नई दिल्ली. राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए पढ़ा जाता है. इसके द्वारा हम भविष्य में कुछ चूक होने से बच सकते हैं. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही है आज का राशिफल, 13 मार्च 2018.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – लव लाइफ रिलैक्स मूड में रखेगी एवं जीवन में सुकून बना रहेगा. आप आज थोड़ा सा ईजी होकर स्थितियों का आंकलन करने की सोचेंगे एवं उसके पश्चात ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचेंगे.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – कोई बड़े बुज़ुर्ग जिनकी आर्थिक मसलों में पकड़ अच्छी है वह आपकी आज मदद कर सकते हैं. दूर गामी यात्राओं में थोड़ा सा बेचैनी महसूस कर सकते हैं. आत्म चिन्तन के मूड में भी आज आप का रुझान रहेगा.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – मेहनत कर की अनुकूल स्थितियां बनेंगी इस मूल मंत्र को आज आपने गांठ बांध कर अमल करना चाहिए. किसी धार्मिक गुरु का आशीर्वाद भी आपके लिए शुभ स्थितियां बनाएगा. रात्रि के समय थोड़ा सा बेचैनी महसूस कर सकते हैं.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : पितृतुल्य व्यक्ति के आशीर्वाद से जीवन में अनुकूलता आती जाएगी. कलात्मक कार्यों में भी रुचि बढ़ेगी एवं समय शांतिपूर्ण बीतेगा. जीवन साथी के साथ अंडरस्टैंडिग अच्छी रहेगी.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – आप जितना डिसिजन लेकर आगे बढ़ेंगे उतना ही फ़ायदा जिन्दगी में आपको होता जाएगा. कोई युवा व्यक्ति आपकी लाइफ में आपकी मदद कर सकता है. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – आप अपने विरोधियों के ऊपर आज आसानी से जीत हासिल कर पाएंगे. वैसे भी जीवन के उतार चढ़ावों को समझ कर उन्हें सुलझाने की कला आज आपके अंदर भरपूर रहेगी.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – आज की गयी यात्राओं में सुकून एवं सफलता दोनो ही रहेंगी. जीवन में खुशियां दस्तक देंगी. विपरीत स्थितियों में जीत हासिल कर पाएंगे. आज कुछ नया करने की चाह भी रहेगी.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – परिवार के साथ सुकून भरा समय व्यतीत करेंगे. अपनी जनसम्पर्क कौशल्य से जीवन में सुखद अनुभव भी मिलेगा एवं तरक्की भी कर सकते हैं. कहीं से कोई गिफ्ट भी आज आपको मिल सकता है.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आज थोड़ा सा संभाल कर चलें कहीं से आपको धोखा भी मिल सकता है. अफवाहों द्वारा भी हानि होने की स्थितियां बन सकती हैं. दान पुण्य करना आपके लिए शुभ होगा.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – जीवन में सुखद अनुभव होते रहेंगे. ग्रहों की चाल आपको शुभ अवसर प्रदान करेंगी लेकिन थोड़ा सा आपकी अपेक्षा से कम. लव लाइफ में खुशियां दस्तक दे रहीं हैं.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – आपके मन में किसी शुभ स्थान में भ्रमण करने का विचार आज बन सकता है. आप वैसे भी कुछ नया करने के लिए लालायित रहेंगे. प्रॉपर्टी आदि में भी खास रुचि रख सकते हैं.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – कुछ खट्टा कुछ मीठा अनुभव दिन भर रहेगा. व्यय अगर अधिक रहेंगे तो कहीं से धन आगमन की स्थितियां भी बनेंगी. फिर भी व्यय की मात्रा अधिक हो सकती है. आज कोई भी इमपोर्टंट डिसिजन ना लें अन्यथा परेशान हो सकते हैं.
Navratri 2018: चैत्र नवरात्रि में कलश स्थापना का ये है महत्व, जानिए घटस्थापना का शुभ मुहूर्त
Tarot Card Horoscope 11 March 2018 : मीन राशि वालों को आज होगा निवेश में फायदा
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा राजपाल सिंह यादव का आज सुबह 4…
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…