Tarot Card Horoscope 14 March 2018 : राशिफल के जरिए 12 राशियों मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, मकर, कुंभ, वृश्चिक और मीन राशि के जातकों के भविष्य के बारे में संकेत मिलते हैं. मशहूर टैरो कार्ड री़डर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं 14 मार्च 2018, मंगलवार का राशिफल.
नई दिल्ली. राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए पढ़ा जाता है. इसके द्वारा हम भविष्य में कुछ चूक होने से बच सकते हैं. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही है आज का राशिफल, 14 मार्च 2018.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज किसी महिला की मदद आपको मिल सकती है. जीवन में खुशियों के पल दस्तक दे रहे हैं. कार्य क्षेत्र में उन्नति के अवसर खुलेंगे.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – आज आपको कोई खुश खबरी मिल सकती है. युवा वर्ग से सपोर्ट अच्छा मिलेगा. आज अपने व्यक्तित्व से अपने सभी कामों को पूरा करेंगे.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) -जीवन में नए प्रयोग करने की कोशिश करेंगे एवं उसमें सफल भी होंगे लेकिन बेवजह की ऐंजाइयटी से भी आज आप गुजरेंगे. धार्मिक कार्यों में अरुचि रहेगी.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) -जीवन साथी के साथ सम्बंध मधुर रहेंगे. आज आपकी सेहत से सम्बंधित कोई दिक्कत एकदम से सामने पड़ सकती है. किसी परिचित से मिलने हॉस्पिटल जाने के योग भी बन रहे हैं.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – काल चक्र का पहिया आपके लिए शुभ संयोग बनता हुआ आज घूम रहा है. आज आप अपने जीवन का कोई निर्णय लेंगे जिसका लाभ आपको भविष्य में जरूर मिलेंगा.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – प्रॉपर्टी के कामों में मन अधिक लगेगा, हो सकता है की इस तरफ आपका रूझजान अधिक होता जाए. घर परिवार में कोई विवाह आदि में भी शामिल हो सकते हैं
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – जिन्दगी में फोकस बना कर चलेंगे तो ज्यादा शुभ संयोग बनेंगे. हो सकता है की आज आप कई सारे काम एक साथ करना चाह रहे हों लेकिन इसी बिजीनेस की वजह से इमपोर्टंट कार्य टल भी सकते हैं, इस बात का आपको ध्यान रखना चाहिए.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – आज कोई बड़े बुजुर्ग आपके जीवन में तरक्की का मार्ग प्रशस्त कर सकते है. कोर्ट कचहरी के मसले शुभ रहेंगे.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आज आपको कहीं से खुश खबरी मिल सकती है. अपनी कम्यूनिकेशन के बल पर आप कई अवरोधों को समाप्त कर जीत की तरफ बड़ते जाएंगे. जीवन में उन्नति के अवसर भी खुलेंगे.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – आज का दिन आपके लिए काफी शुभ रहने वाला है. परिवार में किसी छोटे सदस्य की तबीयत खराब रहने से चिंता बनी रह सकती है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – किसी युवा व्यक्ति का सपोर्ट आपके लिए कारगर सिद्ध होगा. जीवन में परेशानियों से घिरे भी रहेंगे तब भी कुछ ना कुछ सकारात्मक बदलाव आप अपनी सूझ बुझ से ला सकते हैं. आज व्यय अधिक होगा.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) -प्रेम सम्बंध में सुकून एवं शांति महसूस करेंगे. समय रोमांटिक रहेगा. उन्नति के अवसर अच्छे मिलेंगे. आज साझेदारी का कोई भी निर्णय या कार्य आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा.
Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का ये है महत्व, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Tarot Card Horoscope 11 March 2018 : मीन राशि वालों को आज होगा निवेश में फायदा