Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 23 April 2018: कर्क राशि के जातकों को कार्य क्षेत्र में मिलेगा सम्मान

Tarot Card Horoscope 23 April 2018: कर्क राशि के जातकों को कार्य क्षेत्र में मिलेगा सम्मान

tarot card horoscope 21 april 2018: राशिफल यानि भविष्यफल के जरिए सभी 12 राशियों के जातकों के आने वाले समय के बारे में पता लगाया जाता है. इसके जरिए मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में जानने को मिलेगा. अपने भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में पढ़े, आज का राशिफल

Advertisement
Tarot Card Horoscope 23 April 2018:
  • April 23, 2018 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. दैनिक जीवन में प्रतिवर्तन होता है. जिसका असर हमारे जीवन पड़ता है. टैरो राशिफल के जरिए होने वाले बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- आज आप का ध्यान बहुत सारी चीजों की तरफ रहेगा जिस वजह से आपके अंदर कुछ फोकस की कमी रहेगी. अगर आप सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको एकाग्रचित्त होकर कोई भी कार्य करना चाहिए. तभी सुयोग बनेंगे.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- कोई पोसिटिव न्यूज आज आपको मिलेगी. आपके जूनियर्स भी आगे बढ़ कर आपकी मदद करेंगे. विरोधियों पर जीत हासिल करने में सक्षम रहेंगे. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- एक नई सोच के साथ कोई भी नया काम शुरू करेंगे तो ज़्यादा सफल रहेंगे. आपका ज्ञान आज आके लिए सफलता के नए मार्ग खोलेगी. कूचनाय सीखने का मन आप आज बना सकते हैं.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- संयम एवं धैर्य आपके लिए शुभ परिस्थितियां बनाएगा. जीवन में सफल रहेंगे. यश एवं सम्मान भी हासिल करेंगे.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )- बातचीत का जरिया खुला रखें तभी सफलता मिलेगी. आज कोई नया कार्य शुरू करने की ना सोचें अन्यथा परेशानी में पड़ सकते हैं.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितंबर )- आपकी व्यवहार कुशलता आपको सफलता के मार्ग पर प्रशस्त करेगी. प्रॉपर्टी से फायदा हो सकता है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. आय वृद्धि के नए साधन खुलेंगे.

तुला ( 22 सितंबर- 21 अक्टूबर )- आज का दिन डिप्लमैटिक रहने का दिन है यानी कि सुनिए सबकी लेकिन करिए अपने मां की. कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवंबर )- सफलता के नए आयाम खुल सकते हैं. आज यात्राओं के संयोग भी बन रहे हैं जो शुभ रहेंगे. दान पुण्य करना आपके लिए विशेषकर शुभ होगा.

धनु ( 22 नंवबर – 21 दिसंबर )- किसी युवा की आज आपको मदद मिल सकती है। आपकी वाकपटूता भी आपके लिए पोसिटिव बदलाव लाएगी। फिर भी किसी ना किसी बात को लेकर मन शांकाओं से घिरा रहेगा।

मकर (22 दिसंबर – 21 जनवरी )- अपने पिछले कार्यों का लेखा जोखा करें फिर उनका नतीजा निचोड़ निकल कर कुछ नया करने की सोचें, आपके लिए बहुत शुभ होगा. लव लाइफ सुकून भारी रहेगी.

कुंभ ( 22 जनवरी – 21 फरवरी )- नए कार्य या प्रोजेक्ट्स आपके लिए बहुत शुभ परिणाम लेकर आएंगे. आप खुद भी एक नए जोश से भरे रहेंगे. लव आर्थिक उन्नति संभव है.

मीन ( 21 फरवरी – 21 मार्च )- संयम एवं धैर्य से किए गए कार्य हमेशा सुखद परिणाम लेकर आते हैं , यह आज आपके लिए सफलता हासिल करने का मूल मंत्र है. संतान पक्ष की ओर से परेशानी हो सकती है.

मीन संक्रांति: करदाइयां नोम्बु पर्व का होता है विशेष महत्व, सुहाग के लिए की जाती है इस दिन पूजा

आज का राशिफल, 23 अप्रैल 2018: आज सिंह राशि के कारोबारियों को मिलेगा अपार लाभ

Tags

Advertisement