Tarot Card Horoscope 2 March 2018 : आज देशभर में होली का पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन के बारे में क्या चीज आपके लिए शुभ रहेंगी और क्या अशुभ इसके लिए पढ़िए आज का राशिफल. दरअसल राशिफल के जरिए 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के ग्रहों की चाल और भविष्य के बारे में जाना जाता है. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 2 मार्च 2018, शुक्रवार का राशिफल.
नई दिल्ली. राशिफल के जरिए हमें अपने जीवन में होने वाले परिवर्तनों के बारे में कुछ संकेत मिल जाते हैं. इसके जरिए हम कुछ सावधानी बरतते हैं और ऐसे उपाय किए जाते हैं जिन्हें कर के हमारा दिन अच्छा बीत सकता है. वहीं आज हिंदू धर्म के सबसे बड़े त्यौहारों में से एक होली का पर्व है. ये दिन ज्योतिषी दृष्टि के अनुसार भी काफी महत्वपूर्ण होता है. इस खास दिन बता रही हैं मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे आज का राशिफल, 2 मार्च 2018, शुक्रवार.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज के दिन कोई भी यात्रा करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है. किसी भी महत्वपूर्ण डिसिजन को आज टाल देंगे तो ज्यादा बेहतर होगा. रोमांटिक लाइफ में भी ऐंज़ाइयटी रह सकती है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – आज किसी बात को लेकर ऐंज़ाइयटी बनी रह सकती है. आपको लगेगा की आपके हाथ से रेत की तरह चीजे फिसल रही हैं. घर परिवार में भी कुछ अवरोध मिल सकते हैं.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – बड़े बुज़ुर्गों की वजह से कुछ कष्ट सम्भव हो सकता है. अपनी बातचीत के द्वारा आप किसी भी प्रकार की प्रॉब्लम से बाहर निकल सकते हैं. आर्थिक व्यय के योग बन रहे हैं.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – जिद्द में आकर किसी बात को अगर नहीं सुलझाएंगे तो दुखी आप ही रहेंगे. थोड़ा सा संयम एवं सूझ-बुझ के साथ स्थितियों का आंकलन कर निर्णय लेना आपके लिए शुभ होगा.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – होली मेल मिलाप का दिन है. आज अपने दोस्ती बढ़ाने का दिन है. अपने दिल में से किसी भी प्रकार के द्वेषों को हटा कर एक मुस्कुराहट के साथ दिन का आगाज कीजिए, फिर देखिए दिन कितना सुहाना होता जाएगा.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – किसी बात को लेकर परेशान रह सकते हैं. व्यय भी अधिक रहेगाय. आज आपको लड्डू गोपाल पर भी थोड़ा सा होली का गुलाल चढ़ाना चाहिए, आपके लिए वर्ष भर खुशियां बरसेंगी.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – होली का त्योहार आपके लिए खुशियां बरसाएगा. जीवन में सुख एवं शांति बनी रहेगी. आज आप दिन भर पार्टी मूड में रहेंगे. दिन रोमांटिक रहेगा.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – यात्राओं के लिए दिन अत्यंत शुभ है. आप आज काफ़ी नए लोगों से दोस्ती बढ़ाएंगे एवं इस वजह से आने वाले समय में जीवन में तरक्की भी अच्छी हो सकती है. कार्य क्षेत्र में शुभ परिणाम मिलेंगे.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – कोई भी कार्य शुरू करने से पहले अपने इष्ट को याद करे शुरू करें तो सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे. साथ ही बातचीत के द्वारा बहुत सारी प्राब्लम्ज से बाहर निकला जा सकता है यह आपको ध्यान रखना चाहिए.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – अपने पर भरोसा रख कर कोई भी कार्य शुरू करना आपके लिए शुभ होगा. जीवन में उन्नति के अवसर खुलते जाएंगे. कोई आपसे बहुत सारे वादे कर सकता है लेकिन आंख बंद कर उनपर भरोसा ना करें अन्यथा दुखी रहेंगे.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – सोच विचार कर ही कोई निर्णय लेना आपके लिए शुभ परिस्थितियां बनाएगा. किसी बात को लेकर जिद्द में ना आएं अन्यथा दुखी रहेंगे. जीवन साथी के साथ दिन अनुकूल रहेगा.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – आज आप किसी पितृतुल्य व्यक्ति को लेकर चिन्तित रह सकते हैं. दिन भर में की गयी आपकी कोशिशें कामयाब रहेंगी. जीवन में सफलता प्राप्त करेंगे.
होली पर अखिलेश यादव की मीडिया को सलाह, कहा- गलत दिखाओगे तो लोगों का भरोसा उठ जाएगा
आज का राशिफल, 2 मार्च 2018: वृषभ राशि के जातकों को किसी बड़े कार्य में मिलेगी सफलता
Holi Special: भांग पीकर ये भोजपुरी भंगिया जोगीरा नहीं गाया तो होली का मजा अधूरा रह जाएगा
https://www.youtube.com/watch?v=e6lSemqJRd4
https://www.youtube.com/watch?v=5GpBnDrYxkk