Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 8 March 2018 : कन्या राशि वालों को मिल सकता है धोखा, अफवाह से बढ़ सकती है परेशानी

Tarot Card Horoscope 8 March 2018 : कन्या राशि वालों को मिल सकता है धोखा, अफवाह से बढ़ सकती है परेशानी

Tarot Card Horoscope 8 March 2018 : भविष्यफल के जरिए 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में संकेत मिलते हैं. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 8 मार्च 2018, वीरवार का राशिफल.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 8 March 2018
  • March 8, 2018 6:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हमारे जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानने के लिए राशिफल का सहारा लिया जाता है. राशिफल के द्वारा हमें ऐसे संकेत मिल जाते हैं जिनसें हम भविष्य में होने वाली चूक से बच सकते हैं. मशहूर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 8 मार्च 2018, गुरुवार.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – दिन की शुरुआत हालांकि धीमे धीमे होगी लेकिन फिर भी ग्रोथ अच्छी रहेगी. आपको थोड़ा बहुत रिस्क भी लेना चाहिए तभी आने वाले समय में उन्नति अच्छी होगी. रहस्य एवं रिसर्च आदि विषयों में आज आपका रुझान रहेगा.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – आज का दिन उन्नति का दिन है. आपके लिए विशेषकर बहुत सारे अवसर खुलते जाएंगे. जीवन साथी के साथ मधुर समय व्यतीत करेंगे. बिजनेस में शुभ परिणाम मिलेंगे.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – सेहत में अत्यधिक सुधार सम्भव है. आप अपने विरोधियों पर भी जीत हासिल का साकेत हैं. व्यर्थ की यात्राएं ना करें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. आपकी लापरवाही आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – नयी शुरुआतें आपके लिए शुभ संयोग बनाएंगी. जीवन में तरक़्क़ी के अवसर भी खुलते जाएंगे. समय रोमांटिक रहेगा. हालांकि किसी बात को लेकर भावनात्मक तौर पर ऐंज़ाइयटी में रह सकते हैं.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – समय अनुकूल रहेगा एवं जीवन में तरक्की के अवसर भी खुलते जाएंगे. एक नए जोश के साथ अपने प्रोजेक्टस को आगे बढ़ाने की सोचेंगे. आज घर परिवार की तरफ खास ध्यान दें की ज़रूरत है. किसी से मन मुटाव की भी सम्भावना बन रही है.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – आज कुछ खास लोड आपकी मदद के लिए आगे बढ़ेंगे. आप अपनी मेहनत के बल पर बहुत कुछ हासिल कर सकते हैं, अपने आस पास के माहौल की तरफ ध्यान देने की जरूरत है. कोई आपको धोखा भी दे सकता है. किसी अफवाह से भी आप परेशान रह सकते हैं.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – जीवन में उतार चढ़ाव की स्थितियां बनती रहेंगी लेकिन अंत में सफलता आपको ही मिलेगी. जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे. आप अपनी वाणी द्वारा लोगों को मोहित करने में सक्षम होंगे. फिर भी लिखा पड़ी का कोई भी कार्य हो उसे ध्यानपूर्वक करने की जरूरत है क्योंकि हल्की सी भी गलती आने वाले समय में आप पर भारी पड़ सकती है.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे लेकिन अगर आपको कोई बहुत समय से कुछ प्रॉमिस कर रहा है तो वह नहीं पूरा होने वाला जब तक आप उस तरफ लगातार ध्यान ना दें. जितनी जल्दी डिसिजन लेंगे उतना ही आपको फायदा होगा.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आज कोई नया कार्य शुरू करने की सोच सकते हैं. जीवन में किसी नयी जगह में शिफ्ट होने की भी सोच सकते हैं. अनजान लोगों से सावधान रहने की ज़रूरत है.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – समय एवं परिस्थितियां आप पर हावी होने की कोशिश कर सकती है. लेकिन आप अपनी अंदरूनी सूझ बुझ से इस समस्याओं से बाहर निकल पाएंगे. प्रॉपर्टी में फायदे होंगे.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आपको आज अचानक से कहीं से गिफ्ट मिल सकता है फिर वह भले ही छोटा सा ही क्यों ना हो. बदलाव की स्तिथियां बन रही हैं एवं आपकी बॉसेज से आज अच्छी पटेगी. संतान पक्ष को लेकर चिन्ता में रहेंगे.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – किसी ऐसे व्यक्ति से परेशानी बढ़ेगी जो बातचीत करने में माहिर हों या फिर उनकी आर्थिक मामलों में पकड़ अच्छी हो. छोटी यात्राओं द्वारा भी कष्ट सम्भव है. एवॉइड करें तो ही बेहतर होगा.

केरल: काली माता के अभिषेक के लिए मंदिर के बाहर नोटिस लगाकर मांगा गया रक्त दान

Navratri 2018: 18 मार्च से चैत्र नवरात्रि, जानें घटस्थापना मुहूर्त और महत्व

Vastu Shastra: कारोबार में चाहते हैं अपार लाभ तो असरदार होंगी ये वास्तु टिप्स!

Tags

Advertisement