Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 22 March 2018 : मेष राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से आज का दिन रहेगा शुभ

Tarot Card Horoscope 22 March 2018 : मेष राशि वालों के लिए आर्थिक रूप से आज का दिन रहेगा शुभ

Tarot Card Horoscope 22 March 2018 : राशिफल के जरिए सभी 12 राशियों के बारे में अनुमान लगाया जाता है. इसके जरिए मेष, वृषभ, मिथुन, सिंह, कन्या, मकर, धनु, मीन आदि राशियों के बारे में जाना जाता है. अपने भविष्य में होने वाले बदलावों के बारे में पढ़े, आज का राशिफल, 22 मार्च 2018.

Advertisement
Tarot Card Horoscope
  • March 22, 2018 10:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हर रोज जीवन में कई बदलाव होते हैं. इन परिवर्तनों को जानने के लिए भविष्यफल व राशिफल का सहारा लिया जाता है. टैरो कार्ड के नंबर और रंग के जरिए टैरो रीडर हमारे भविष्य के बारे में बताते हैं. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 22 मार्च 2018, गुरुवार.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : प्रेम सम्बंध रोमांटिक रहेंगे. कोई एक्स्पर्ट आपको आज अच्छी राय देगा. आप में से कुछ एक के लिए विवाह के भी शुभ संयोग बनेंगे. आर्थिक उन्नति के अवसर शुभ हैं.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : मान, सम्मान की स्थितियां आपके लिए आज दिन भर बनती जाएंगी. फिर भी कोई ऐसे व्यक्ति जिन्हें आर्थिक मामलों की पकड़ अच्छी तरफ से आती हो, उनके साथ आपके कुछ मतभेद होने की वजह से आपके लिए कुछ कष्ट भी सम्भव हैं.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : आप आज किसी नए प्रोजेक्ट में शिफ्ट वन के बारे में सोच सकते हैं. पिछले कुछ एक दिनो से इस तरफ नई ओपेनिंग भी बन रही होंगी लेकिन आज के दिन आपको बहुत सोच समझ कर ही कोई नया कार्य लेने की सोचना चाहिए.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : बेवजह का स्ट्रेस आज आपको परेशान कर सकता है. अधिक कार्यों की वजह से रात्रि की नींद में भी खलल पड़ रहा है. ध्यान एवं योग आपके लिए शुभट लेकर आएंगे. फिर भी शाम होने तक, कहीं से कोई पॉज़िटिव न्यूज मिल सकती है.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : जीवन में एक बैलेन्स बना कर आगे बढ़ने की सोचना चाहिए तभी तरक्की भी आसानी से होती जाएगी. यश एवं सम्मान की प्राप्ति होगी, आपके कलिग आपकी मदद के लिए आगे बढ़ेगे.

कन्या ( २२ अगस्त – २१ सितम्बर ) : आज इमोशनल ऐंजाइयटी अधिक रहेगी जिस वजह से किसी भी काम एम मन नहीं लगेगा. आप दिन भर किसी ना किसी बात को लेकर बेचैनी महसूस कर सकते हैं.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – बड़े बुज़ुर्गों का आर्शीवाद लेना ना भूलें क्योंकि आज उनके ही आर्शीवाद एवं सपोर्ट द्वारा आप बहुत सारे कष्टों से बाहर आ पाएंगे. गाड़ी संभाल कर चलाएं, छोटे मोटे ऐक्सिडेंट की सम्भावना हो सकती है.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – आज दिन भर आपके समक्ष बहुत सारे मौके आते जाएंगे जिनके द्वारा आपके लिए शुभ परिस्थितियां बनती रहेंगी. लव लाइफ के लिए समय अत्यंत अनुकूल है. बिजनेस पार्टनरशिप पॉज़िटिव फल लेकर आएगी.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आज आपको थोड़ा सा संभाल कर रहना चाहिए एवं यात्राएं तो बिलकुल ना करें. अचानक से कोई धन हानि की सम्भावना बन सकती हैं. आप अपनी विपरीत स्थितियों से भी बाहर निकालने का गुण सीख जाएंगे.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – आपके लिए सर्प्राइज सपोर्ट कहीं ना कहीं से बन कर आता जाएगा. अचानक से सही समय पर मदद मिल सकती है. जीवन रोमांटिक रहेगा लेकिन फिर भी आज किसी ना किसी बात को लेकर एक खलिश सी रहेगी.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – समय अनुकूल तभी बन सकता है जब आप धीमे धीमे स्थितियों का आंकलन कर ही कोई निर्णय लेंगे. घर बार की तरफ रुचि बढ़ेगी एवं गृह सज्जा की तरफ भी ध्यान आकर्षित होगा.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – दिन भर थोड़ा सा थकान सा महसूस कर सकते हैं ।किसी भी नए कार्य को शुरू करने में अरुचि रहेगी. फिर भी हिम्मत कर कोई काम लें तो सफलता अवश्य मिलेगी.

Chaitra Navratri 2018 : मां दुर्गा के पाचंवे स्वरूप स्कंदमाता की पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र

Chaitra Navratri 2018 : स्कंदमाता प्रसन्न होकर संतान प्राप्ति का देती हैं आर्शीवाद, लगाएं ये भोग

Tags

Advertisement