नई दिल्ली. टैरो कार्ड में चित्रों और रंगो के माध्यम से हम भविष्य के बारे में जान सकते है कि आने वाला दिन कैसा होगा. हमारे जीवन में क्या परिवर्तन आ सकते हैं हम इन टैरो कार्ड के जरिए जान सकते हैं. साथ ही आप इस बात का भी अदांजा लगा सकते हैं कि आने वाला समय आपके लिए कितना खास होने वाला है और किन चीजों से आपको सावधानी बरतनी चाहिए. फेमस टैरो रीडर आचार्य नंदिता पांडे जी बता रही हैं कैसा रहेगा 1 फरवरी 2018 का आपका दिन.
मेष ( 22 मार्च – 21 अप्रैल ) : दिन की शुरुआत शुभ होगी. आपके प्रयत्न आपको सफलता भी दिलवाएंगे लेकिन अपेक्षा से थोड़ी सी कम. धन व्यय के योग बन रहे हैं , सावधानी बरतिए. यात्राओं को अवॉयड करें तो ही बेहतर होगा.
वृषभ ( 22 अप्रैल – 21 मई ) : दिन की शुरुआत से ही जीवन में कई नए पैटर्न्स उभर कर सामने आ रहे हैं. जीवन शैली को बदलने की कोशिश करेंगे. सफलता भी आपके कदम चूमेगी. छोटी यात्राओं के संयोग भी बन रहे हैं.
मिथुन ( 22 मई – 21 जून ) : आज जितना यथार्थवादी रहेंगे उतना ही जिन्दगी में सुकून प्राप्त होगा. यात्राओं पर जाते वक़्त थोड़ा सा खर्चों पर बंदिश रक्खें अन्यथा नुक्सान संभव है. आंखों में कुछ कष्ट हो सकता है एवं शारीरिक दुर्बलता या थकान भी महसूस कर सकते हैं.
कर्क (22 जून – 21 जुलाई ) : दिन के उत्तरार्ध में शुभ संयोग बनेंगे एवं आपके लिए उन्नति की राह खुलती जायेगी. आपके कार्यों को सराहा जाएगा एवं आपका दिया हुआ राय – मश्वरा सीरियसली लिया जायेगा. यात्राएं शुभ रहेंगी. संध्या के पश्चात कुछ कष्ट संभव हैं.
सिंह ( 22 जुलाई – 21 अगस्त ) : आज दिन के पूर्वार्ध में कुछ कष्ट संभव हैं. खर्चों के योग भी अधिक रहेंगे. हालांकि दोपहर के बाद स्तिथियाँ काबू में आती जाएंगी एवं सुख और शान्ति दोबारा से बढ़ने लगेगी। संयम से कार्य करें सब शुभ ही होगा.
कन्या : ( 22 अगस्त – 21 सितम्बर ) : दिन का पूर्वार्ध आपके लिए शुभ समाचार लेकर आएगा. उत्तरार्ध में ,आज किसी बात को लेकर थोड़ा स्ट्रेस में रहेंगे एवं हो सकता है इस वजह से आपकी नींद में भी खलल डले.
तुला ( 22 सितम्बर – 21 अक्टूबर ) : आज का दिन बहुत शुभ है. कार्य क्षेत्र में सम्मान , यश मिलेगा. आपको दिनभर बहुत सारे मौके मिलते जाएंगे जिस वजह से जीवन में सुख समृद्धि बनी रहेगी. आज की गयी यात्राओं द्वारा सफलता मिलेगी.
वृश्चिक ( 22 अक्टूबर – 21 नवम्बर ) : आज का दिन प्लानिंग का दिन है. आप अपनी पिछली उपलब्धियों को ध्यान में रखकर आने वाले भविष्य की प्लानिंग करेंगे. दिनभर खट्टा मीठा अनुभव रहेगा. कभी सफलता तो कभी एंग्जायटी रह सकती है. धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी.
धनु ( 22 नवम्बर – 21 दिसम्बर ) : योग एवं ध्यान आपके जीवन में ब्रह्मास्त्र का काम करेंगे. शांत रह कर भविष्य के लिए आज प्लानिंग करें तो शुभ होगा. कोई भी इम्पोर्टेन्ट निर्णय अभी दो तीन दिन के लिए टाल देंगे तो ज़्यादा सफलता मिलेगी.
मकर ( 22 दिसम्बर – 21 जनवरी ) : आज आपको विदेश भ्रमण या फिर विदेशी कंपनियों द्वारा अच्छे परिणाम मिल सकते हैं. जीवन साथी के साथ मधुर सम्बन्ध रहेंगे. लेकिन किसी युवा को लेकर आप आज चिंतित रह सकते हैं. शाम होते होते किसी न किसी प्रकार की एंग्जायटी से सामना करना पड़ सकता है.
कुंभ ( 22 जनवरी – 18 फरवरी ) : जीवन में उन्नति के अवसर खुलते जाएंगे एवं आपके पक्ष में स्तिथियाँ बनती जाएंगी. लव लाइफ में सुखद अनुभव रहेंगे , संतान सम्बंधित कोई खबरी मिल सकती है.
मीन ( 19 फरवरी – 21 मार्च ) : अपने दिमाग को शांत रख कर कार्य करें तो शुभ संयोग बनेंगे. किसी बात को लेकर मन मायूस रहेगा, एक बैलेंस बना कर चलें तो बेहतर होगा. रिश्तेदारों के साथ कुछ मन मुटाव की स्तिथियां भी बन सकती हैं. वाहन चलते वक्त ध्यान दीजियेगा , थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा भी हो सकती है.
आचार्य नंदिता पांडे जी से संपर्क के लिए
जीमेल आईडी- soch.345@gmail.com
#9312711293
Lunar Eclipse 2018: दुनियाभर में छाया ब्लडमून, सुपरमून, और ब्लूमून, आसमान में दिखे हैरतअंगेज नजारे
चंद्र ग्रहण के दुष्प्रभावों से बचने के लिए बरतनी होंगी ये खास सावधानियां
UGC द्वारा प्रस्तुत नए मसौदे के अनुसार, उद्योग के विशेषज्ञों के साथ-साथ लोक प्रशासन, लोक…
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…