Surya Grahan 10 June Live Updates: वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण आज 10 जून को लग रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस दिन जेष्ठ मास की अमावस्या तिथि है. इसी दिन वट सावित्री, रोहिणी व्रत तथा शनि जयंति के भी त्योहार पड़ रहे हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते, यहां तक की मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिये जाते हैं.
नई दिल्ली. वर्ष 2021 का पहला सूर्य ग्रहण आज 10 जून को लग रहा है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस दिन जेष्ठ मास की अमावस्या तिथि है. इसी दिन वट सावित्री, रोहिणी व्रत तथा शनि जयंति के भी त्योहार पड़ रहे हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार सूर्य ग्रहण के दिन कोई भी शुभ कार्य नहीं किये जाते, यहां तक की मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिये जाते हैं. 10 जून को पड़ने वाला सूर्य ग्रहण आशिंक सूर्य ग्रहण है तथा इसका प्रभाव भी भारत में आंशिक ही है. ज्योतिषाचार्यों का मत है कि इस सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं होगा, अतः निषिद्ध कार्यों पर प्रतिबंध करने की आवश्यकता नहीं है.
परन्तु, धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोणों से माना जाता है कि सूर्य ग्रहण के शरीर पर कई तरह के प्रभाव पड़ते हैं. अतः हमें इस काल में कुछ तरह की सावधानियां बरतनी चाहिए. यहां हम धार्मिक मान्यता के आधार पर जानेंगे कि सूर्य ग्रहण के दौरान हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ये न करें सूर्य ग्रहण के दौरान
1- सूर्य ग्रहण के दौरान किसी भी प्रकार के शुभ कार्य करना वर्जित है.
2- इस समयावधि में भोजन बनाना या खाना भी नहीं चाहिए.
3- गर्भवती महिलाओं को ऐसे समय में बाहर नहीं आना चाहिए.
4- सूर्य ग्रहण के दौरान सोना नहीं चाहिए, इससे व्यक्ति रोगी हो जाता है.
5- ग्रहण काल में फूल, पत्ती नहीं तोड़ना चाहिए.
ये करें सूर्य ग्रहण के दौरान
1- ग्रहण के काल में विशेष रूप से अपने ईष्ट देवता का ध्यान और उनके मंत्र का जप करना सर्वश्रेष्ठ है.
2- ग्रहण समाप्त होने के बाद स्नान करना आवश्यक है.
3- ग्रहण के पहले बने भोजन व रखे पानी को हटा कर नया भोजन बना कर ही खाना चाहिए.
4- ग्रहण के बाद अन्न का दान करना पुण्य प्रदान करता है.
5- ग्रहण समाप्ति के बाद गाय को घास, पक्षियों को दाना तथा गरीबों को वस्त्र का दान करना शुभ फलदायक होता है.