Tarot Card Horoscope 22 february 2018 : राशिफल के जरिए 12 राशियों हम मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में जाना जाता है. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 22 फरवरी 2018, गुरुवार का राशिफल.
नई दिल्ली: रोजाना हमारे जीवन में परिवर्तन होते रहते हैं. हर रोज होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए राशिफल पढ़ा जाता है. टैरो राशिफल के नंबर और रंगों के द्वारा हम भविष्य में होने वाले बदलावों को जानते हैं. मशहूर टैरो कार्ड रीडर नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 22 फरवरी 2018, गुरुवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – दान पुण्य के कार्यों में अपना मन अवश्य लगाएं, भाग्य वर्धक स्थितियां बनेंगी. आज आप अपने किसी प्रोजेक्ट को लेकर कुछ ज्यादा हो पोस्सेस्सिव हो सकते हैं. रिलेक्स रहने की जरूरत है, दिन आपके लिए शुभ है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – परिवार में किसी बड़े बुजुर्ग के साथ अच्छे सम्बन्धों की वजह से और उनके आशीर्वाद की वजह से आपको बहुत सारी प्रॉब्लम से मुक्ति मिलेगी. फिर भी बेवजह की यात्राओं से आज अपने बचाव करें. आज अधिक खर्चों के भी योग बन रहे हैं.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – व्यर्थ के वाद विवाद से अपना बचाव करें अन्यथा दिन भर परेशान रह सकते हैं. वाणी में मिठास रखने से आपके लिए सुनहरे अवसर भी खुलते जाएंगे. आज आय में वृद्धि के शुभ संयोग बन सकते हैं. प्रॉपर्टी से भी फायदा होगा.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – महिला वर्ग से आपको बहुत सपोर्ट आज दिन भर रहने वाला है. शुभ परिणाम मिलते जाएंगे. क्रीएटिव कार्यों या प्राजेक्ट द्वारा भी अच्छे रिजल्ट मिलेंगे. आपके बॉसेज आपकी सूझ बुझ की तारीफ आज कर सकते हैं.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – आज का दिन लोगों से मेल मिलाप बड़ाने का दिन है. आप जितना नेट वर्किंग करेंगे उतना ही आपको जीवन में फायदा होता जाएगा. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर ही कोई भी कार्य शुरू करें तभी सुकून रहेगा. व्यर्थ की यात्राओं से बचें.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – योग एवं ध्यान आपके लिए आत्मिक शांति लेकर आएँगे अन्यथा आज बिना वजह मानसिक तनाव से गुज़र सकते हैं । कोई भी बदलाव आते आते समय लगेगा. आज कोई इमपोर्टंट डिसिजन ना लें.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – कोई पुराना रुका हुआ कार्य अचानक से उभर कर सामने आएगा एवं पूर्ण भी होता जाएगा. कोर्ट कछारी के मसले आज आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएंगे. किसी ऐसे व्यक्ति की खबर आपको आज मिल सकती है जिनसे मिले हुए एक अरसा बीत गया हो.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – अधिक यात्राएं करने से मन में एक बेचैनी सी बनी रहेगी. हो सकता है सेहत में भी कुछ तकलीफ हो. हालांकि दिन आज शुभ रहेगा एवं कई रुके हुए कार्य पूर्ण होते जाएंगे.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आपकी रोमांटिक लाइफ में थोड़ा सा अवरोध आज रहेंगे. किसी बात को लेकर मन मुटाव भी बड़ सकता है. दिन भर किसी ना किसी बात को लेकर व्याकुल रहेंगे.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – जीवन में नयी शुरुआत आपके लिए सुकून एवं शांति लेकर आ सकती है. संतान से सम्बंधित खुश खबरी भी आपको मिल सकती है. घर परिवार में हालांकि कुछ स्ट्रेस बढ़ सकता है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – किसी ऐसे बड़े बुज़ुर्ग के साथ तनाव की स्थितियां बढ़ सकती हैं जो रौबिली शख्सियत के मालिक हों. आपके मित्र हालांकि आज आगे बड़ कर आपकी मदद करेंगे.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – परिवार की कोई ऐसी महिला जिनके साथ आपकी अंडरस्टैंडिग अच्छी है, वह आज आपकी मदद कर सकती हैं. वाणी में मिठास रखेंगे तो कई अवरोधों को पार भी कर सकते हैं.
Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के बाद जरूर रखें इन बातों का ख्याल
Amalaka Ekadashi 2018: आमलकी एकादशी का ये है महत्व, तिथि और शुभ मुहूर्त
Holi 2018: 23 फरवरी से 1 मार्च तक रहेगा होलाष्टक, इस दौरान जरूर करें दान