Surya Grahan: क्या होता है आंशिक सूर्य ग्रहण ? जानें आपके शहर में कब दिखेगा

नई दिल्ली. हर साल दीपावली के मौके पर सूर्यग्रहण पड़ता है जिसे लेकर लोगों के मन में तरह तरह की शंकाएं रहती हैं. दीपावली का पर्व कब मनाया जाएगा? और प्रतिपदा के दिन पड़ने वाली सभी परंपराओं का निर्वहन किस तरह किया जाएगा ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर आते होंगे, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है आप बस ग्रहण काल के दौरान भगवान के मंत्रो का जाप करें. भारत में आंशिक सूर्यग्रहण लगने वाला है, लेकिन इसका असर देश भर में देखने को मिलेगा.

क्या है आंशिक सूर्यग्रहण

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, हालांकि, 25 अक्टूबर यानी आज लगने आंशिक सूर्य ग्रहण लगने वाला है, जिसका मतलब है कि चंद्रमा आंशिक रूप से सूर्य पर एक गहरी छाया डालेगा, भारत में, सूर्यास्त के समय सूर्य ग्रहण का समापन होगा. विशेषज्ञों के मुताबिक , सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए, उससे आंखों को क्षति पहुंचती हैं. आज भारत में लगभग 40-50% सूर्य चंद्रमा से ढका रहेगा, जो भारत के उत्तर पश्चिमी भागों में ही नज़र आएगा.

दिल्ली- 4 बजकर 29 मिनट से शाम 5 बजकर 42 मिनट तक
अमृतसर- शाम 4 बजकर 19 मिनट से 5 बजकर 48 मिनट तक
भोपाल- शाम 4 बजकर 49 मिनट से 5 बजकर 46 मिनट तक
जयपुर- शाम 4 बजकर 31 मिनट से 5 बजकर 49 मिनट तक
मुंबई- शाम 4 बजकर 49 मिनट से 6 बजकर 09 मिनट तक
रायपुर- शाम 4 बजकर 51 मिनट से 5 बजकर 31 मिनट तक
इंदौर- शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 53 मिनट तक
उदयपुर- शाम 4 बजकर 35 मिनट से 6 बजकर 00 मिनट तक
लुधियाना- शाम 4 बजकर 22 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
शिमला- शाम 4 बजकर 23 मिनट से 5 बजकर 39 मिनट तक
लखनऊ- शाम 4 बजकर 36 मिनट से 5 बजकर 29 मिनट तक
कोलकाता- शाम 5 बजकर 52 मिनट से 5 बजकर 03 मिनट तक
चैन्नई- शाम 5 बजकर 14 मिनट से 5 बजकर 44 मिनट तक
बेंगलुरू- शाम 5 बजकर 12 मिनट से 5 बजकर 55 मिनट तक
पटना- शाम 4 बजकर 42 मिनट से 5 बजकर 23 मिनट तक
गांधीनगर- शाम 4 बजकर 37 मिनट से 6 बजकर 05 मिनट तक
देहरादून- शाम 4 बजकर 26 मिनट से 5 बजकर 36 मिनट तक

 

गुजरात: दिवाली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक दंगा, 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हमला

‘सितरंग’ ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, भारत पहुंचा, पूर्वोत्तर के इन राज्यों में रेड अलर्ट

Tags

last surya grahan 2022Live Streaming of solar Eclipsen 2022 Visibility In IndiaSurya GrahaSurya Grahan 2022surya grahan 2022 date & timingsSurya Grahan 2022 timingsSurya Grahan 2022 timings in indiaSurya Grahan Effects On Zodiaz signसूर्य ग्रहण 2022
विज्ञापन