नई दिल्ली. दैनिक जीवन में प्रतिवर्तन होता है. जिसका असर हमारे जीवन पड़ता है. टैरो राशिफल के जरिए होने वाले बदलावों को जाना जाता है. इसी तरह टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के द्वारा आने वाला समय कैसा होगा और आने वाली परेशानियां को कैसे दूर करा जा सकता है. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का राशिफल 3 अप्रैल 2018, मंगलवार.
मेष (22 मार्च – 21 अप्रैल): किसी भी काम को करने में सक्षम रहेंगे एवं उसे अपने हिसाब से कंट्रोल करने की प्रैक्टिस भी रहेगी. आपके लिए पोसिटिव बदलाव आएंगे.
वृषभ (22 अप्रैल – 21 मई): किसी युवा को लेकर आप आज अधिक चिंताग्रस्त रह सकते हैं. कोई भी कार्य करने में मन नहीं लगेगा एवं व्याकुलता बड़ी रहेगी.
मिथुन (22 मई – 21 जून) :आपको महिलाओं का सपोर्ट बहुत अधिक रहेगा. जीवन में उन्नति के अवसर भी खुलते जाएंगे. लाइफ में प्राग्रेस अच्छी रहेगी.
कर्क (22 जून – 21 जुलाई) :आज का दिन मेल मिलाप का दिन है. आप जितनी नेट वर्किंग करेंगे उतना ही फायदा आपको होगा. कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) :आज आपको बहुत सारे अवसर मिलेंगे जो जीवन में सुख एवं समृद्धि बड़ा सकते हैं. लेकिन आपको थोड़ा सा समझदारी से इनपर अमल करना चाहिए तभी फायदा होगा.
कन्या: (22 अगस्त – 21 सितंबर): आपके लिए भी जीवन में मौके तो कई आएंगे लेकिन आज थोड़ा सा संकुचित मानसिकता की वजह से भी आप सही निर्णय नहीं ले पाएंगे एंव इस वजह से दुखी भी रह सकते हैं.
तुला (22 सितंबर – 21 अक्टूबर) : किसी बात को लेकर आज दुखी एंव परेशान रह सकते हैं. ऐसा भी महसूस कर सकते हैं की आपको उतनी तवज्जोह नहीं मिल रही जिसके आप हकदार हैं.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवंबर ) : नयी शुरुआत जीवन में उन्नति एवं सुकून दोनो ही लेकर आएगी. आज आपके जूनियर्स भी आगे बाद कर आपका साथ देंगे.
धनु ( 22 नवंबर – 21 दिसंबर ) : बहुत ज़्यादा किसी भी चीज को लेकर पोस्सेसिव होने आपके लिए हानिकारक हो सकता है. थोड़ा सा रेलैक्स रहें एवं दूसरों को भी रिलैक्सड रखें तो बेहतर होगा.
मकर : ( 22 दिसंबर – 21 जनवरी ) : नयी शुरुआत जीवन में जोश एवं सफलता दोनो ही दिलवाएगी. आज आप काफ़ी स्फूर्ति महसूस करेंगे एवं आगे बाद कर किसी भी कार्य में शामिल भी होंगे.
कुंभ ( 22 जनवरी – 21 फरवरी ) : किसी साझेदारी में थोड़ा सा उलझन सी हो सकती है लेकिन जीवन में अशांति हटाने के लिए आज आप प्रयासरत भी रहेंगे. आपके मित्र आपका साथ देंगे एवं इस वजह से परेशानियों से बाहर भी निकल सकते हैं.
मीन ( 22 फरवरी – 21 मार्च ): आज का दिन पोसिटव रहेगा. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी. जीवन में उन्नति भी होगी.
फैमिली गुरु: जानिए आपकी राशि पर कैसा होगा मेष संक्रांति का असर
फैमिली गुरु: अपने मोबाइल नंबर में शामिल करेंगे ये अंक तो होगा कल्याण
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…