Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 6 April 2018: धनु राशि वाले जातक को मिल सकता है शुभ समाचार

Tarot Card Horoscope 6 April 2018: धनु राशि वाले जातक को मिल सकता है शुभ समाचार

tarot card horoscope 6 april 2018: राशिफल यानि भविष्यफल के जरिए सभी 12 राशियों के जातकों के आने वाले समय के बारे में पता लगाया जाता है. इसके जरिए मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में जानने को मिलेगा. अपने भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में पढ़े, आज का राशिफल, 6 अप्रैल 2018.

Advertisement
Tarot Card Weekly Horoscope 2018 25 to 31 March
  • April 6, 2018 8:20 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो राशिफल के जरिए होने वाले जीवन में होने वालें बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं

मेष( 22 मार्च- 21अप्रैल)- आज आपका फोकस थोड़ा सा ढीला ढाला रहेगा. सफलता प्राप्त करने के लिए आपको जागरूक तो होना ही है साथ ही में एकाग्रचित्त हो अपने प्रॉजेक्टस की तरफ ध्यान देने की जरूरत है.

वृषभ( 22अप्रैल- 21मई)- जिद्द में आकर किसी भी बात पर अड़ जाना आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकता है. जीवन में थोड़ा लेकिन अपनी मेहनत से आपको सफलता मिलेंगी. आज व्यय अधिक हो सकता है.

मिथुन( 22 मई- 21जून)- दूसरे लोग आज आपके निर्णयों को कंट्रोल करने की चाहत रखेंगे. परिस्थितियां आपके विपरीत रहेंगी, धैर्य के साथ स्थितियों को हैंडल करे सब ठीक हो जाएगा.

कर्क( 22 जून- 21 जुलाई)- जैसे जैसे दिन बड़ता जाएगा वैसे वैसे आपके लिए अनुकूल समय आता जाएगा. हालात बेहतर होंगे.लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

सिंह( 22जुलाई- 21अगस्त)- किसी युवा को लेकर थोड़ी चिन्तायें बड़ सकती हैं. वैसे भी आज किसी खबर को सुनकर थोड़ा सा परेशान हो सकते हैं. व्यय अधिक रहेगा.

कन्या ( 22अगस्त- 21सितम्बर)- तरक़्क़ी के चांसेस अच्छे बन रहे हैं. आप कोई लुभा वनेप्रोजेक्ट की तरफ़ आकर्षित होंगे. आर्थिक उन्नति होगी. लव लाइफ़ में भी ठोस कदम उठाएंगे

तुला( 22 सितम्बर- 21 अक्टूबर)- सब कुछ आप के पास होने के बावजूद भी आप किसी बात को लेकर आज परेशान रह सकते हैं या फिर ऐ सभी महसूस कर सकते हैं की आपकी काबिलियत को कम समझा जा रहा है.

वृश्चिक( 22 अक्टूबर- 21 नवम्बर)- नयी शुरुआत आपके जीवन में खुशियां लेकर आ सकती हैं. जीवन में तरक्की के भी शुभ संयोग बनेंगे. लव लाइफ में सुकून रहेगा.

धनु( 22 नवम्बर- 21 दिसम्बर)- कहीं से कोई शुभ समाचार आज आपको प्राप्त हो सकता है. यश एवं सम्मान की स्थितियां बनेंगी. आप जितना फटाफट आगे बड़कर निर्णय लेंगे उतना ही फायदा भी आप को होता जाएगा.

मकर ( 22 दिसम्बर- 21जनवरी)- युवा वर्ग से सपोर्ट बहुत अच्छा मिलेगा. यथारतवादी रहना आपके लिए हमेशा कारगर सिद्ध होगा.समय अनुकूल होता जाएगा.

कुंभ( 22 जनवरी- 18 फरवरी)- किसी रमणीय स्थल पर यात्रा करने को सोच सकते हैं. घूमने फिरने के प्लान तो बनेंगे लेकिन फिर भी लगेगा थोड़ा सा और बेहतर होता तो अच्छा होता. बच्चों के सानिध्य में खुश खबरी एवं सुकून मिलेगा.

मीन( 19 फरवरी- 21मार्च)- आपको आज सावधानी बरतने की जरूरत है. कोई आपको धोखा दे सकता है. स्थितियां भी अभी अनुकूल नहीं हैं इसीलिए कोई भी इमपोर्टंट निर्णय इस समय ना लें.

आज का राशिफल, 06 अप्रैल 2018: मिथुन राशि के कारोबारियों को हो सकता है नुकसान

फैमिली गुरु: शनि की साढ़े साती और दिल की बीमारी से निजात दिलाएंगे ये महाउपाय

Diwali 2018 Date: कब है दिवाली 2018, जानें क्या है लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

Tags

Advertisement