Tarot Card Horoscope 9 March 2018 : भविष्यफल के जरिए 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में संकेत मिलते हैं. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 9 मार्च 2018, वीरवार का राशिफल.
नई दिल्ली. हमारे जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानने के लिए राशिफल का सहारा लिया जाता है. राशिफल के द्वारा हमें ऐसे संकेत मिल जाते हैं जिनसें हम भविष्य में होने वाली चूक से बच सकते हैं. मशहूर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 9मार्च 2018, गुरुवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – भावनात्मक तौर पर आप ऐंजाइयटी महसूस कर सकते हैं. आज के दिन वाणी पर संयम बना कर चलें अन्यथा आपको ही कष्ट होता जाएगा. बड़े बुजुर्गों के आशीर्वाद की वजह से कष्ट बेहतर होते जाएंगे.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – नयी शुरुआत में देरी रहेगी एवं कार्यों को पूर्ण होने में कष्ट हो सकता हैं. आपको ऐसा लगेगा की लोग आपको इग्नोर कर रहे हैं. कोर्ट कचहरी के मसले भी हो सकते है
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – किसी भी कार्य को पूर्ण करने के लिए आज एक नया जोश आपके अंदर जागृत रहेगा. जीवन में सुखद अनुभव रहेंगे. कहीं से कोई गिफ्ट भी मिल सकता है.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – अपनी बातचीत के द्वारा आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएगे. जीवन में तरक्की के संयोग बन रहे हैं.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – आप में से कुछ एक के लिए विवाह के योग भी बन रहे हैं. ऐसा भी हो सकता है की आप किसी एक्स्पर्ट से सलाह मशवरा लेकर कोई कार्य शुरू करें. आज किसी समारोह में भी शामिल हो सकते हैं.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – वैसे तो दिन ठीक ठाक रहेगा लेकिन फिर भी थोड़ा बंधन महसूस करेंगे. थोड़ा सा रिस्क लेने से आपके कई अवरोधों से आपको मुक्ति मिलेगी.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – धन संचित करने के बारे में सोच सकते हैं. इमोशनल लेवल पर आज आप थोड़ा कष्ट में रहेंगे. साझेदारी के कार्यों में कष्ट सम्भव है.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – आज का दिन युवा सोच को आगे बड़ा कर उन पर अमल करने का दिन है. जीवन में तरक्की के रास्ते खुलेंगे. नए जोश के साथ चीजें पूरी भी होती जाएंगी.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – बच्चों से सम्बंधित कोई खुश खबरी आपको मिल सकती है. लेकिन व्यय अधिक रहेगा, इस पर ध्यान दें
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) -आज थोड़ा सा संयम बना कर चलेंगे तो ज्यादा फायदा होगा. सुख एवं समृद्धि के शुभ संयोग बनेंगे. प्रॉपर्टी से भी फायदा हो सकता है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) –शुभ संयोग बनते जाएंगे. जीवन में खुश खबरी मिल सकती है. संतान सम्बंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – मेहनत कर स्थितियों को अनुकूल करना, जीवन के इस मंत्र को आज आप आराम से अमल कर पाएंगे. दान पुण्य करने से भाग्य में उन्नति भी सम्भव है.
केरल: काली माता के अभिषेक के लिए मंदिर के बाहर नोटिस लगाकर मांगा गया रक्त दान
Navratri 2018: 18 मार्च से चैत्र नवरात्रि, जानें घटस्थापना मुहूर्त और महत्व
Vastu Shastra: कारोबार में चाहते हैं अपार लाभ तो असरदार होंगी ये वास्तु टिप्स!