Surya Grahan 2020 Date: नये साल 2020 में एक नहीं बल्कि दो सूर्य ग्रहण 2020 पड़ने वाले है. ऐसे में लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे होंगे. जैसे वर्ष 2020 में कब है सूर्य ग्रहण. वर्ष 2020 में कितने सूर्य ग्रहण होंगे. वर्ष 2020 में पड़ने वाले सूर्य ग्रहण का सूतक काल क्या होगा. इस आर्टिकल में हम आपक इन सभी प्रश्नों के जवाब देंगे. बता दें कि वैज्ञानिक ग्रहण को केवल एक खगोलीय घटना मानते हैं तो वहीं धार्मिक मान्यताएं भी अपना तर्क प्रस्तुत करती हैं. ज्योतिषों के अनुसार ग्रहण से सिर्फ प्रकृति पर ही फर्क नहीं पड़ता बल्कि मानव जाति पर भी इसका प्रभाव पड़ता है.
नये साल का पहला सूर्य ग्रहण 2020
वर्ष 2020 में दो बार सूर्य ग्रहण लग रहा है. इस वर्ष पहला सूर्य ग्रहण 21 जून को लगेगा. 2020 का पहला सूर्य ग्रहण वलयाकार होगा. यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई देगा. यह सूर्य ग्रहण चंद्रग्रहण के कुछ दिन ही पड़ेगा. सूर्य ग्रहण 21 जून की सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 03 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 48 मिनट है. इस ग्रहण को भारत, दक्षिण पूर्व यूरोप और एशिया में देखा जा सकेगा.
नये साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2020
वर्ष 2020 का अंतिम ग्रहण भी सूर्य ग्रहण होगा. यह ग्रहण 14 दिसंबर 2020 को लगेगा. यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा. लेकिन यह भारत में नहीं दिखाई देगा. इसलिए यहां सूतक काल मान्य नहीं होगा. वर्ष 2020 का दूसर सूर्य ग्रहण 14 दिसंबर की शाम 7 बजकर 03 मिनट से शुरू होगा और 15 दिसंबर को 12 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. इस ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 19 मिनट है. इस ग्रहण को भारत को छोड़कर प्रशांत महासागर, दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका में देखा जा सकेगा. वर्ष 2021 में जनवरी से लेकर अप्रैल तक कोई ग्रहण नहीं लगेगा.
सूर्य ग्रहण 2020 सूतक काल
आपने कई लोगों से सुना होगा कि ग्रहण के दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय ग्रहण का सूतक काल प्रभावी होता है जो एक प्रकार से अशुभ समय होता है. यह ग्रहण से 12 घंटे पूर्व लग जाता है. और ग्रहण के साथ ही समाप्त होता है.
जानिए कैसे लगता है सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है सरल शब्दों में कहें तो इस घटना के तहत जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के मध्य में आ जाता है जिससे सूर्य की किरणें पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाती है इस घटना को ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है.
Kalabhairav Jayanti 2019: जानें काल भैरव जयंती की तारीख, पूजा शुभ मुहूर्त और कई जानकारी
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…