नई दिल्ली. राशिफल के जरिए भविष्य में होने वाले परिवर्तनों को जानने के लिए पढ़ा जाता है. इसके द्वारा हम भविष्य में कुछ चूक होने से बच सकते हैं. मशहूर टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही है आज का राशिफल, 12 मार्च 2018.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) – आज कुछ खट्टा कुछ मीठा सा अनुभव करेंगे. जीवन में उन्नति के अवसर तो मिलेंगे लेकिन साथ में व्यर्थ की चिन्ताएं भी बड़ सकती हैं. संध्या के पश्चात स्थितियां अनुकूल होती जाएंगी.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) – आप जीवन में जितना भविषोन्मुखी रहेंगे उतना ही तरक्की भी करेंगे. आत्मचिन्तन एवं ध्यान आपके लिए शुभ परिणाम लेकर आएगा. जीवन के रहस्यों को सुलझाने की उत्सुकता रहेगी.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) – महिला वर्ग से विशेषकर आपको सपोर्ट मिलेगा. अगर आपको कोई फीमेल बॉस हैं जिनको जिन्होंने मेहनत कर मुकाम हासिल किया हो तो वह आज आपकी मदद करने के लिए आगे अवश्य बढ़ेगी.
कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) – जिद्द में आएंगे तो आपके लिए कष्ट सम्भव है, इस बात का आज आपको अवश्य ध्यान रखना चाहिए. बातचीत द्वारा बड़ी से बड़ी समस्या का हाल निकला जा सकता है और यह आज आपके जीवन का मूल मंत्र होना चाहिए.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) – कोई अच्छी खबर आज आपके द्वार पर दस्तक दे सकती है. संतान सम्बंधित ख़ुशखबरी भी आज आपके समक्ष आ सकती है. वक्त सुकूनभरा रहेगा.
कन्या ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) – जीवन में रोमांस एवं सुकून दोनो ही पदार्पण कर रहे हैं. अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे. यात्राओं में कुछ कष्ट सम्भव हो सकता है.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) – आज दिन भर किसी बात को लेकर आप रेस्ट्-लेस महसूस कर सकते हैं. आपके सहयोगी आपकी मदद करेंगे. अपनी नेट वर्किंग की वजह से कई अवरोध हटते जाएंगे.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) – नयी शुरुआत, नया जोश आपके जीवन में बहुत सारे पोजेसिव बदलाव लेकर आ सकता है. संध्या होने तक कई परेशानियों से बाहर निकल पाएंगे एवं जीवन में अनुकूलता आती जाएगी.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) – आपके लिए यश एवं सम्मान की स्थितियां धीमे धीमे परिपक्व होती जाएंगी. कोई ना कोई आपकी मदद करता रहेगा. अपनी वाणी को कंट्रोल में रखें तो जीवन साथी के साथ समय अनुकूल रहेगा.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) – समय आपके लिए अनुकूल रहेगा एवं आप आज काफी बिजी रहेंगे. दिन भर में की गयी मेहनत आपको शाम होते होते अनुकूल रिजिल्टस दे सकते हैं. लव लाइफ रोमांटिक रहेगी.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) – कोर्ट कचहरी के मसले आपके लिए पोसिटिव रिजल्ट लेकर आ सकते हैं. आपके कार्यों की भी तारीफे होंगी. बड़े बुज़ुर्गों का आशीर्वाद आपके लिए शुभ होगा.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) – आज कोई शुभ समाचार आपको प्रातः काल ही मिल सकता है. किसी ऐसे युवा से आपको सहायता मिलेगी जिनके साथ आपकी भावनात्मक तौर पर जुड़ाव अच्छा है. कलात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. जीवन में रोमांस पदार्पण करेगा.
नहर में प्रवाहित करनी थी पूजन सामग्री, कर बैठे ऐसी गलती और हो गया लाखों का नुकसान
पापमोचनी एकादशी 2018: इस दिन करें भगवान विष्णु की पूजा, जानें, कथा और व्रत विधि
Video: इस फैशन शो को देखने के बाद हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द हो जाएगा
मकर संक्रांति के पर्व को बड़े ही उत्साह के साथ पूरे देश में अलग-अलग नाम…
मुंबई की लोकल ट्रेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लड़की ने सारी…
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
सीएम योगी ने कहा कि कुंभ में ऐसे लोगों का हम स्वागत करेंगे जो खुद…
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…