नई दिल्ली. हमारे जीवन में रोजाना कई बदलाव आते हैं. हम अपने भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए राशिफल का सहारा लेते हैं. टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के जरिए हम मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, वृश्चिक, कर्क, समेत 12 राशियों का राशिफल जानते हैं. हमारे साथ हैं मशहूर आचार्य नंदिता पांडे जी, जो बता रही हैं आज का राशिफल, 27 फरवरी 2018, मंगलवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – किसी मनोरम स्थान पर घूमने फिरने की सोच सकते हैं. संतान सम्बंधित कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है. परिवार में बेवजह का तनाव उत्पन्न हो सकता है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – ओवरॉल वैसे तो दिन ठीक रहेगा, एवं आप किसी ना किसी कारण से अपनी प्रॉब्लम से बाहर भी निकलते जाएंगे. यात्राओं के लिए आज दिन बिल्कुल भी शुभ नहीं है. किसी ना किसी कारण आपके लिए ऐंज़ाइयटी बढ़ सकती है. किसी समान के चोरी होने के चांसेस भी बढ़ सकती हैं.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – आज किसी बात को लेकर मन ही मन परेशान हो सकते हैं. किसी से डिस्कस भी नहीं कर पा रहे हैं और इस वजह से और भी तकलीफ रहेगी. व्यय के योग भी बन रहे हैं.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – किसी ऐसे बुजुर्ग की आपको मदद मिल सकती है जिन्होंने मेहनत कर के एक मुकाम हासिल किया हो. यश एवं सम्मान की स्थितियां भी बन सकती हैं. आप जितना मेहनत करेंगे उतना ही आपके लिए शुभ होगा.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – धीरे धीरे ही स्थितियां सुधरेंगी. संयम एवं सूझ बुझ के साथ काम करने से बहुत सारे अवरोधों से आपको मुक्ति मिलेगी. आज खर्चों के योग बन रहे हैं.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – कोई युवा आपकी आज मदद कर सकता है. आप अपनी चार्मिंग पर्सनालिटी के द्वारा दूसरों को प्रभावित कर सकेंगे एवं आपने कार्य भी पूर्ण करवा सकते हैं. प्रॉपर्टी से फायदा होगा.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – जितनी मेहनत करेंगे तरक्की भी उतनी ही होगी. जीवन में सूझ बुझ के साथ कार्य करने से आपके लिए जीवन में और भी आसानी होती जाएगी. दिन रोमांटिक रहेगा.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – बातचीत के द्वारा आप कई अड़चनो से मुक्ति प्राप्त कर सकते हैं. आज दिन भर जीवन में थोड़ी परेशानी आती रहेगी. यात्राओं को एवॉड करें तो ही बेहतर होगा.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – जोश में आकर होश ना खो बैठें, समय अनुकूल नहीं हैं और बेवजह परेशानी में पड़ सकते हैं. दिन भर गुस्सा अधिक आ सकता है एवं इस वजह से कष्ट भी हो सकता है.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – समय अनुकूल रहेगा एवं आपके लिए जीवन में तरक्की के रास्ते भी खुलते जाएंगे. शुभ संयोग बनेंगे. आपकी आपके बॉसेज़ के साथ एक अच्छी अंडर्स्टैंडग रहेगी. रोमांटिक लाइफ रहेगी.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आप जितना धर्म कर्म के कार्यों में लगे रहेंगे उतना ही आपको जीवन में संतोष मिलेगा. किसी धर्म गुरु के आशीर्वाद से आपके कार्य पूरे हो सकते हैं.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – कहीं से किसी की मदद अचानक से आपको मिलती जाएगी. दिन खट्टा मीठा रहेगा. लव लाइफ की तरफ रुचि अधिक बढ़ेगी.
आज का राशिफल, 27 फरवरी 2018: कन्या, धनु और कुंभ राशि वाले आज के दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना
घर में इन पौधों को लगाने से दूर होती है आर्थिक तंगी और आती है सुख-समृद्धि, जानिए कैसे?
Holi 2018: होली पर अपनाएं ये टोटके, खुशियों और धन से भर जाएगी आपकी जिंदगी
इसको लेकर अभी तक BCCI ने टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आज…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। पौष माह में शुक्ल पक्ष की…
इन अफवाहों ने तब जोर पकड़ लिया जब चहल और धनश्री ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम…
महाकुंभ मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। ऐसे में महाकुंभ मेले के लिए…
ईडी ने आरजेडी विधायक और पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के 19 ठिकानों पर छापेमारी…
जब हम छोटे थे तो कहा करते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी…