Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो भविष्यफल, 4 फरवरी 2018: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन है शुभ, इस राशि के जातकों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

टैरो भविष्यफल, 4 फरवरी 2018: कन्या राशि वालों के लिए आज का दिन है शुभ, इस राशि के जातकों पर टूट सकता है मुसीबतों का पहाड़

टैरो भविष्यफल, 4 फरवरी 2018 :टैरो कार्ड के जरिए 12 राशियों का भविष्यफल कैसा रहेगा इस बारे में बता रही हैं जानी मानी टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे. टैरो कार्ड के जरिए, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, मकर, वृश्चिक, कन्या, तुला, धनु , कुंभ, मीन राशि वालों के जीवन में होने वाले परिवर्तन के बारे में बताया जाएगा. आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं कि आज का दिन कैसा रहेगा और आपको किन बातों की सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 4 february 2018
  • February 4, 2018 11:40 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हमारे जीवन में होने वाले परिवर्तन के बारे में राशिफल के जरिए अनुमान लगाया जाता है. टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाले समय के बारे में बताया जाता है. इसके साथ ही हमें इस बात का अभास हो जाता है कि हमे किन चीजों से सावधानी बरतनी चाहिए. फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कैसा रहेगा 4 फरवरी 2018 का आपका दिन.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : वैसे तो समय अनुकूल रहेगा लेकिन फिर भी किसी महिला की वजह से कुछ चिंताएं बड़ सकती हैं. बेवजह की ईगो क्लैशेस से अपना बचाव करें तो ही ठीक होगा. अचानक से कोई अच्छा पकवान खाने की इच्छा जागृत होगी.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : जीवन में एक बैलेंस बना कर चलें तो अच्छे रिजल्टस मिलेंगे. आज किसी बात को लेकर थोड़ा व्याकुल रहेंगे जिस वजह से जीवन में अशांति भी रह सकती है. फिर भी , फूंक फूंक कर कदम उठा कर कार्यों को करें तो सफलता अवश्य मिलेगी.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : किसी मनोरम स्थल पर यात्रा करने का आज आप विचार बना सकते हैं. हो सकता है यात्राओं के दौरान कुछ नए दोस्त बने एवं आने वाले वक्त में ये सम्बन्ध आप के लिए बहुत कारगर सिद्ध हो. खर्चों पर संयम बरतें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं. किसी बात को लेकर आज दिन भर व्याकुलता बनी रहेगी.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : बेवजह की यात्राओं से अपना बचाव कर के रहे तो ही ठीक रहेगा. आज अचानक से किसी भी प्रकार का इम्पोर्टेन्ट डिसिशन ना लें. अपनी व्यवहार कुशलता के द्वारा आज आप अपने बहुत सारे अवरोधों को पार कर पाएंगे. यात्राओं द्वारा सफलता हासिल होगी.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : आज एक नए जोश के साथ स्थितियों का आकलन कर कोई भी निर्णय लेंगे. लेकिन कोई भी निवेश करते वक्त संयम बरतने की जरुरत है. आपको अपने लीग के साथ अच्छा सामंजस्य बना कर चलना चाहिए तभी प्रगति संभव है.

कन्या : ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : जीवन में तरक्की के अवसर खुलते जाएंगे एवं सुख -शान्ति के माहौल में अपने को पाएंगे. हालांकि स्थितियां धीमे धीमे ही काबू में आएंगी. लव लाइफ में शुभ संयोग बन रहे हैं.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : बेवजह की बहस बाजी एवं लड़ाई झगड़ों से अपना बचाव करें अन्यथा कष्ट आपको ही होगा. खर्चों के योग बन रहे हैं थोड़ा सा संयम बना कर रखें तभी स्थितियां में अनुकूलता आएगी.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : स्थितियों को अनुकूल बनाने के लिए अगर आप शांत रह कर निर्णय लेंगे तो आपकी जीत अवश्य होगी. आज का दिन शुभ है एवं आपके कार्य आसानी से पूर्ण होते जाएंगे. संतान पक्ष से भी खुश खबरी मिल सकती है.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : आज प्रातः काल से ही कोई न कोई अच्छी खबर आपको मिल सकती है. युवा वर्ग द्वारा आपको अच्छा सपोर्ट पूरे दिन मिलता रहेगा. कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर खुलेंगे एवं आपके प्रोजेक्ट्स इच्छा अनुसार फल देंगे.

मकर : ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : धर्म – दान पुण्य के कार्यों में रूचि लेंगे तो अवरोधों का सामना आसानी से कर पाएंगे. आज के दिन लीगल मैटर्स आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकते हैं. आपके कॉम्पिटिटर्स आज आप पर हावी होने की कोशिश कर सकते हैं.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : आपकी मेहनत के परिणाम दिन भर में साधारण स्तिथियां ही जागृत करेंगे. लड़ाई झगड़ों के योग बन सकते हैं एवं उन्हें अवॉइड करना ही बेहत्तर होगा. बेवजह की एंग्जायटी का सामना आज आपको करना पड़ सकता है.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. तरक्की के योग भी शुभ हैं. लेकिन बेवजह के लड़ाई झगड़ों से आज अपना बचाव अवश्य करें अन्यथा परेशानी हो सकती है. साझेदारी के कार्य शुभ परिणाम देंगे.

टैरो भविष्य फल, 3 फरवरी 2018 : तुला राशि वालों की मुसीबतें होंगी कम तो मीन राशि वालों के लिए आज का दिन है शुभ

Maha shivratri 2018: क्यों मनाया जाता है महाशिवरात्रि पर्व? जानें, पूजा का शुभ मुहूर्त

Tags

Advertisement