नई दिल्ली. हर साल दीपावली के मौके पर सूर्यग्रहण पड़ता है जिसे लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की शंकाएं रहती हैं. दिवाली का पर्व कब मनाया जाएगा? और प्रतिपदा के दिन पड़ने वाली सभी परंपराओं का निर्वहन किस तरह किया जाएगा ऐसे सवाल आपके मन में भी जरूर आते होंगे, लेकिन घबराने वाली कोई बात नहीं है आप बस ग्रहण काल के दौरान भगवान के मंत्रो का जाप करें. भारत में आंशिक सूर्यग्रहण लगने वाला है, लेकिन इसका असर देश भर में देखने को मिला.
साल का आखिरी सूर्य ग्रहण राजधानी दिल्ली से लेकर कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, पटना, जयपुर, लखनऊ, हैदराबाद, बैंगलोर, उत्तराखंड, पंजाब, गुजरात, राजस्थान, अहमदाबाद, पुणे, नागपुर, भोपाल, चंडीगढ़, मथुरा, लेह, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, श्रीनगर और मध्य प्रदेश में दिखाई दिया. सूर्य ग्रहण के दौरान इन जगहों पर रहने वाले लोगों को ख़ास सावधानी बरतनी चाहिए.
ग्रहण खत्म होने के बाद आप अपने मकान, दुकान, प्रतिष्ठान की अच्छे से साफ सफाई कर धुलाई करें. कोशिश करें कि आप पानी में नमक मिलाकर पूरे घर को अच्छे से धोएं, इसके इसके बाद खाद्य पदार्थों पर गंगाजल छिड़क कर उनको शुद्ध करें और उसके बाद ही कुछ खाएं.
1. सूर्य ग्रहण के बाद सबसे पहले घर की अच्छे से साफ़-सफाई करें, घर में झाड़ू-पोछा लगाए, मान्यता है कि ऐसा करने से ग्रहण की
नकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है. कोशिश करें कि झाड़ू-पोछा के साथ ही घर को धोऐं.
2. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य ग्रहण का असर सभी जातकों पर पड़ता है ऐसे में ग्रहण होने के बाद स्नान ज़रूर करें.
3. इसके बाद घर और पूजा स्थल को गंगाजल से अच्छे से शुद्ध करें, सभी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं पर गंगाजल ज़रूर छिड़कें.
4. स्नान आदि के बाद घर में लगे तुलसी के पौधे को भी गंगाजल से शुद्ध करें.
5. इसके बाद खाद्य पदार्थों पर भी गंगाजल से छिड़क कर उन्हें शुद्ध करें और इसके बाद ही कुछ भी खाएं या पीएं.
गुजरात: दिवाली की रात वडोदरा में सांप्रदायिक दंगा, 2 गुटों के बीच हिंसक झड़प, पुलिस पर भी हमला
‘सितरंग’ ने बांग्लादेश में मचाई तबाही, भारत पहुंचा, पूर्वोत्तर के इन राज्यों में रेड अलर्ट
रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक रक्षा बलों के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की…
मनोज ने कहा कि 'मेरा कोई बड़ा विवाद नहीं है, लेकिन हां, मैं किसी भी…
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी कर सकता है। 2025…
करेला, स्वाद में कड़वा होने के बावजूद, सेहत के लिए अत्यंत लाभदायक है। विशेषकर इसका…
अमावस्या तिथि का सनातन धर्म में विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या पर गंगा स्नान और…
एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो…