tarot card horoscope 4 april 2018: राशिफल यानि भविष्यफल के जरिए सभी 12 राशियों के जातकों के आने वाले समय के बारे में पता लगाया जाता है. इसके जरिए मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में जानने को मिलेगा. अपने भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में पढ़े, आज का राशिफल, 4 अप्रैल 2018.
नई दिल्ली. टैरो राशिफल के जरिए होने वाले जीवन में होने वालें बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 4 अप्रैल 2018,
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- घर बार, प्रॉपर्टी आदि में आपके लिए शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. किसी साझेदारी को लेकर मन में थोड़ी सी बेचैनी रहेगी.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- कोई भी काम प्लानिग के साथ करें तो ज्यादा सक्सेस्फुल रहेंगे. कुछ नया सीखने की भी कोशिश कर सकते हैं. अपनी अंदरूनी आवाज़ का अनुसरण करेंगे तो सुकून रहेगा.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- आप के अंदर एक बेचैनी सी दिन भर रह सकती है. ज्यादा ट्रैवल करने की वजह से भी यह बन सकती है. हालांकि आज आप विपरीत स्तिथियों पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- लापरवाही आपके लिए बहुत नुकसानदायक हो सकती है. जीवन में उन्नति करने के लिए आपको थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट करने पड़ेंगे. यात्राओं को अवोईड करें.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- आज आप थोड़ा सा थकान महसूस कर सकते हैं. किसी के साथ वाद विवाद भी सम्भव है. अपने घर को लेकर थोड़ा सा पोस्सेसिव रहेंगे.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- प्रेम सम्बंध में कुछ कष्ट हो सकता है या फिर आपसी मतभेद की स्थितियां भी पैदा हो सकती हैं. आप अपनी व्यवहारकुशलता की वजह से बहुत सारे प्रॉब्लम को सुलझा पाएंगे.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- नयी सोच एवं ने शुरुआत दोनो ही आपके लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगी. जीवन में तरक्की के संयोग बनेंगे एवं आर्थिक वृद्धि के अवसर भी आएंगे.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- आपके लिए आज पोसिटिव दिन है. आपके अनुसार समय निखरता जाएगा. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी एवं इमोशनल तौर पर आप काफी सुकून में रहेंगे.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- धीरे धीरे पॉजिटिव स्थितियां बनेंगी. जीवन में उन्नति के अवसर खुल कर सामने आएंगे. फिर भी किसी ना किसी बात को लेकर थोड़ा सा परेशान रह सकते है.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )- आपको अपनी बात पर अडिग रहना चाहिए. हो सकता है कोई आपको सपोर्ट ना करे फिर भी अगर आप अपनी सोच पर टिके रहेंगे तो ज्यादा सफलता प्राप्त करेंगे.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए कारगर सिद्ध होगा. जीवन में उन्नति के अवसर खुलते जाएंगे. आप जितना प्रैक्टिकल रहेंगे उतना ही आपके लिए पोसिटिव बदलाव जीवन में आएगा.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- किसी बात को लेकर आज दिनभर ऐंजाइयटी रह सकती है. आप थोड़ा अकेला महसूस करेंगे एवं समझ में नहीं आएगा की अपने दिल की बात को किसी से शेयर किया भी जाए या नहीं.
आज का राशिफल, 04 अप्रैल 2018: सिंह राशि के जातक पैसों के लेन-देन में रहें सावधान
फैमिली गुरु: शनि की साढ़े साती और दिल की बीमारी से निजात दिलाएंगे ये महाउपाय
फैमिली गुरु: राशि के अनुसार जानिए कौनसा फेसपैक चमकाएगा आपकी त्वचा