नई दिल्ली. रविवार के दिन यश और वैभव के देवता सूर्य देव की पूजा-अराधना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन सूर्य भगवान की पूजा से घर की दरिद्रता दूर होती है और मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती है. साथ ही धन को पाने के लिए भी रविवार के दिन सूर्यदेव का पूजन होता है. माना जाता है कि अगर अपने भक्त से सूर्य भगवान प्रसन्न हो जाते हैं तो उसके सभी संकट दूर कर देते हैं. हालांकि सूर्यदेव की पूजा से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरूरी है.
रविवार के दिन सबसे पहले सुबह उठते ही स्नान करें और फिर सूर्यदेव को जल अर्पित करें. सिर्फ तांबे के लौटे से भगवान सूर्य को अर्घ्य दें. जल अर्पित करने के लिए तांबे के लौटे को जल से भरकर उसमें फूल-चावल डालें. रविवार के दिन गुड़, लाल कपड़े, गेंहू, माणिक्य, तांबे का बर्तन, लाल चंदन आदि चीजों का दान जरूर करें. रविवार के दिन सिर्फ एक बार फलहार करें. रविवार के दिन भगवान सूर्य को खुश करने के लिए रविवार के दिन व्रत भी करें, जब जल अर्पित हो जाए तो दीपक और धूप जलाकर उसका पूजन करें.
मान्यता है कि सूर्यदेव के व्रत और पूजन से सभी परेशानियों का हल निकलता है. सुबह उठते ही सूर्य को जल चढ़ाना भी इसलिए शुभ माना जाता है. अगर आप हर रविवार ऐसा करते हैं तो बहुत अच्छी बात है. दरअसल शुभ होने के साथ इस दिन जल चढ़ाने का खास महत्व भी है. माना जाता है कि सूर्य भगवान को जल चढ़ाने से जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है और भगवान की कृपा उनके ऊपर बरसती है.
Family Guru Jai Madaan: बच्चे को आपके करीब लाने वाला खास तरीका
Family Guru Jai Madaan: हाथ में पैसा रोकने वाली वास्तु टिप्स
देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा है, एक हैं सेफ हैं, मोदी…
नसीम सोलंकी को 69,666 मत मिले हैं जबकि सुरेश अवस्थी को 61,037 वोट हासिल हुए।…
पुनीत ने हाल ही में एक पॉडकास्ट किया था, जिसे यूट्यूब चैनल पर शेयर किया…
नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' 22 नवंबर को सिनेमाघरों में…
महाराष्ट्र चुनाव के रुझानों में तस्वीर लगभग साफ हो गई है. जनता ने महाविकास अघाड़ी…
महाराष्ट्र में वोटों की गिनती के बीच खबर आ रही है कि महायुति कल मुंबई…