नई दिल्ली: हमारे जीवन में हर दिन उतार चढ़ाव आते हैं. हमारे जीवन में आने वाले परिवर्तनों का अनुमान लगाने के लिए हम राशिफल का सहारा लेते हैं. राशिफल के जरिए हम मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में जाना जाता है. अपने साथ होने वाली घटनाओं से रू-ब-रू होने के लिए बता रही हैं मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे आज का राशिफल, 20 फरवरी 2018, मंगलवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : नयी शुरुआत आपके लिए शुभ शुरुआत होगी. आप आज जो भी मेहनत करेंगे उसके पोसिटिव रिजल्ट आपको आने वाले एक दो दिन में मिलते जाएंगे. खर्चों पर जरूर संयम रखें, अन्यथा नुकसान हो सकता है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : काल चक्र आपके लिए शुभ परिस्थितियां बनता जा रहा है. यश, सम्मान एवं कीर्ति सब आपको हासिल हो सकती है. दिन शुभ है एवं लव लाइफ में भी शांति बनी रहेगी.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : जीवन में उतार चढ़ाव अवश्य रहेंगे लेकिन अंत में जीत आपकी ही होगी एवं आप समय को अपने पक्ष में लाने में सक्षम भी रहेंगे. लेकिन एक बात का ध्यान रखने की आवश्यकता है की एकदम से किसी पर भी भरोसा ना करें, धोखे मिल सकते हैं.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : आज आप अपने करीबी लोगों के साथ पार्टी के मूड में रहेंगे. हो सकता है की आपको किसी समारोह में शामिल भी होना पड़े. दिन भर कुछ खट्टा कुछ मीठा अनुभव रहेगा.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : धीरे धीरे एवं संयम के द्वारा समस्याओं का समाधान सम्भव है. संध्या के पश्चात आपके लिए अचानक से अनुकूल वातावरण बने लगेगा. प्रातः काल थोड़ी सी बेचैनी महसूस करेंगे पर दोपहर के पश्चात मां शांत होने लगेगा.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : इमोशनल लेवल पर आप आज थोड़ा सा ऐंज़ाइयटी महसूस कर सकते हैं. हालांकि, परिस्थितियां आपके अनुकूल रहेंगी एवं आप अपने जीवन में तरक्की भी प्राप्त करेंगे फिर भी एक खलिश सी मां में रहेगी.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : आप जितना फोकस होकर कार्य करेंगे उतनी ही सफलता भी आपको प्राप्त होती जाएगी. आप में से कुछ एक के लिए विवाह के संयोग भी बन सकते हैं. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : यह समय परिवर्तन का समय है. जीवन में कुछ नया सीखिए एवं उसे अपनी लाइफ में अमल में लाइए तभी सुकून एवं प्रगति मिलेगी. जैसे जैसे दिन ढलता जाएगा आपके लिए शुभ परिणाम भिलेकर आएगा.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : काल चक्र आपके लिए बहुत कुछ लेकर आ रहा है. समय बलवान तभी बनेगा जब आप अपनी बुद्धि, संयम एवं विवेक द्वारा स्थितियों का आंकलन कर कोई भी निर्णय लेंगे.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : दिन के उतरार्ध में आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएंगे. किसी शुभ समारोह में शामिल भी हो सकते हैं. संध्या के पश्चात परिवार के किसी सदस्य के साथ नोक झोंक की स्थिति बन सकती है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : बाहरी हस्तक्षेप आपके जीवन में अवरोध पैदा कर सकते हैं. दांतों में दर्द की सम्भावनाएं भी बन रही हैं. दोपहर के पश्चात थोड़ा शांति महसूस होगी.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : आज जो भी मेहनत आप करेंगे उसका फायदा आने वाले वक़्त में आपको होगा. प्रातः काल शुभ स्थितियां जीवन में सुख एवं शांति लेकर आएंगी. दिन के पूर्वारध में अपनी जुबान पर ध्यान दें, हो सकता हो की आपकी बात का कुछ और ही मतलब निकला जा रहा हो.
Holashtak 2018 Date: इस दिन से होलाष्टक शुरू, 7 दिनों तक न करें कोई शुभ काम
बिग बॉस फिनाले का मुकाबला हर दिन और ज्यादा एक्साइटिंग होता जा रहा है। टिकट…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दिसंबर 2024 में आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी)…
आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि पूर्व सांसद…
पिछले साल जब हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए थे तो आम आदमी पार्टी ने अरविंद…
आखिर में ही सही लेकिन बीजेपी ने भी दिल्ली में अपना सूखा समाप्त करने के…
HMPV वायरस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने, खांसने और छींकने से फैलता है।…