नई दिल्ली. दैनिक जीवन में प्रतिवर्तन होता है. जिसका असर हमारे जीवन पड़ता है. टैरो राशिफल के जरिए होने वाले बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 3 अप्रैल 2018, मंगलवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- आज कोई ना कोई नया प्रयोग अपने कार्य क्षेत्र में अवश्य करें, यह आपके लिए सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगा. जीवन में उत्तीर्ण होने की स्थितियां भी बनेंगी.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- आप आज जितना बहुआयामी दृष्टिकोण अपनायेंगे उतना ही तरक्की भी आपके कदम चूमेंगी. आपके जुनियर आगे बढ़ कर आपकी मदद करेंगे.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- लव लाइफ में रोमांस बरकरार रहेगा. आपकी आपके पार्ट्नर के साथ अंडर्स्टैंडिंग अच्छी रहेगी. कुछ पॉजिटिव बदलाव बाकी क्षेत्रों में भी महसूस करेंगे.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- आपके लिए बहुत शुभ समय है एवं विपरीत स्थितियों को भी परास्त कर आगे बढ़ने का दिन है. परिवार में किसी के साथ मतभेद हो सकता है.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- जीवन में उन्नति प्राप्त करने के लिए आज आपको काफी ऑप्शंज मिल सकते हैं. दिन भर कोई ना कोई ऐक्टिविटी आपके लिए शुभ परिस्थितियां बना सकती हैं.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर )- वाणी पर मिठास रखें एवं कोई भी बात सोच समझ कर करें अन्यथा आपको लेकर लोगों में गलतफहमी बढ़ सकती है. बेवजह की अफवाहों से अपना बचाव करें.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- अपनी क्षमता का अनुसरण कर किसी भी निर्णय पर पहुंचेंगे तो ज्यादा सफलता आपको प्राप्त होगी. आपके लिए आज पॉजिटिव बदलाव का दिन है एवं यश एवं सम्मान भी प्राप्त होगा.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- कोई ना कोई शुभ समाचार आपको आज प्राप्त हो सकता है लेकिन फिर भी किसी बात को लेकर या तो चिन्ताएं अधिक रहेंगी या फिर दिन भर एक बेचैनी सी महसूस कर सकते हैं.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- समय अनुकूल है एवं आपके लिए धन आगमन के संयोग बन रहे हैं. कोई आगे बढ़ कर आपकी मदद कर सकता है. जीवन में खुश खबरी मिल सकती है.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )- आज का दिन अपने पूरी टीम को एक साथ लेकर आगे बदने का दिन है. आप जितना उनके बारे में सोच कर निर्णय लेंगे उतना ही तरक्की भी करेंगे. दिन भर जोश में रहेंगे एवं आज कुछ शुभ समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद एवं पितरों को स्मरण कर किया गया कोई भी कार्य अवश्य शुभ फलदायीं रहेगा. धर्म कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ सकती है. किसी अच्छी जगह शिफ्ट होने के बारे में भी सोच सकते हैं.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- जीवन में पोस्सेसिव कम रहेंगे तो ज्यादा तरक्की होगी. लाइफ में अच्छे बदलाव सम्भव हैं लेकिन आप किसी ना किसी बात को लेकर स्ट्रेस एवं ऐंजाइयटी में पूरे दिन रहेगा.
इन राशि वालों के साथ करेंगे शादी तो साबित होंगे बेहतर जीवनसाथी
गुरु मंत्र: जानिए शादीशुदा जिंदगी को मुकदमों के चक्कर से छुटकारा दिलाने वाले अचूक उपाय
फैमिली गुरु: नए फाइनेशियल ईयर पर करेंगे ये उपाय तो होगा मां लक्ष्मी का आगमन
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में घने कोहरा अपना कहरा बरपा रहा है। इसी के…
लंबे समय की मेहनत के बाद, आखिरकार पुलिस ने उसका पता लगा ही लिया जिसने…
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक क्रिस्टीना ओ’कॉनर जब 14 साल की थी तभी पाकिस्तानियों…
जेल अधिकारियों ने दावा किया कि एसेंस जेल की बेकरी में रखा हुआ था और…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कांस्टेबल अपनी पत्नी को…