Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Suryadev Jal Arghya Puja Vidhi: आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो रविवार को इस विधि से चढ़ाएं सूर्य देव पर जल

Suryadev Jal Arghya Puja Vidhi: आर्थिक तंगी दूर करना चाहते हैं तो रविवार को इस विधि से चढ़ाएं सूर्य देव पर जल

Suryadev Jal Arghya Puja Vidhi: रविवार को सूर्य भगवान की पूजा-अराधना की जाती है. साथ ही इस दिन व्रत और जल अर्घ्य भी दिया जाता है. रविवार को भगवान पर जल चढ़ाने से व्यक्ति की सभी परेशानियां दूर होती है और घर में आर्थिक समृद्धि का वास होता है.

Advertisement
Surya Dev Jal Arghya Vidhi
  • September 7, 2019 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. भगवान सूर्यदेव की पूजा-अराधना रविवार का दिन की जाने की मान्यता है. रविवार के दिन सूर्य भगवान पर जल अर्पित करने का भी खास महत्व कहा जाता है. मान्यता है कि अगर भक्त इस दिन भगवान पर जल अर्घ्य देते हैं तो जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. साथ ही घर में घुसी दरिद्रता दूर जाती है और व्यक्ति समाज में अपना रुतबा कायम करता है. आर्थिक संकट से पीछा छुड़ाने के लिए भी सूर्य देव की पूजा का विधान है. शास्त्रों में कहा जाता है कि अगर सूर्यदेव अपने भक्त से खुश हो जाएं तो उनकी कृपा भक्त पर बरसती है और सारे संकट खत्म हो जाते हैं. जानिए रविवार के दिन किस विधि से भगवान को दें अर्घ्य.

रविवार को सूर्य देव पर ऐसे चढ़ाएं जल

रविवार के दिन सूर्य भगवान को जल चढ़ाने से पहले स्नान जरूर करें जिसके बाद साफ-सुथरे कपड़े पहन लें. फिर जल अर्घ्य की तैयारी करें. खासतौर पर ध्यान रखें कि रविवार के दिन सूर्य देव को जल चढ़ाने के लिए व्यक्ति को तांबे के लौटे का इस्तेमाल करना चाहिए. भूलकर भी किसी भी दूसरे धातु से बने लौटे का इस्तेमाल न करें. जल चढ़ाने के लिए उस लौटे में फूल, चावल आदि डालकर जल चढ़ाना शुरू करें. जल चढ़ाने के दौरान लगातार मंत्रों का उच्चारण करते रहें. रविवार के दिन जल अर्घ्य के बाद गेंहू, लाल चंदन, गुड़, तांबे का बर्तन आदी का दान जरूर करें. इस दिन सभी चीजों का दान काफी शुभ माना गया है. रविवार के दिन एकबार फलहाल जरूर करें.

सूर्यदेव पर रविवार को जल चढ़ाने का महत्व
हिंदू धर्म में रविवार की सुबह जल अर्पित करने का शुभ महत्व कहा गया है. मान्यता है कि अगर भक्त समाज के बाकी कामों के साथ रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा और व्रत करते हैं तो उसके जीवन की परेशानियां दूर हो जाती हैं. इसी वजह से रविवार के दिन सूर्य भगवान का पूजन और व्रत जरूर बताया गया है. साथ ही सुबह उठकर सूर्य देव को जल अर्पित करने के लिए कहा गया है.

Santoshi Mata Puja Friday: शुक्रवार को इस विधि से करें संतोषी मां की पूजा, हर मनोकामना होगी पूरी

Guruwar Ke Totke: शादी में आ रही बाधाएं दूर करेंगे गुरुवार के टोटके, विष्णु जी की कृपा से बरसेगा धन

Tags

Advertisement