नई दिल्ली. राशिफल के जरिए रोजाना होने वाले बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां के बारें में जाना जाता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 24 मार्च 2018, शनिवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज आपकी पीआर स्किल्स आपके लिए बहुत अच्छे अवसर बना सकती हैं. मेहनत के द्वारा आपके लिए शुभ संयोग बनेंगे. आपके कलिग आपकी आज मदद करेंगे. विवाह के संयोग आपमें से कुछ एक के लिए बन रहे हैं.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – समय अनुकूल है, एवं आपके लिए बहुत कुछ बदलाव लेकर भी आ रहा है. अब वक्त आ गया है की आपको जीवन में नए परिवर्तनो की तरफ रुख करना चाहिए एवं उन्हें अपनाना भी आपके लिए भाग्यवर्धक रहेगा. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – वैसे तो जीवन में उन्नति के अवसर आपके लिए खुलेंगे लेकिन फिर भी हो सकता है की आपका किसी के साथ अहं का टकराव हो जाए. वो भी किसी ऐसे व्यक्ति से जिन्होंने बहुत मेहनत कर के एक उच्च स्थान परापत किया हो. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – जीवन में भविषोन्मुखी होना आपके लिए सौभाग्यवर्धक हो सकता है. आपको कुछ खट्टे से एवं कुछ मीठे से अनुभव आज हो सकते हैं. अनजान लोगों में बहुत ज्यादा भरोसा आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकता है.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – जीवन में उन्नति के अवसर खुलेंगे. आपकी आज कोई तारीफ कर सकता है. किसी अच्छे प्रोजेक्ट को लेने के बारे में भी सोच सकते हैं. प्रॉपर्टी आदि खरीदने के लिए भी आप कोई जरूरी निर्णय ले सकते हैं.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – हो सकता है आज परिस्थितियां आपके धैर्य का टेस्ट ले. आप थोड़ा सा बंधन में महसूस कर सकते हैं.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद आपकी बड़ी से बड़ी मुसीबतों को सुलझा सकता है. अपने पितरों का आशीर्वाद लेने के पश्चात ही कोई भी निर्णय लें तभी सफलता मिलेगी.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – जब परिस्थितियां अनुकूल ना हों तो भी निराश होने की जरूरत नहीं है. आपकी तरफ से किया गया अंत में एक एक्स्ट्रा एफ़र्ट आपके लिए शुभ फलदायी होगा.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – अपनी बात चीत के जरिए को हमेशा खुला रखें क्योंकि वह आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. जिद्द में आएंगे तो नुकसान आपको ही होगा. हालांकि बिजनेस के लिए आज का दिन शुभ है.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – आपके लिए स्तिथियां अनुकूल रहेंगी लेकिन प्रॉब्लम आपके नजरिए की है जिस वजह से आप जिन्दगी में आगे बढ़ने से रुक जाते हैं. व्यापक दृष्टिकोण रखेंगे तो शुभ होगा अन्यथा संकुचित सोच आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकती है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आज कोई भी इम्पोर्टंट डिसिजन लेने से उसे कई बार सोच कर अमल करने की जरूरत है. यात्राओं को बिल्कुल एवॉइड करें, परेशानी बढ़ सकती है. पढ़ाई लिखाई में मन नहीं लगेगा एवं जीवन में एक विरोधाभास महसूस कर सकते हैं.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – आज आप अपने पिछले कुछ दिनो की मेहनत का शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं. वाहन या फिर घर की साज सज्जा में खर्च करने के योग भी बन रहे हैं.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…