Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल, 13 फरवरी 2018: खतरों से खेलना सीखें मिथुन राशि के जातक, तभी मिलेगी सफलता

टैरो राशिफल, 13 फरवरी 2018: खतरों से खेलना सीखें मिथुन राशि के जातक, तभी मिलेगी सफलता

टैरो भविष्यफल, 13 फरवरी 2018 : टैरो कार्ड के रंग वा चित्रों के द्वारा आने वाले समय के बारे पता लगया जा सकता है कि आने वाला समय कैसा है ? कौन सी सावधानी बरतनी चाहिए. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं टैरो कार्ड के जरिए, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, मकर, वृश्चिक, कन्या, तुला, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के जीवन में आने वाला समय कितना खास है और किन चीजों से इन राशियों को सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 13 february 2018 : aaj ka rashifal in hindi today 13 february horoscope prediction forecast kundli in hindi
  • February 13, 2018 9:54 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. टैरो कार्ड के जरिए 12 राशियों के भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जाता है. टैरो कार्ड के रंग वा चित्रों के माध्यम से आने वाले समय के बारे में पता लगया जा सकता है.  मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं आज का दिन सभी राशियों के लिए कैसा रहना वाला है और क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : दिन की शुरुआत से ही कोई ना कोई अच्छी खबर आपको मिलती जाएगी. जीवन में सफलता के भी शुभ संयोग बनेंगे. आपके बॉस आपकी अच्छी तारीफ कर सकते हैं.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : आज यात्राओं को से बचाव  करेंगे तो शुभ होगा. कोई भी निर्णय लेने से पहले उसकी अच्छी जांच परख कर लें तभी किसी निर्णय पर पहुंचें अन्यथा नुकसान आपको ही उठाना पड़ सकता है.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : आज का दिन जीवन में थोड़ा सा रिस्क लेने वाला भी दिन है. बहुत सारी चीजों में आपको दूसरों की दखलअंदाजी बिलकुल भी नहीं पसंद आएगी. अगर आप हिम्मत कर आगे बढ़ेंगे तो सफल रहेंगे.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : आज मन को शांत रख कर, अच्छी तरह से सोच विचार कर किसी भी निर्णय पर आने से सभी ओर से सफलताएं मिल सकती हैं. आप एकांत में बैठ कर, या फिर आत्मचिन्तन कर कोई भी निर्णय लेंगे. यह आके लिए शुभ भी रहेगा.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : जीवन में सुख एवं समृद्धि के रास्ते खुलेंगे एवं भावनात्मक तौर पर आपके लिए स्तिथियां अनुकूल रहेंगी. आप अपने विरोधियों को आसानी से पराजित कर पाएंगे.  कलात्मक कार्यों द्वारा शुभ संयोग बना रहेगा.

कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : आज आप अपने बल पर बहुत कुछ हासिल कर पाएंगे. जीवन में रोमांस का धीमे धीमे आगमन होगा. यात्राओं द्वारा सफलताएं मिल सकती हैं. हो सकता है की यात्रा के दौरान आपकी किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाकात हो जाए जो भविष्य में लाभदायक साबित हो.

तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : समय अनुकूल रहेगा और आप किसी मनोरम स्थल पर यात्रा करने के बारे में भी सोच सकते हैं. बच्चों के सानिध्य में रहेंगे तो विपरीत स्तिथियां भी अनुकूल होती जाएंगी.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : साझेदारी के कार्यों में कुछ कुछ सफलता मिलती जाएगी. हालांकि फिर भी एक खलिश सी मन में रह सकती है अपनी काबिलियत एवं अपनी वाकपाटता की वजह से आप बहुत कुछ हासिल कर पायंगे.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : नयी शुरुआत जीवन में बहुत सफलता लेकर आ सकती हैं. आप जोश में भरे रहेंगे एवं किसी भी कार्य को करने के लिए आतुर भी रहेंगे. थोड़ा सा धैर्य से कार्य करें सब शुभ होगा. वाणी में मीठास रखा तो सर्वोपरि है .

मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) :अपनी चीजों को लेकर अगर बहुत ज्यादा पोस्सेस्सिव हो रहे तो याद रहे, नुक़सान आपको ही उठाना पड़ेगा. समय अनुकूल है, थोड़ा सा रेलैक्ड होना भी सीखें. सेहत की तरफ भी ध्यान दें.

कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : कोर्ट कचहरी के मसले आपके लिए शुभ परिस्थितियां बना सकते हैं. आपके कार्य की तारीफ होगी । फिर भी कोई बड़ा निर्णय आज ना ले , मन व्याकुल रहेगा.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : आज आपके लिए बहुत शुभ दिन है. कहीं से कोई अच्छी खबर मिल सकती है. आप को प्रमोशन या फिर किसी अच्छे प्रोजेक्ट में भी डाला जा सकता है. तरक्की के शुभ संयोग बनेंगे.

वैलेंटाइन स्पेशल टैरो राशिफलः वृषभ राशि वाले अपने साथी को लाल गुलाब और मिथुन राशी वाले किताब गिफ्ट करें

Maha Shivaratri 2018: महादेव को प्रसन्न करने के अचूक उपाय, इस तरह करें भोलेनाथ का जलाभिषेक

Tags

Advertisement