नई दिल्ली: भविष्य का अनुमान लगाने के लिए हस्तरेखा, कुंडली और न्यूमरोलॉजी की मदद ली जाती है. इसी तरह टैरो कार्ड के चित्रों और रंगो के माध्यम से हम भविष्य के बारे में जानते है कि आने वाला दिन कैसा होगा. जानी मानीं टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं कि वैलेंटाइन स्पेशल यानि 14 फरवरी 2018 का दिन कैसा रहेगा और इस दिन आपको किन चीजों से सावधानी बरतनी है.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : प्रातः काल से ही आपके लिए कुछ असमंजस की स्थितियां बन सकती हैं लेकिन अगर आप अपनी सोच पर विश्वास कर आगे बढ़ेंगे तो सफलता आपको अवश्य मिलेगी. बाहर घूमने फिरने के अवसर काफी मिलेंगे एवं ख़ुशियां भी बरसाएंगे. अपने वैलेंटायन को अपने दिल की बात बेझिझक कहिए. शुभ होगा .
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : आज दिन भर आप काफी बिजी रहने वाले हैं. लव लाइफ़ रोमांटिक रहेगी. एक टीम वर्क के साथ कोई भी कार्य करें, आपके लिए शुभ रहेगा एवं परिणाम सफल रहेंगे .
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : कोई शुभ खबर आज आपको मिलने वाली है. जीवन में तरक्की के भी अच्छे अवसर रहेंगे. बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ेंगे तो ज़्यादा शुभ होगा. युवा वर्ग से आपको अच्छी मदद मिलेगी. लव लाइफ को लेकर मन में चिन्ताएं बनी रहेंगी.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : आप आज अपनी रिलेशनशिप को लेकर काफी रेस्पॉन्सिबल महसूस करेंगे. जीवन साथी के भविष्य के बारे में भी सोच कर कुछ ठोस कदम उठाएंगे. लव लाइफ सुकून भारी रहेगी. कार्य क्षेत्र में उन्नति होगी.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : थोड़ा सा ध्यान एवं योग आपकी एनर्जी को और सकारात्मक करेगा अन्यथा बेवजह की चिंताओं से आज आप घिरे रह सकते हैं. लव लाइफ में सुकून रहेगा. विपरीत स्थितियों में भी जीत का जश्न मनाने में कामयाब रहेंगे.
कन्या : ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : लव लाइफ रोमांटिक रहेगी एवं जीवन में सुकून आएगा. आपके लिए आज थोड़ा सा संयम और सूझ बूझ के साथ कोई भी निर्णय लेने वाला दिन बन रहा है.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : आज आप पार्टी मूड में रहेंगे एवं जीवन में सुकून और शांति बनाने के लिए कार्यरत भी रहेंगे. कुछ खट्टा कुछ मीठा सा दिन बीतेगा.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : लव लाइफ रोमांटिक रहेगी लेकिन कोई भी टेक्स्ट मेसिज भेजने से पहले आपको एक बार उसे ध्यान से पड़ लेना चाहिए क्योंकि जरा सी गलती आपके लिए कष्ट का कारक बन सकती है.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : आज आपको दिन भर ऐंज़ाइयटी रहेगी एवं समझ में नहीं आएगा की क्या सही है एवं क्या गलत. बाहर घूमने फिरने को एवॉड ही करें तो ही बेहतर होगा. अपनी वाणी में कंट्रोल रखें अन्यथा आपके करीबी ही दुखी होंगे.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : समय उत्तम है एवं आज आप काफी रिलैक्स भी महसूस करेंगे. आप अपने जीवन साथी के साथ मधुर वक्त व्यतीत कर सकते हैं. उनके साथ बाहर घूमना फिरना आपको सुख एवं शांति देगा.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : नयी सोच एवं नए कार्य दोनों ही परिपूर्णता की तरफ आपको बढ़ाएंगे लेकिन एकदम से अनजान लोगों पर भरोसा भी मत करिएगा अन्यथा आपके लिए कष्ट सम्भव है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : दिन की शुरुआत में आप थोड़ा सा मायूसी भरी रहेंगे. किसी बात को लेकर अंदर ही अंदर दुखी रह सकते हैं और किसी से चर्चा भी नहीं कर पा रहे हैं. कोई बुज़ुर्ग आपकी आज मदद कर सकते है. शाम होने तक लव लाइफ में पॉज़िटिव बदलाव दिखेंगे.
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…
स्विट्जरलैंड के एक चर्च में घुसकर एक अफगान नागरिक ने हंगामा मचा दिया है। 17…
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण में कल 38 सीटों पर वोटिंग है।…
रेल मदद, सोशल मीडिया और हेल्पलाइन नंबर 139 पर आने वाली शिकायतों की 24 घंटे…
कई यूजर्स के मन में सवाल रहता है कि व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड करना संभव…
नई दिल्ली: अमेरिकन सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार वॉटरक्रेस पोषक तत्वों से…