Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • टैरो राशिफल, 11 फरवरी 2018: वृश्चिक राशि वालों का दिन रहेगा शुभ, कन्या राशि वाले दूसरों पर भरोसा करने से बचें

टैरो राशिफल, 11 फरवरी 2018: वृश्चिक राशि वालों का दिन रहेगा शुभ, कन्या राशि वाले दूसरों पर भरोसा करने से बचें

टैरो भविष्यफल, 11 फरवरी 2018 : टैरो कार्ड के नंबर और रंगों के द्वारा 12 राशियों के भविष्य के बारे में पता चलता है. मशहूर टैरो कार्ड रीडर आचार्य नंदिता पांडे बता रही हैं टैरो कार्ड के जरिए, मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, मकर, वृश्चिक, कन्या, तुला, धनु, कुंभ, मीन राशि वालों के जीवन में आने वाला समय कितना खास है और किन चीजों से इन राशियों को सावधानी बरतनी चाहिए.

Advertisement
Tarot Card Horoscope 11 february 2018
  • February 11, 2018 8:17 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. हमारे जीवन में क्या परिवर्तन आने वाले हैं इसे जानने के लिए हर कोई आतुर होता है. इसी जिज्ञासा के लिए एस्ट्रोलोजर्स टैरो कार्ड का इ्स्तेमाल करते हैं. टैरो कार्ड के रंगों और नंबर के जरिए भविष्य में होने वाले परिवर्तन और किन चीजों से सावधानी बरतनी चाहिए, इस बात के संकेत मिल जाते हैं. फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कैसा रहेगा 11 फरवरी, गुरुवार 2018 का आपका दिन.

मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : आज आपको कोई ख़ुशखबरी मिल सकती है. आप जितना प्रयत्नशील रहेंगे उतनी ही तरक्की भी आपको मिलेगी. जीवन में उद्धार आपके खुद के निर्णयों द्वारा होगा. आपके जूनियर्स आपका काफी साथ देंगे. इतना सब ठीक होने के बावजूद भी किसी बात को लेकर एक ख़लिश सी मां में रहेगी.

वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : भावनात्मक स्तर पर आज आपके लिए तकलीफदेह समय है. किसी ना किसी बात को लेकर मन में व्याकुलता रहेगी. जीवन संघर्षमयी रहेगा एवं साझेदारी के किसी कार्य में कुछ कष्ट सम्भव है. कलात्मक कार्यों द्वारा फायदे होंगे.

मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : वैसे तो दिन शुभ है लेकिन फिर भी स्तिथियां अनुकूल होते होते समय लेंगी. आज आप अपने विरोधियों को पराजित करने में सक्षम रहेंगे. फिर भी जीवन में किसी करनवश थोड़ा सा बंधन में रहना पड़ेगा.

कर्क ( 22 जून – 21 जुलाई ) : आप पूर्ण रूप से अपनी लाइफ़ को कंट्रोल में रखने में सक्षम रहेंगे. नयी कूटनीतियों द्वारा आप कार्य पूर्ण करने की कला भी आपको भली भांति आएगी. संतान सम्बंधित कोई कष्ट सामने पड़ सकता है.

सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : जीवन में तरक्की धीरे धीरे होगी. समय अनुकूल होता जाएगा. आपके विरोधी भी आपके संयम का लोहा मानेंगे. परिवार में किसी के साथ अनबन हो सकती है.

कन्या : ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : किसी के भी वादे पर बहुत ज़्यादा भरोसा ना करें. ख़ुद पर भरोसा कर ही किसी भी कार्य को लाइन तभी तरक्की आसानी से मिलेगी. एक बैक उप प्लान बना कर रखना आपके लिए समझदारी का कार्य होगा. शाम होते होते सफलता आपके कदम चूमेगी.

तुला ( २२ सितम्बर – २१ अक्टूबर ) : किसी भी निर्णय को लेने से पहले एक मिनट ध्यान कर अपने अंतर्मन की आवाज को सुनने को कोशिश करें. वही आपको सही रास्ता दिखाएगी एवं सही निर्णय पर भी पहुंचाएगी.

वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : प्रातः काल स्तिथियां धीमे धीमे सुधरेंगी लेकिन जैसे जैसे दिन चढ़ता जाएगा वैसे वैसे आपके लिए भी शुभ स्तिथियां बनती जाएंगी. दिन रोमांटिक रहेगा.

धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : महिलाओं द्वारा आपको पूर्ण सहयोग आज पूरे दिन मिलता रहेगा. उनकी सलाह एवं उनका आशीर्वाद आपके लिए एक साल की तरह काम करेगा. कलात्मक कार्यों द्वारा जीवन में उन्नति होगी.

मकर : ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : घर परिवार की तरफ से कोई अच्छी ख़ुशखबरी आपको मिल सकती है. हालांकि स्थितियां अनुकूल होने में अभी भी वक़्त लेंगी. ऐसा भी महसूस हो सकता है की दूसरे आप पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं.

कुंभ ( 22 जनवरी – 19 फरवरी ) : नयी शुरुआत जीवन में तरक्की के अवसर खोलेगी. जीवन रोमांटिक रहेगा. बच्चों से सम्बंधित भी कूई अच्छी ख़बर आप को मिल सकती है. कार्य क्षेत्र में प्रगति सम्भव है.

मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : दिन कुछ खट्टा कुछ मीठा बना रहेगा. कोई साझेदारी का कार्य आपके लिए शुभ संयोग बना सकता है. यात्राओं द्वारा छोटा मोटा लाभ मिल सकता है.

वैलेंटाइन स्पेशल टैरो राशिफलः वृषभ राशि वाले अपने साथी को लाल गुलाब और मिथुन राशी वाले किताब गिफ्ट करें

Sankashti Chaturthi 2018: संकष्टी चतुर्थी पूजन विधि, ऐसे करें विघ्नहर्ता की पूजा, पूरी होगी मनोकामनाएं

Tags

Advertisement