नई दिल्ली. हमारे भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए राशिफल पढ़ा जाता है. टैरो राशिफल के नंबर और रंगों के द्वारा हम हमारे जीवन में होने वाले बदलावों को जानते हैं. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 28 फरवरी 2018, बुधवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – बातचीत की वजह से कुछ ना कुछ मिसंडर्स्टैंडिंग बढ़ सकती है. लेकिन फिर भी दिन अनुकूल होता जाएगा. यश एवं सम्मान की स्थितियां बढ़ती जाएंगी.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – कहीं से कोई गिफ्ट आपको आज मिल सकता है भले ही वह छोटा सा गिफ्ट ही क्यों ना हो. जीवन में शुभ संयोग बनेंगे. दिन भर थोड़ा बहुत ऐंज़ाइयटी भी रहेगी.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – आज आपका दिल शॉपिग में लगेगा. घर की साज सज्जा में भी आप काफी इंवोलव रहेंगे. अपनी आर्थिक स्थितियों के बारे में चिन्तित रह सकते हैं.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – नए प्रोजेक्टस शुभ परिणाम लेकर आएंगे. यश एम सम्मान मिलने के चांसेस अच्छे हैं. लव लाइफ भी सुकून भरी रहेगी. भाग्य वर्धक स्थितियां बन रही हैं.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – दिन भर उतार चढ़ाव की स्तिथियां बनी रहेंगी. अचानक से कुछ खर्चों के योग भी बन सकते हैं. लापरवाह से बचें अन्यथा कष्ट सम्भव है. शाम होने तक काफी स्तिथियां अनुकूल होती जाएगी.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – पिछले कुछ दिनो से बहुत कष्ट में रहे धे, आज उन कष्टों से मुक्ति का दिन है. आप अपने विरोधियों को परास्त कर सम्मान की स्थिति प्राप्त करेंगे. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद कार्यों को सिद्ध करेगा.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – नए प्रयोग आपके लिए जीवन में तरक्की की राह पर अग्रसर करेंगे. आपके कार्यों को सराहा जाएगा एवं आपके लिय्ये यश एवं कीर्ति के भी शुभ संयोग बनेंगे.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – आप अपने जून्यर्स एवं अपने परिवार के भविष्य को लेकर कुछ ठोस कदम उठा सकते हैं. धर्म कर्म के कार्यों में भी रुचि अधिक रहेगी. दान पुण्य आपके लिए और भी शुभ संयोग बनाएंगे.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – किसी नयी चीज की शुरुआत करने का विचार दिल में बना सकते हैं. यात्राओं में खट्टे मीठे अनुभव रहेंगे. दिन भर किसी ना किसी प्रकार की ऐंज़ाइयटी बढ़ सकती है.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – लव लाइफ में सुकून एवं शांति बनी रहेगी. बिजनेस में ग्रोथ साधारण दिख रही है. लेकिन किसी पार्टनरशिप से आपको फायदा होगा.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – महिला वर्ग आज आगे बढ़ कर आपकी मदद कर सकते हैं. फटाफट निर्णय लेना एवं तेजी से कोई भी कार्य करना आपके लिए अत्यंत फायदेमंद हो सकता है.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – सफलता की राह पर अग्रसर रहेंगे. किसी अच्छे प्रोजेक्ट को लेने को भी सोच सकते हैं. नयी जगह या फिर प्रमोशन भी आज आपको मिल सकता है. सब कुछ ऊपरी तौर पर अच्छा होने के बाद भी किसी बात को लेकर अंदर ही अंदर एक खलिश सी रहेगी.
क्या आप जानते हैं पूजा व मंत्र के अंत में क्यों बोला जाता है स्वाहा ?
विघ्नहर्ता भगवान गणेश ने क्यों मूषक को चुना अपना वाहन, ये है इसके पीछे की कहानी
घर में मंदिर की स्थापना करते समय रखें इन बातों का ध्यान, नही होगी धन कमी
छत्तीसगढ़ में एक प्लांट की चिमनी गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है।…
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चन्द्रशेखर आजाद एक मामले में गुरुवार…
जहां एक ओर विपक्ष का कहना है कि महाकुंभ में मुस्लिम दुकानदारों को जगह मिलनी…
फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन बोमन ईरानी की "द मेहता बॉयज" से होगा। स्क्रीनिंग के बाद…
Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हुए थे.…
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने दिल्ली विधानसभा चुनाव पर कहा कि यह देश…