Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल, 6 फरवरी 2018: मीन राशि वाले निवेश करने से बचें, मिथुन राशि वालों की लव लाइफ में होंगे उतार-चढ़ाव

टैरो राशिफल, 6 फरवरी 2018: मीन राशि वाले निवेश करने से बचें, मिथुन राशि वालों की लव लाइफ में होंगे उतार-चढ़ाव

टैरो भविष्यफल, 6 फरवरी 2018 : टैरो कार्ड के जरिए 12 राशियों का भविष्यफल कैसा रहेगा इस बारे में पता चलेगा. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं टैरो कार्ड के जरिए, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, मकर, वृश्चिक, कन्या, तुला, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के जीवन में होने वाले परिवर्तन के बारे में.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 6 february 2018
  • February 6, 2018 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. जीवन में उतार-चढ़ाव होता है. टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा भविष्य के बारे में बताया जाता है. इससे हमे ज्ञात हो जाता है कि आने वाला समय कैसा होगा और भविष्य में क्या सावधानी बरतनी चाहिए. फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कैसा रहेगा 6 फरवरी 2018 का आपका दिन.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : आज आपका इंटरेस्ट शॉपिंग करने में काफी रहेगा. घर की साज सज्जा के लिए भी खर्च करने के इच्छुक रहेंगे. कुछ रेस्पॉन्सिबिलिटी भी मिलेंगी जिन्हे निर्वाह करने के लिए आप काफी प्रयासरत रहेंगे.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : आज का दिन रोमांटिक रहेगा. जीवन साथी के साथ अच्छा वक़्त बिताएंगे. समय अनुकूल है एवं शत्रु पक्ष पर भी विजय प्राप्त करने के शुभ संयोग बनेंगे. विवाह आदि के भी शुभ संयोग आपमे से कुछ एक के लिए बन रहे हैं.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : लव लाइफ में खट्टा मीठा अनुभव रहेगा. जीवन में मेहनत के द्वारा शुभ परिस्तिथियां बनती जाएंगी. आर्थिक मामलों में उन्नति के अवसर मिल सकते हैं लेकिन कोई भी निवेश सोच समझ कर करें तो ही बेहतर होगा.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : दिन के पूर्वार्ध में भावनात्मक तौर भी आपके लिए कुछ सुकून भरा समय बना रहेगा, उत्तरार्ध में हालांकि किसी कारणवश ,थोड़ा सा बेचैनी महसूस करेंगे. ननिहाल के साथ संबंधों में कुछ छोटा मोटा तनाव बढ़ सकता है.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : आर्थिक समृद्धि के शुभ संयोग आज आपके लिए बनते जाएंगे. किसी एक्सपर्ट की राय द्वारा और भी अच्छे परिणाम जीवन में मिलेंगे. साझेदारी के कार्य आपके लिए शुभ संयोग बनाएंगे.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : कलीग के साथ ताल मेल बैठा कर काम करेंगे तो सफल रहेंगे अन्यथा बेवजह परेशानियों का सामना करना पड सकता है. व्यर्थ के खर्चों से अपना बचाव करें एवं वाणी में मिठास रक्खें , मुश्किलें अपने आप ही सुलझती जाएंगी.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : यश, सम्मान, कीर्ति सब आपके द्वार दस्तक दे रही है. थोड़ा सा रिलैक्स्ड रहने से जिन्दगी में सुकून एवं शान्ति बनी रहेगी. जीवन में रोमांस बरकरार रहेगा. आप में से कुछ एक के लिए विवाह के भी योग बन रहे हैं.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : अपने व्यय पर नियंत्रण रक्खें अन्यथा अधिक खर्चे हो सकते हैं. दिन भर थोड़ा सा चिड़चिड़ा महसूस कर सकते हैं. अनजान लोगों पर भरोसा करना आपके लिए नुक्सान दायक हो सकता है. समय अनुकूल नहीं है, शांत रह कर ही कोई भी कार्य करना ठीक रहेगा.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए पॉजिटिव रिजल्ट्स लेकर आएगा. हालांकि आपको एकाग्रचित्त होकर मेहनत अधिक करनी चाहिए तभी अच्छे रिजल्ट्स भी मिलेंगे.

मकर : ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : आज किसी पितृ तुल्य व्यक्ति की आपको मदद मिल सकती है. तरक्की के शुभ संयोग आज प्रातः काल से ही आपके लिए खुलते जाएंगे. आपके बॉसेस आपकी तारीफें करेंगे एवं जीवन में वृद्धि के संयोग बनेंगे.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : आपके बॉसेस आज आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं. कोई आपका अपना ही आपको धोखा भी दे सकता है. यात्राओं के लिए आज का दिन शुभ नहीं है , इन्हे अवॉयड ही करें तो बेहतर होगा.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ): आज किसी भी प्रकार का नया निवेश ना करें तो ही बेहतर होगा. आज आप अपनी लाइफ में अपनी चीज़ों को लेकर थोड़ा पोस्सेसिव ज्यादा रहेंगे. थोड़ी रिस्पांसिबिलिटी अपने जूनियर्स को भी निभाने दें फिर देखें स्तिथियां आपके कंट्रोल में कितनी आसानी से आती जाएंगी.

मासिक कालाष्टमी 2018: जानिए, क्यों की जाती है इस दिन भैरव की पूजा? ये है इसके पीछे की पौराणिक कथा

Sankashti Chaturthi 2018: संकष्टी चतुर्थी पूजन विधि, ऐसे करें विघ्नहर्ता की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं

Tags

Advertisement