नई दिल्ली. पवन पुत्र हनुमान का जन्म चैत्र माह की पूर्णिमा के दिन हुआ था इसलिए इस दिन श्री हनुमान जयंती मनाते हैं. इस वर्ष हनुमान जयंती 31 मार्च को पड़ रही हैं. हनुमान जयंती के पावन मौके पर आपकी राशि पर कई बदलाव देखे जा रहे है. चलिए जानते है हनुमान जयंती पर आपका आज दिन कैसा होगा.
मेष ( 22 मार्च – 21अप्रैल )- आज हनुमान जयंती है , आपके स्वामी गृह मंगल को पूजनीय हनुमान जी की शरण में जाने से समस्त कार्यों की पूर्ति होगी एवं समस्याओं का समाधान भी होगा. कोई शुभ समाचार भी आज आपको मिल सकता है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- दिन की शुरुआत में थोड़ा सा विरोधाभास में रहेंगे की कोई भी निर्णय लेने में दस बार सोचेंगे. हनुमान जी का स्मरण कर उनके विराट रूप को नमन कर कार्य शुरू करें , आपको सफलता अवश्य मिलेगी.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- आज आपकी बात में दम रहेगा एवं लोग आपके निर्णय पर भरोसा भी करेंगे. दिन शुभ है एवं आप अपने लोगों के बारे में प्रोटेक्टिव भी रहेंगे. हनुमान जी का स्मरण कर किसी भी प्रॉपर्टी में या फिर कोई भी नया निवेश करें ,आपके लिए शुभ होगा.
कर्क 22 जून – 21 जुलाई )- कहीं से कोई शुभ समाचार आज आपको मिल सकता है. प्रारब्ध में सींचे गए संचित कर्मों का शुभ फल प्राप्त करने के लिए हनुमान जी को आज चोला अवश्य चढ़ाए.
सिंह (22 जुलाई – 21 अगस्त )– आज आप एकदम से शॉपिग के मूड में आ सकते हैं एवं इस वजह से व्यय भी अधिक हो सकता है. श्री राम परिवार के साथ हनुमान जी का पूजन करें आपके लिए बहुत शुभ होगा.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- दिन शुभ है एवं यश सम्मान की स्थितियां भी बन सकती है , फिर भी ऐसा लगेगा की मुट्ठी में से रेत की तरह चीजें आपके हाथ से बाहर निकलती जा रही हैं. उन्हें कंट्रोल में लाने के लिए आपको विशेकर हनुमान जी का पूजन अवश्य करना चाहिए. उनके नारंगी सिन्दूर एवं चमेली के तेल से मिला हुए लेप अवश्य लगाएं.
तुला ( 22 सितम्बर – 21अक्टूबर )- आपके लिए उन्नति के द्वार खुलेंगे एवं कहीं से शुभ समाचार भी मिल सकता है. मंगल गृह आपके लिए मारक बन जाता है इसीलिए आपको हनुमान जी के बजरंग बाण का पाठ अवश्य संध्या पश्चात करना चाहिए. शुभ परिणाम मिलेंगे.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- आज का दिन वृद्धि का दिन है. जमीन जायजाद से सम्बंधित पोसिटिव खबर मिल सकती है. आपके स्वामी हनुमान जी हैं आपको उनका विशेष पूजन करना चाहिए. वर्ष भर उन्नति होगी.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- आपके लिए जिंदगी में मन माफिक बदलाव आने की सम्भावनाएं अधिक हैं. यश एवं सम्मान की स्थितियां बनेंगी. जीवन में उन्नति सम्भव है. हनुमान जी को पांव से सर की तरफ पांच बार सिन्दूर एवं मीठे तेल के पेस्ट का लेप लगाएं.आपके लिए बहुत शुभ परिणाम आएंगे.
मकर ( 22 दिसम्बर -21 जनवरी )- आप आज किसी ना किसी बात को लेकर थोड़ा सा संजीदा रहेंगे. आपकी साड़ेसाती अभी शुरू ही हुई है एवं आज अगर आप हनुमान जी को चोला, मीठा , काले चने अर्पित करें वर्ष भर आने वाली समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है.
कुंभ (22 जनवरी – 18 फरवरी )- कोई नयी शुरुआत आपके जीवन में पोसिटिव बदलाव लेकर आ सकती है. मन में फिर भी व्याकुलता रहेगी. प्रदोष काल में हनुमान जी के सुंदर कांड का पाठ आपके लिए अत्यंत शुभ होगा.
मीन (19 फरवरी – 21 मार्च )- आज कोई ना कोई सेलब्रेशन के मूड में आप रह सकते हैं. जीवन साथी के साथ मधुर सम्बंध रहेंगे. हनुमान जी को केले एवं बूंदी अवश्य चढ़एं , गरीबों में बाटें एवं खुद भी सेवन करें , आपके लिए अत्यंत शुभ होगा.
Chaitra Purnima 2018: जानें चैत्र पूर्णिमा की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त
मंगलवार को इन तरीकों से करेंगे भगवान हनुमान की पूजा तो दूर होंगे आर्थिक संकट
योग गुरु बाबा रामदेव ने कवि कुमार विश्वास के बयान पर तीखा पलटवार किया है.…
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…