Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Tarot Card Horoscope 18 March 2018 : सिंह राशि वालों की बेवजह बढ़ सकती हैं चिंताएं

Tarot Card Horoscope 18 March 2018 : सिंह राशि वालों की बेवजह बढ़ सकती हैं चिंताएं

Tarot Card Horoscope 18 March 2018 : राशिफल के जरिए 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में संकेत मिलते हैं. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 18 मार्च 2018, रविवार का राशिफल.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 18 March 2018
  • March 18, 2018 9:15 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रोजाना हर किसी की जिंदगी में कई परिवर्तन होते हैं. इन परिवर्तनों को जानने के लिए हम राशिफल का सहारा लिया जाता है. जानी मानी टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही है आज का राशिफल, 18 मार्च 2018, रविवार.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज समय साधारण स्थितियों से गुज़रेगा. ना अधिक प्राप्त करेंगे ना ही अधिक होएंगे भी. फिर भी कुछ ना कुछ ऐसा होता जाएगा जो जीवन में थोड़ा बहुत सुकून दिलवा सकता है.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – जीवन में बहुत सारे अवसर खुलते जाएंगे. आपके लिए समय अनुकूल होता जाएगा. बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए शुभ स्थितियों बनाएगा. प्रेम प्रसंग सुखद अनुभव लेकर आएंगे. आपके प्रॉजेक्टस भी समय पर पूर्ण होते जाएंगे.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – आपके लिए रिलैक्स करने का दिन है. आपकी इच्छा अनुसार आपके लिए दिन में स्थितियों बनती जाएंगी. कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर खुलेंगे. जीवन में सुख शांति बनी रहेगी.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – वैसे तो ऊपरी तौर पर सब ठीक ठाक रहेगा लेकिन अंदर ही अंदर किसी बात को लेकर आप परेशान रहेंगे. साझेदारी के कार्य पूर्ण होएंगे एवं सफल भी रहेंगे. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – यात्राओं को लेकर चिन्ताएं बढ़ेगी. कोई भी नया निर्णय लेने में कुछ संकोच कर सकते हैं जिस वजह से संकट ऊपर मँडराता रहेगा. बेवजह की बेचैनी भी बढ़ सकती है. मेडिटेशन करें, आपके लिए शुभ होगा.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – आज आपके लिए साझेदारी का किया हुआ कोई भी काम शुभ परिणाम लेकर आएगा. जीवन में उन्नतिप्पूर्ण स्थितियां बनेंगी. कोई एक्स्पर्ट आपको सही राय देंगे जिस वजह से ज़्यादा तरक्की होगी. विवाह के संयोग भी आपमें में से कुछ एक के लिए बन सकते हैं.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – आपको ध्यान देने की आवश्यकता है की संयम खोने पर बेवजह की चिन्ताएं अधिक बढ़ेंगी । हो सकता है की अचानक से कोई बुरी ख़बर का सामना आपको आज करना पड़े । समझदारी के कोई भी निष्कर्ष पर पहुचेंगे तो बेहतर होगा ।

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – पिछली बातों को भूल कर नयी शुरुआत करने का दिन है. आप जितना भविषयोन्मुखी होंगे उतना ही आप तरक़्क़ी करेंगे. हिम्मत से कार्य करें, सफलता आपको ही मिलेगी.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आपमें में कुछ एक के लिए सही समय पर सही राय को अपनाना आज आपके लिए शुभ फल लेकर आएगा. किसी एक्स्पर्ट की राय भी आपके हित में होगी. लव लाइफ़ में सुकून महसूस करेंगे.

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – वक़्त धीम गति से बढ़ेगा. कुछ एक जगह आपको जीत मिलेगी तो कहीं से हानि भी सम्भव है. फिर भी अंत में धीमे धीमे ही सही सब कुछ ठीक होता जाएगा. मेहनत के बल पर आप अपने कार्य पूर्ण करेंगे.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आज थोड़ा सा संभाल कर रहें. कहीं से आपको धोखा मिल सकता है. एकदम से किसी पर विश्वास करना भी आपके लिए घटक स्थितियां पैदा कर सकता है. सुबह के वक़्त में स्थितियां फिर भी अनुकूल रहेंगी लेकिन दिन के चड़ते चड़ते आप ऐंज़ाइयटी में आ सकते हैं.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – यश एवं सम्मान की स्थितियां आपके लिए बनेंगी. जीवन में कोई खुशखबरी मिल सकती है. जीवन अनुकूल रहेगा. प्रेम सम्बंध ख़ुशियाँ लाएंगे. आर्थिक समृद्धि के भी शुभ संयोग बन रहे हैं.

नवरात्रि 2018: चैत्र नवरात्र में गलती से भी न करें ये काम नहीं तो झेलना पड़ सकता है माता का प्रकोप

Navratri 2018: नवरात्र के पहले दिन होती है मां शैलपुत्री की पूजा, यहां पढ़ें संपूर्ण पूजा विधि और मंत्र

Tags

Advertisement