Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण 2 जुलाई को लगेगा, जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण 2 जुलाई को लगेगा, जानें इस दौरान क्या करें और क्या न करें

Surya Grahan 2019: इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण 3 जुलाई को पड़ रहा है. जिसकी अवधि लगभग 4 घंटे तक रहेगी. भारत में दिखाई नहीं देगा. हालांकि चील, अर्जेंटीना में यह ग्रहण पूरी तरह से दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण के दिन कई सावधानियां बरतनी होती है. जानते है सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें और किन चीजों से बचें.

Advertisement
Surya Grahan 2019
  • June 28, 2019 6:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. इस साल जुलाई माह के शुरुआत में ही साल का दूसरा सूर्यग्रहण पड़ रहा है. यह ग्रहण 2 जुलाई को लगेगा और इसकी अवधि लगभग 4 घंटे तक रहेगी. आपको बता दें कि इस साल का पहला सूर्यग्रहण 5 जनवरी को लगा था. भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिखाई देगा इसलिए इसका सूतक भी यहां नहीं लगेगा. हालांकि यह ग्रहण पूरी तरह से चील, अर्जेंटीना में दिखाई देगा. इसके अलावा इन देशों के पड़ोसी देशों में रहने वाले लोग भी सूर्य ग्रहण को देख पाएंगे.

भारत में सूर्यग्रहण तारीख और समय- साल 2019 का दूसरा सूर्यग्रहण 2 जुलाई को पड़ रहा है. भारत के समय अनुसार यह रात में 11.31 से शुरु होकर 2.15 बजे मध्यरात्रि तक रहेगा.

क्या होता है सूतक

शास्त्रों के अनुसार सूतक समय को अशुभ मुहूर्त माना जाता है. इस दौरान कोई शुभ या नए काम की शुरुआत नहीं करनी चाहिए. इसके साथ ही भगवान की पूजा भी नहीं करना चाहिए और ना हि देव दर्शन करना चाहिए. धार्मिक नियमें के अनुसार सूर्यग्रहण के 12 घंटे से पहले ही सूतक लग जाता है और यह ग्रहणकाल के समाप्त होने के मोक्ष काल के बाद स्नान, धर्म स्थलों को फिर से पवित्र करने के बाद ही समाप्त होता है.

ग्रहणकाल के दौरान क्या करें-

  • ग्रहण शुरू होने से पहले खाने की बनी हुई चीजों में तुलसी के पत्ते डालकर रखें. दूध में भी तुलसी डालना ना भूलें. कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते ग्रहण के समय निकलने वाली हानिकारक तरंगों से भोजन को दूषित होने से बचा लेता है.
  • ग्रहण काल के बाद स्नान करना चाहिए और घरों आदि की सफाई अवश्य करें.
  • ग्रहण काल के समाप्त होने के बाद पूरे घर में झाडू लगाकर गंगाजल का छिड़काव करके उसे शुध्द करें. मंदिर या मंदिर घर को गंगाजल छिड़ककर शुध्द करें और धूप-दीप कर उन्हें भोग लगाएं.
  • ग्रहण खत्म होने के बाद गरीब और जरूरतमंद को अनाज, कपड़े और पैसे दान करें.

ग्रहणकाल के दौरान क्या न करें-

  • ग्रहण के दौरान किसी भी नए कार्य को करना शुभ नहीं माना जाता है. इस दौरान किसी भी नए काम को शुरू नहीं करना चाहिए.
  • ग्रहणकाल के दौरान भोजन करना, खाना पकाना, नहाना, शौच के लिए जाना और सोना नहीं चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए और ग्रहण खत्म होने के बाद पौधे को गंगाजल छिड़ककर शुध्द करना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान मंदिर या मंदिर घर में पूजा न करें. भगवान की मूर्ति को स्पर्श नहीं करना चाहिए.
  • ग्रहण के दौरान घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए और ग्रहण दर्शन तो भूलकर भी नहीं करना चाहिए.

When is Vishwakarma Puja 2019 Calendar: जानिए इस साल कब है विश्वकर्मा जयंती, क्या है इसका महत्व और पूजा विधि

Lord Ganesh Wednesday Puja Vidhi: बुधवार को इस विधि से करें गणेश जी की पूजा, बरसेगा धन, दूर होंगे सभी संकट

Tags

Advertisement