाइयटी भी महसूस कर सकते हैं. लव लाइफ में थोड़ी सी थकान भी महसू करेंगे एवं लापरवाह है की वजह से दिक्कतें भी आएंगी. इस सप्ताह पेट से सम्बंधित कष्ट सम्भव है. सप्ताह के अंत में कोई सकरात्मक खबर आपको मिल सकती है.
शुभ दिन : 19,20,21.

Mesh Sankranti 2018: कब है मेष संक्रांति 2018, जानें महत्व और पुण्य काल का शुभ मुहूर्त

भृगुवारा प्रदोष 2018: जानिए पूजा विधि, शुभ मुहूर्त, कथा और महत्व

Tags

Advertisement