Surya Grahan 2019: जानिए क्या है इस साल के सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक, धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व

Surya Grahan 2019 Solar Eclipse 2019: इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को पड़ रहा है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जाएगा इसलिए इसका सूतक भी नहीं लगेगा. 2019 में तीन सूर्य ग्रहण लगने हैं, पहला सूर्य ग्रहण 5 जनवरी को लगा था. अब दूसरा सूर्य ग्रहण 2 जुलाई को लगने जा रहा है. वहीं साल का आखिरी और तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को पड़ेगा. तीसरे सूर्य ग्रहण को भारत में भी देखा जा सकेगा, इसलिए इसका सूतक भी लगेगा. सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ ही धार्मिक और ज्योतिषीय रूप से भी खास महत्व है.

Advertisement
Surya Grahan 2019: जानिए क्या है इस साल के सूर्य ग्रहण का वैज्ञानिक, धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व

Aanchal Pandey

  • June 30, 2019 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. Surya Grahan 2019: इस साल जुलाई महीने की शुरुआत में सूर्य ग्रहण आ रहा है. 2 जुलाई 2019 को इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण होगा. इस साल कुल तीन सूर्यग्रहण लगने है. पहला सूर्य ग्रहण 5 जनवरी 2019 को लगा था. वहीं दूसरा मंगलवार 2 जुलाई को पड़ रहा है. हालांकि यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं देखा जाएगा और इसका सूतक भी नहीं लगेगा. वहीं साल का तीसरा सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा और इसे भारत में देखा जाएगा. वैसे तो सूर्य ग्रहण एक खगोलिय घटना है. वैज्ञानिक दृष्टि से देखें तो जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी से गुजरता है तो उस समय चंद्रमा के पीछे सूर्य छिप जाता है. पृथ्वी से देखने पर सूर्य पर चंद्रमा की परछाई आ जाती है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहते हैं. दूसरी तरफ सूर्य ग्रहण को धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषीय में खास महत्व दिया जाता है. इस दिन सूतक का पालन किया जाता है. आइए जानते हैं कि भारत में सूर्य ग्रहण का क्या महत्व है.

2 जुलाई 2019 को होने वाला सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसलिए सूतक का पालन करना जरूरी नहीं है. साल का दूसरा सूर्य ग्रहण चीली और अर्जेंटिना में पूरी तरह से दिखाई देगा. साथ ही इनके पड़ोसी देशों और दक्षिणी अमेरिका के कुछ हिस्सों में भी सूर्य ग्रहण देखा जाएगा. 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण भारतीय समयानुसार रात 11.31 बजे से मध्यरात्रि 2.15 बजे तक लगेगा. रात होने की वजह से इसे देश में नहीं देखा जाएगा. हालांकि फिर भी लोग ग्रहण के अनुसार सूतक का पालन करते हैं. सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले से ही सूतक लग जाता है और शास्त्रों के मुताबिक सूतक के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं होता. ग्रहण के समाप्त होने के बाद स्नान ध्यान करने के बाद ही कोई काम किया जाता है.

वहीं साल का तीसरा सूर्य ग्रहण गुरुवार 26 दिसंबर 2019 को लगेगा. भारत में इस ग्रहण को देखा जा सकेगा. भारतीय समयानुसार 26 दिसंबर को सुबह 8:07 बजे से 10:57 बजे तक सूर्य ग्रहण पड़ेगा. इस सूर्य ग्रहण के दौरान सूतक भी लगेगा. इसलिए शास्त्रों के नियमों के मुताबिक ग्रहणकाल में सूतक का पालन करना होगा और उसी के आधार पर ज्योतिषीय उपाय करने होंगे. तीसरे सूर्य ग्रहण में सूतक काल एक दिन पहले 25 दिसंबर की शाम से ही शुरू हो जाएगा. 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे के बाद ग्रहण समाप्त होगा और सूतक का पारण किया जाएगा.

Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण 2 जुलाई को लगेगा, जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण देखने के लिए रखे इन खास बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा आंखों को नुकसान

Tags

Advertisement