Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद इन कामों को करने से कभी नही होगी पैसों की तंगी

Surya Grahan 2019: सूर्यग्रहण खत्म होने के बाद इन कामों को करने से कभी नही होगी पैसों की तंगी

Surya Grahan 2019: साल का पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी 2019 को पड़ रहा है. सुबह 5 बजे से 9 बजे तक पड़ रहे इस सूर्यग्रहण के खत्म होने के दौरान अगर आपको पैसों की तंगी सता रही है. तो इस दौरान कुछ उपाय जरुर कर ले. सूर्यग्रहण के खत्म होने के बाद सबसे पहले स्नना कर मंदिरों में पूजा अर्चना जरुर करें. मंदिर में पूजा के बाद अपने घर के भगवान की भी पूजा करें.

Advertisement
do this work after solar eclipse end. will not make shortage of money
  • January 3, 2019 6:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली.  इस साल का पहला सूर्यग्रहण 6 जनवरी को पड़ेगा. 5 जनवरी की सुबह 5 बजकर 4 मिनट पर शुरू होकर ग्रहण 6 जनवरी की सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर खत्म होगा. लेकिन भारत में लोग इस साल के पहले सूर्यग्रहण को नहीं देख पाएंगे. सूर्यग्रहण के दौरान ऐसी मान्याता है कि लोगों को चूल्हा चौका नही करना चाहिए. वहीं इस सूर्यग्रहण के खत्म होने से पहले अगर आप धन की कमी से पीछा छुड़ाना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ उपायों को अपना लें.

शास्त्रों में कहा गया है कि सूर्यग्रहण खत्म होने के तुरंत बाद इंसानों के शरीर का शुद्ध होना जरुरी है. ऐसे में सूर्यग्रहण के खत्म होते ही नहाकर साफ कपड़े पहने. शरीर की शुद्धि के साथ ही मन की शुद्धि की भी जरुरत होती है. इसके लिए आप स्नान के बाद घर में पूजा या गंगाजल से घर का शुद्धिकरण करे. ऐसा माना जाता है कि सूर्यग्रहण के समाप्त होने के बाद भगवान की पूजा करना शुभ होता है. ऐसे में किसी भी भगवान के मंदिर में जाकर सबसे पहले पूजा-पाठ अवश्य करें. दान का अपना महत्तव होता है.

किसी को दान करना खासकर किसी त्योहार के समय आपको मन की शांति पहुंचाता है. सूर्यग्रहण के समाप्त होने के बाद भी दान का विशेष महत्तव होता है. जितना हो सके मंदिरों या जरुरतमंदों को दान दे. सूर्यग्रहण के खत्म होने के बाद मंदिर में पूजा तो करनी ही चाहिए, लेकिन इस दौरान आपके घर में मौजूद मंदिर को न भूले. अपने घर में सजे मंदिर में भगवान को स्नान कराकर उन्हें नए कपड़े पहनाए. मां लक्ष्मी आपकी पूजा से जरुर खुश होगी और आपके घर कभी पैसों की तंगी नही होगी.

Surya Grahan 2019: सूर्य ग्रहण 2019 के दौरान गर्भवती महिलाएं न करें ये काम, वरना झेलना पड़ सकता है बड़ा नुकसान

Solar Eclipse 2019 on January 6: जानिए आपकी राशियों पर कैसा रहेगा सूर्यग्रहण 2019 का प्रभाव

Tags

Advertisement