नई दिल्ली: टैरो कार्ड के रंगो और नंबर के जरिए भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जाना जाता है. भविष्य का अनुमान लगाने के लिए हस्तरेखा, कुंडली और न्यूमरोलॉजी की मदद ली जाती है. हमारा भविष्य हमारी जन्मकुंडली के ग्रहों पर निर्भर करता है. ग्रहों की चाल हमारे आने वाले कल को तय करती हैं. जानी मानीं टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं कि 15 फरवरी 2018 का दिन कैसा रहेगा और इस दिन आपको किन चीजों से सावधानी बरतनी है.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : अपने अवरोधों को आसानी से पार कर जीत का जश्न बनाने का दिन बन रहा है. जीवन में तरक्की भी होगी एवं कहीं से अचानक से आपको मदद भी मिलेगी. लव लाइफ सुकून भारी रहने वाली है.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : कोई शुभ समाचार आपको आज अवश्य मिलेगा. रात्रि तक काफी मसलों का हल निकलता जाएगा जो आपके लिए शुभ स्थितियां बनाएगा. जीवन में तरक्की के अवसर खुलते जाएंगे.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : आपको आज थोड़ा सा चिन्ताएं घेरे रह सकती हैं. कोई बात है जो आपको वयकूल कर रही है. ध्यान करने से आपके लिए सकारात्मक ऊर्जाओं का परवाह होगा और निश्चित ही अनुकूल परिणाम भी मिलेंगे.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : दिन का पूर्वार्ध सुखी रहेगा एवं समस्त चिंताओं से मुक्ति मिलेगी लेकिन दोपहर के पश्चात आप थोड़ा सा ऐंज़ाइयटी में रह सकते हैं. संयम बरत कर कोई भी निर्णय लाइन तभी सुखी रहेंगे.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : आज प्रातः काल से ही शुभ अवसर आपके लिए खुलते जाएंगे. आप अपने करीबी लोगों के साथ पार्टी करने के मूड में रहेंगे. कोई बिजनेस डाल आपके लिए शुभ रहेगी.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : आप आज पार्टी मूड में रहेंगे. जीवन में सुखद एहसास रहेंगे. विवाह के योग आपमें से कुछ एक के लिए बन सकते हैं. अपनी ऐंज़ाइयटी को खत्म करेंगे तो लव लाइफ रोमांटिक भी रहेगी.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : आज आपको माता स्वरूप किसी महिला की मदद एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा जिस वजह से दिन सुखद रहेगा. हालांकि उनकी सेहत को लेकर भी आप थोड़ा सा चिन्तित रह सकते हैं.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : प्रातः काल आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आप अपनी व्यवहार कुशलता एवं अपनी कूटनीति के ज्ञान पर अमल कर बहुत सारे अवरोधों को आसानी से पार कर पाएंगे.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : बेवजह के लड़ाई झगड़ों से अपना बचाव करें अन्यथा ऐंज़ाइयटी से आपको ही गुजरना पड़ेगा. वाणी में भी थोड़ी सी मधुरता लेकर आएंगे तो ज़्यादा शुभ होगा.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : आज आपको महिला वर्ग से बहुत सारी मदद मिलेगी. कोई ऐसी शख्सियत जिन्होंने बहुत मेहनत कर के समाज में एक रुतबा हासिल किया हो, ऐसी ही किसी महिला आपके कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम रहेंगी.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : आज दिन भर जो भी मेहनत करेंगे, संध्या होते होते आपके लिए वह सब शुभ समाचार बन कर आपके समक्ष प्रस्तुत होते जाएंगे शाम तक बहुत सारे अवरोधों को पार कर पाएंगे एवं समय अनुकूल होता जाएगा.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : किसी बात को लेकर थोड़ा सा ऐंज़ाइयटी आपको आज कचोटते रहेगी. थके थके से भी महसूस कर सकते हैं. लेकिन फिर भी ईश्वर के आशीर्वाद से आपके लिए शुभ संयोग बनते जाएंगे.
Surya Grahan 2018: सूर्यग्रहण के समय कुछ यूं रखें अपनी आंखों का ख्याल वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
19 फरवरी से शुरू हो रहा है ब्रज महोत्सव, 24 फरवरी को खेली जाएगी बरसाना में लठमार होली
Womens Premier League 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले लखनऊ और बड़ौदा में खेले…
Indian Cricket Team: इंग्लैंड का भारत दौरा 22 जनवरी से 12 फरवरी तक चलेगा. इसके…
Cashless Treatment Scheme: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को नई…
हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी दिल्ली चुनाव के दंगल में उतर…
Supreme Court: 2015 में दाखिल इस याचिका में जजों के कम वेतन और सेवानिवृत्ति के…
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…