Surya Grahan 2022: देश में इन जगहों पर दिखेगा सूर्य ग्रहण, हो जाएं सावधान

नई दिल्ली. हर साल दीपावली के मौके पर सूर्यग्रहण पड़ता है जिसे लेकर लोगों के मन में तरह तरह की शंकाएं रहती हैं. दीपावली का पर्व कब मनाया जाएगा? और प्रतिपदा के दिन पड़ने वाली सभी परंपराओं का निर्वहन किस तरह किया जाएगा ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर आते होंगे. बता दें, ये सूर्य ग्रहण 1 घंटे 19 मिनट का होगा. इसके अलावा इसका असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस सूर्य ग्रहण का नकारात्मक प्रभाव 6 राशियों पर दिखेगा. इस ग्रहण के दौरान सूर्य तुला राशि में होंगे, ऐसे में तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है. वैसे तो ये आंशिक सूर्य ग्रहण है, लेकिन भारत में इसका प्रभाव देखने को मिलेगा.

यहाँ दिखेगा ग्रहण

इस साल भारत में दिल्ली, राजस्थान,पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड. जम्मू, श्रीनगर, लेह और लद्दाख में सूर्य ग्रहण देखने को मिलेगा.

सूतक काल का समय

25 अक्टूबर को भारत में जो सूर्य ग्रहण लगेगा, वह आंशिक ग्रहण होगा लेकिन इसका असर देश भर में देखने को मिलेगा. बता दें, ग्रहण के समय सूतक काल 12 घंटे पहले से ही शुरू हो जाता है. ऐसे में इस साल ग्रहण का सूतक काल भोर में सुबह 4 बजे के बाद मान्य होगा. ग्रहण काल के दौरान किसी को लेकर भी अपशब्द न कहें और न ही किसी के लिए गलत विचार लाएं, बता दें ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पहले ही शुरू हो जाता है इसलिए इस दौरान आप मंदिर के कपाट बंद कर दे और किसी भी नुकीली और धारदार चीज़ को हाथ न लगाएं और मन में गलत विचार न लगाए.

 

 

NBF National Conclave: बीजेडी सांसद सस्मित बोले- ‘अगर कहानियों में दम है, तो राष्ट्रीय मीडिया भी इग्नोर नहीं कर सकता’

Rozgar Mela : पीएम मोदी ने किया रोजगार मेले का शुभारंभ, 75 हजार युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

Tags

25 oct surya grahan25 october ko surya grahan kitne baje lagegakhandagras surya grahan 2022solar eclipse 2022solar eclipse 2022 date and timeSurya Grahan 2022surya grahan 2022 in india date and timesurya grahan 2022 in india in hindisurya grahan 2022 pregnant ladiessurya grahan 2022 sutak timesurya grahan 2022 tamil date and timesurya grahan 25 oct 2022 in india date and timesurya grahan 25 oct 2022 timesurya grahan on 25 october 2022surya grahanam 2022suryagrahan in hindiwhen is surya grahan in october 2022
विज्ञापन