नई दिल्ली. हमारे जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में जानने के लिए राशिफल का सहारा लिया जाता है. राशिफल के द्वारा हमें ऐसे संकेत मिल जाते हैं जिनसें हम भविष्य में होने वाली चूक से बच सकते हैं. मशहूर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल )- जीवन में तरक्की मिलेगी, यश सम्मान एवं शुभ संयोग बनेंगे. हालांकि आपको थोड़ा सा अफवाहों से बच कर रहना चाहिए क्योंकि ये आपके लिए कुछ कष्टकारी हो सकती हैं. किसी अपने करीबी से धोखा हो सकता है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई )- व्यापार में वृद्धि होगी. आज आपके व्यय अधिक होने की भी सम्भावनाएं बन रही हैं, इस तरफ थोड़ा सा ध्यान दें.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून )- भावनात्मक तौर पर कुछ एक स्थितियां आपके लिए काफी चिंचाजनक हो सकता है. फिर भी कुछ एक स्थितियां ऐसी एकदम से बन जाएंगी जो आपको किसी भी प्रकार की विपत्तियों से बाहर निकाल पाएं.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई )- कोई पिता समान व्यक्ति आज आपके काम में आपकी मदद करेंगे. तरक्की होगी एवं सम्मान भी मिलेगा. जीवन साथी के साथ सम्बंध मधुर रहेंगे.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त )– बेवजह की बहस बाजी से आज आपको बचना चाहिए अन्यथा व्यर्थ की परेशानीयां भी बड़ सकती हैं. जिद्द में आकर किसी भी बात पर अटक जाने की स्थितियों से अपना बचाव करें.
कन्या ( २२ अगस्त – 21 सितम्बर )- पूरे समय किसी ना किसी काम को लेकर काफी बिजी रहेंगे. ध्यान रहे की कोई भी कार्य तभी सिद्ध होगा जब आप टीम वर्क के साथ अपने काम को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे. दिन भर किसी बात को लेकर घबराहट हो सकती है.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर )- वाद विवाद की सम्भावनाएं आज आपके लिए बन रही हैं. इस तरफ थोड़ा सा बीच का रास्ता अपनाने से सुखी रहेंगे. जीवन साथी के साथ सम्बंध मधुर रहेंगे.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर )- आज का दिन आपके लिए शुभ है एवं कोई भी कार्य धीमे धीमे ही पूर्ण होगा. जल्दबाजी में किए गए कार्यों में अपूर्णता सम्भव है इसलिए थोड़ा सा धैर्य के साथ किसी भी काम पर आज हाथ डालें.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर )- समय रोमांटिक रहेगा. आप अपने मन की बात भी पूरी तरह से व्यक्त कर पाएंगे. बड़े बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा जिस वजह से रुके हुए प्राजेक्टस भी पूर्ण हो सकते हैं. कोई बात है जो आपको मन ही मन परेशान कर रही है.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी )- आज आपको दिन भर कई अवसर मिलेंगे जो आपके लिए स्थितियों में और भी पोसिटिव बदलाव लेकर आ सकते हैं. घर, गाड़ी घोड़ा आदि में ज्यादा रुचि रहेगी. वाहन खरीदने की बात सोच सकते हैं.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी )- आपके लिए यश एवं सम्मान की स्थितियां बन रही हैं. अपनी मेहनत के बल पर आप जीत हासिल करने की क्षमता रखते हैं. किसी नए प्रोजेक्ट में आपकी रुचि बड़ेगी.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च )- आज परिस्थितियां थोड़ी सी गमगीन रह सकती हैं. कहीं से फायदा होगा तो कहीं से नुकसान की सम्भावनाएं भी बन रही हैं. ऐसा भी प्रतीत होगा की आपको उतनी तवज्जोह नहीं मिल रही जिसके आप हकदार हैं
Navratri 2018: नवरात्रि में इसलिए किया जाता है गरबा और डांडिया, ये है विशेष महत्व
Navratri 2018: आपको मालामाल कर देगा नवरात्रि में बंद कमरे में किया गया ये असरदार उपाय
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…
पंजाब प्रांत में दो नाबालिग बहनों ने अपने पिता की हैवानियत से तंग आकर उनको…
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गैंगस्टर…
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह बदकिस्मती है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक नहीं…
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…