नई दिल्ली. रोजाना हमारे जीवन में कई परिवर्तन आते हैं इन बदलावों को जानने के लिए राशिफल पढ़ा जाता है. इसके जरिए हम भविष्य में होने वाली परेशानियों और शुभ संकेतों को भाप सकते हैं. इसी तरह टैरो कार्ड के नंबर और रंग के जरिए भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जाना जाता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 21 मार्च 2018, बुधवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – कोई शुभ समाचार आपको मिलेगा एवं कलात्मक कार्यों से सम्बंधित कोई खुशखबरी आपको मिल सकती है. आप जितना ऐक्शन लेकर कार्य करेंगे उतना ही सफलता भी प्राप्त करेंगे.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – शुभ समाचार मिलने के के मौके आज आपको प्राप्त हो सकते हैं लेकिन उन्हें कैसे अपने लिए इस्तेमाल किया जाए इसका हुनर अभी आपको सीखना पड़ेगा. अनजान लोगों द्वारा हानि हो सकती है.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – भावनात्मक स्थितियां आपके लिए शुभ रहेंगी. धन के योग बन रहे हैं. आज का दिन यात्राओं के लिए शुभ नहीं है एवं इन्हें एवॉड करें तो ही ठीक होगा.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – जीवन में परिवर्तन आ रहे हैं एवं वे आपके लिए सुकून एवं शांति लेकर आएंगे. आज थोड़ा सा रेलैक्सड होकर कोई भी निर्णय लाइन, सफलता अवश्य प्राप्त होगी.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – आज आप अपनी लाइफ को लेकर थोड़ा सा ज्यादा रेसपोंसिबल महसूस करेंगे. अपने करीबियों के भविष्य के लिए भी आप कुछ योजना बनाएंगे. धार्मिक कृत्यों में रुचि बढ़ेगी.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – किसी कारणवश आज आप बहुत अकेला महसूस कर सकते हैं. ऐसा भी हो सकता है की आपको कोई बात परेशान कर रही है लेकिन आप इस बात को किसी से डिस्कस नहीं कर पा रहे हैं. देवी मां की शरण में जाएं एवं शक्ति के संचार से जीवन में उत्तम स्थितियां बनेंगी इस बात का धैर्य रखें.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – किसी युवा सोच या व्यक्ति की वजह से आज आप कष्ट में रह सकते हैं. अपने अंदर के क्रोध को भी काबू में रखें. अन्यथा नुकसान सम्भव है. जीवन साथी के साथ सम्बन्धों में मधुरता बढ़ेगी.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – आज एक साधारण सी स्थितियां आपके लिए बन रही हैं. ना ही कम , ना ही ज़्यादा के संयोग बने रहेंगे. आप अपनी इंटूइशन की बदौलत बहुत सारे अवरोधों को पार करने में सक्षम रहेंगे.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – परिवार, मित्र, नाते रिश्तेदारों के साथ शुभ समय व्यतीत करेंगे. कहीं से आपको एक छोटा सा ही क्यों ना हो पर गिफ़्ट अवश्य मिलेगा. समय अनुकूल होता जाएगा.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – कोई नया प्रोजेक्ट अभी आपके लिए कुछ और मशक्कत लेकर आ रहा है. आप जितनी अपेक्षा रख रहे है, अभी उसे प्राप्त करने में समय लग सकता है. मां के स्वास्थ्य की तरफ भी ध्यान देने की आवश्यकता है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आज कुछ ऐसे संयोग बनंगे की आप दिन भर व्यस्त रहेंगे. जीवन में तरक्की भी होगी लेकिन अपनो का साथ लेकर आगे बड़ेंगे तो ज़्यादा फायदा होगा. प्रॉजेक्टस समय पर पूर्ण होते जाएंगे. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – आज टीम स्पिरिट एवं साझेदारी के साथ काम करने का दिन है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. विवाह आदि के संयोग भी आपमें से कुछ के लिए शुभ रहेंगे. वाणी पर मधुरता बनाए रखें , सभी कार्य अपने आप ही पूर्ण होते जाएंगे.
वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर का पहला गाना ठहर जारिलीज, गाना ऐसा है जिसे आप सुनेंगे बार-बार
नवरात्रि स्पेशलः देवी के दूसरे धामों से भिन्न है गुवाहाटी का कामाख्या देवी मंदिर, यहां भक्तों को प्रसाद में मिलता है गीला कपड़ा
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…