Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 21 february 2018 : धनु राशि वालों के जीवन में लापरवाही की वजह से आ सकती है कठनाई

Tarot Card Horoscope 21 february 2018 : धनु राशि वालों के जीवन में लापरवाही की वजह से आ सकती है कठनाई

Tarot Card Horoscope 21 february 2018 : दिन प्रतिदिन हमारे जीवन में घटनाओं से रू-ब-रू होने के लिए राशिफल पढ़ा जाता है. राशिफल के जरिए हम मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में जाना जाता है. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 21 फरवरी 2018, बुधवार का राशिफल.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 21 february 2018
  • February 21, 2018 7:33 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: हमारे जीवन में हर रोज कई बदलाव आते हैं. ये बदलाव नकारात्मक और सकारत्मक दोनों तरह के होते हैं. इन बदलावों को जानने के लिए हम राशिफल का सहारा लेते हैं. टैरो राशिफल के नंबर और रंगों के द्वारा हम भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जानते हैं. मशहूर टैरो कार्ड रीडर नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल, 21 फरवरी 2018, बुधवार.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : आज किसी यात्रा के दौरान किसी से मुलाकात हो सकती है जो आपके जीवन में आने वाले समय में शुभ संकेत लेकर आ सकते हैं. कार्य क्षेत्र में जोश के साथ काम करेंगे और सफलता भी प्राप्त करेंगे.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : आज थोड़ा सा संयम बरत कर ध्यान से काम करें तभी कोई फायदा हो सकता है. सेहत में तकलीफ हो सकती है. किसी भी अनजान व्यक्ति पर अंधविश्वास ना करें.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : यात्राओं द्वारा कष्टकारी समय हो सकता है . कुछ असमंजस की स्थितियां बढ़ सकती है. दोपहर बाद समय अनुकूल होता जाएगा एवं कार्यों में सफलता मिलेगी.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : आज आपको अपनी चीजों को हैंडल करते करते काफी मेहनत लग सकती है. ऐसा भी लग सकता है की स्थितियां आपके कंट्रोल से बाहर होती जा रही हैं. नैतिकता के आधार पर कोई भी निर्णय लें तभी सुखी रहेंगे.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : कोई विवाह आदि समारोह में शामिल होने की काफ़ी सम्भावनाएं आज आपके लिए बन रही हैं. आप वैसे भी थोड़ा सा पार्टी मूड में रहेंगे. धर्म कर्म के कार्यों में रुचि लेंगे तो आपके लिए ही शुभ होगा.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : बाहरी हस्तक्षेप आपके लिए हानिकारक हो सकता है. आज आपके लिए दांतों में भी अचानक से तकलीफ हो सकती है. या फिर बिना कारण ऐंज़ाइयटी रहेगी.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : आप जितना फोकस के साथ कार्य करेंगे उतना ही आपके लिए फायदे हो सकते हैं. साझेदारी में किए गए कार्य शुभ रहेंगे. जीवन साथी के साथ सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : अचानक से कहीं से कोई मदद आपको मिल सकती है या फिर कोई छोटा मोटा गिफ्ट भी मिलने के शुभ संयोग हैं. यात्राओं द्वारा भी शुभ परिणाम आपको मिलेंगे.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : सेहत से सम्बंधित तकलीफ आज दिन भर रहेगी. आप थोड़ा सा थकान सी महसूस कर सकते हैं. लव लाइफ में ऐंज़ाइयटी रहेगी. जीवन में लापरवाही आपके लिए कष्टकारी साबित हो सकती है.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए शुभ संयोग लेकर आएगा. घर की साज सज्जा में आज आप ज्यादा ध्यान देंगे. किसी भी काम को पूरा करने के लिए आप के अंदर आज गजब की एनर्जी रहेगी. मां के स्वास्थ्य को लेकर चिन्तित रह सकते हैं.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : समय अनुकूल रहेगा एवं धीमे धीमे आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएंगे. आप अपनी व्यवहार कुशलता की वजह से कई सारे अवरोधों से आसानी से बाहर निकल पाएंगे. नेटवर्किंग आपके लिए शुभ परिणाम लाएगी.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : आज धन अर्जित करने की लालसा रहेगी. बहुत सारे बदलाव आपके जीवन में आज के दिन बनेंगे. घर परिवार में सम्बन्धों में मधुरता बनाए रखें तभी शुभ होगा .

Masik Durgashtami 2018: इस पूजा विधि से करें मां दुर्गा की पूजा, बनेंगे सभी बिगड़े काम

स्कन्द षष्ठी 2018 : जानिए भगवान कार्तिकेय की पूजा का महत्व और व्रत विधि

Tags

Advertisement