Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 24 february 2018 : आज कन्या राशि के जातक प्रॉपर्टी के संबंध में ध्यान से लें फैसला

Tarot Card Horoscope 24 february 2018 : आज कन्या राशि के जातक प्रॉपर्टी के संबंध में ध्यान से लें फैसला

Tarot Card Horoscope 24 february 2018 : राशिफल या भविष्यफल के जरिए 12 राशियों हम मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जाना जाता है. जानी मानी मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 24 फरवरी 2018, शनिवार का राशिफल.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 24 february 2018
  • February 24, 2018 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. ग्रहों का हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. रोजाना बदलते हुए ग्रहों की चाल से हमारा दिन अच्छा तो कभी बुरा रहता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर नंदिता पांडे टैरो कार्ड के नंबर और रंगों के जरिए सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा आपका आज दिन, 24 फरवरी, 2018, शनिवार.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – जितना शांति से किसी भी कार्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे उतना ही आपके जीवन में सुकून आएगा. बेवजह की यात्राओं को एवॉड करना ही ठीक रहेगा. आज व्यय अधिक हो सकता है.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – महिलाओं द्वारा शुभ परिणाम आपके लिए आ सकते हैं. उनकी मदद एवं उनकी राय को अवश्य फॉलो करें, सुखी रहेंगे. आर्थिक वृद्धि के योग भी बन रहे हैं. जीवन साथी के साथ सम्बंध मधुर रहेंगे.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – आर्थिक व्यय के योग अधिक हैं एवं जीवन में सुकून तभी आएगा जब आप शांति पूर्वक किसी भी समस्या का हाल निकलेंगे. हो सकता है की आज किसी बात को लेकर आपकी किसी करीबी से अनबन हो सकती है.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – लाइफ में रिस्क लेंगे तो अवश्य सुकून आएगा. जीवन में तरक्की की राह पर अग्रसर रहेंगे एवं अपने लक्ष्य को साधने में भी सक्षम रहेंगे. आज थोड़ा सा लाभ के संयोग भी बन रहे हैं.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – आज परिस्थितियां आपके ऊपर थोड़ी सी हावी हो सकती हैं. आपके बॉसेज भी आप पर अपनी बात थोपने की कोशिश कर सकते हैं. लेकिन इन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी आप अपने लक्ष्य को साध पाएंगे.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – किसी प्रॉपर्टी को लेकर थोड़ा सा तकलीफ आज आपको हो सकती है. अचानक से कोई खबर आपके लिए ऐंजाइयटी का कारण भी बन सकती है. दान पुण्य करना आपके लिए शुभ रहेगा.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – एक यथास्थिति के योग बन रहे हैं. जैसा पिछले कुछ दिनो में था वैसी ही स्थितियां अभी भी बन रही हैं. अपनी इंटूइशन को फॉलो करें तो आपके लिए अच्छे संयोग बनेंगे.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – लव लाइफ को लेकर आज बहुत बिजी रहेंगे. साझेदारी के कोई काम भी आज अच्छे रिजल्ट दे सकते हैं. बिजनेस में तरक्की होगी. टीम वर्क के साथ काम करेंगे तो ज्यादा शुभ होगा.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – एक बैलेन्स बना कर चलें तो आपके लिए शुभ स्थितियां बनती जाएंगी. आप अपने विरोधियों पर जीत हासिल आसानी से कर सकते हैं. सेहत में भी अच्छे सुधार रहेंगे.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – महिला वर्ग से आपको काफी सपोर्ट पूरे दिन मिलेगा. अपने दिल की आवाज को जुबान तक लाने की कोशिश कर सकते हैं, शुभ परिणाम मिलने के चांसेस रहेंगे.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आज अचानक से कहीं से आपको मदद मिल सकती है. आर्थिक वृद्धि के शुभ संयोग बनते जाएंगे. घर परिवार में भी कुछ बदलाव की आशांकाएं बन सकती है. किसी कारणवश ऐंजाइयटी बढ़ सकती है.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – किसी बात को लेकर कोई ना कोई ऐंज़ाइयटी बढ़ती रहेगी. स्थितियां आपके ऊपर कंट्रोल करने की कोशिश कर सकते हैं. बातचीत के माध्यम से कई प्रॉब्लम का हल निकल सकता है.

जानिेए बिल्ली का रास्ता काट जाना क्यों माना जाता है अशुभ?

वास्तु शास्त्र के अनुसार पिता-पुत्र के विवाद का कारण हो सकता है आपके घर का कोना, जानिए कैसे?

संतोष की बेवफाई के बाद सुमन आंटीके वीडियो से यूट्यूब पर धूम मचा रही मिर्ची पूजा

Tags

Advertisement