Surya Grahan 2019 Effect Pregnant women: आधी रात को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. ऐसे में बच्चे से लेकर बुुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को कई तरह की सावधानियां बरतने की हिदायत दी जाती है. सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को अपना खास ख्याल रखने की जरुरत होती है. और ऐसे समय में उनको ऐसे कई उपाय करने चाहिए जिससे उनकी और होने वाले बच्चे की सेहत पर कोई बुरा प्रभाव ना पड़े.
नई दिल्ली. दो जुलाई को साल 2019 सा दूसरा सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्यग्रहण 2 से 3 जुलाई के बीच आधी रात को लगेगा जिसके चलते ये भारत में नहीं दिखाई देगा. पंडित और ज्योतिषी सूर्यग्रण पर कई तरह की सावधानियां बरतने की सलाह देते हैं. सूर्य ग्रहण लगने पर कोई भी शुभ काम नहीं करना चाहिए और ना ही नंगी आंखों से सूर्यग्रहण को देखना चाहिए. पंडित सूर्यग्रहण के दौरान खाना पकाने और सोने के लिए भी मना करते हैं, क्योंकि इसके कई दुष्प्रभाव होते हैं. वहीं गर्भवती महिलाओं को सूर्यग्रहण के समय अपना खास ख्याल रखना चाहिए और पंडितों के अनुसार जो महिला गर्भवती है उसे कई काम नहीं करने चाहिए.
सूर्यग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को काफी सतर्क रहने की आवश्यकता होती. प्रेगनेंट महिलाओं सूर्यग्रहण के दौरान घर ने बाहर ना निकलें. माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य से कुछ ऐसी हानिकारक किरणें निकलती हैं जो कोख में पल रहे बच्चे के मानसिक और शारीरिक विकास पर बुरा प्रभाव डाल सकती है.
1- गर्भवती महिलाओं को सूर्यग्रहण के समय घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं निकलना चाहिए. उस समय सूर्य से निकलने वाली हानिकारक किरणें बच्चें पर गलत प्रभाव डाल सकती है. जिससे पैदा होने वाला बच्चा दिव्यांग या मानसिक रूप से विक्षिप्त हो सकता है. हालांकि इसका अभी तक कोई वैज्ञानिक प्रमाण मैजूद नहीं है.
2- सूर्यग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं को ना कुछ ना खाना चाहिए ना ही पीने की सलाह दी जाती है. हालांकि प्रेगनेंट महिलाओं के लिए ये बेहद मुश्किल हो जाता है क्योंकि इससे उनके शरीर में पानी की कमी भी हो सकती है.
3- सूर्यग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाओं को नहाने की सलाह दी जाती है. कहा जाता है कि इस समय अगर प्रेगनेंट महिलाएं नहाती हैं तो हानिकारक किरणें निकल जाती हैं और शरीर से नेगेटिव एनर्जी दूर होकर पॉजिटिविटी भर जाती है.
4- गर्भवती महिलाओं को प्रेगनेंसी के दौरान नुकीली चीजों से दूर रहे की सलाह दी जाती है. सूर्यग्रहण के दौरान सूई, चाकू , कैंची जैसे औजार से महिलाओं को दूर रहना चाहिए.
5- गर्भवती महिलाओं को सूर्यग्रहण के समय ना तो खाना बनाना चाहिए ना ही सब्जी या किसी भी चीज की कटिंग करनी चाहिए. ऐसा करने से होने वाले बच्चे पर बुरा असर पड़ सकता है.
6- सूर्यग्रहण के समय प्रेगनेंट महिलाओं को अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए ताकि बच्चे पर अच्छा प्रभाव पड़े क्योंकि सूर्यग्रहण नेगेटिव एनर्जी लेकर आता है और ऐसे समय में जितनी पॉजिटिव चीजें अपने आस – पास रहेंगी गर्भवती महिलाएं बच्चे पर उसका सकारात्मक असर होगा.
7- सूर्य ग्रहण के दौरान सावधानियां बरतने के चक्कर में गर्भवती महिलाएं कुछ ऐसा न करें जिससे उनका या उनके होने वाले बच्चे पर गलत असर पड़े इसलिए बेहतर है कि इन उपायों को करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें.