Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • Surya Dev Jal Argh Vidhi: रविवार के दिन सूर्य भगवान को इस विधि से अर्पित करें जल, आर्थिक परेशानी होगी दूर

Surya Dev Jal Argh Vidhi: रविवार के दिन सूर्य भगवान को इस विधि से अर्पित करें जल, आर्थिक परेशानी होगी दूर

Surya Dev Jal Argh Vidhi: सूर्य भगवान की रविवार के दिन पूजा-अराधना की जाती है. साथ ही रविवार को व्रत भी किया जाता है. वहीं रविवार के दिन सूर्यदेव को जल चढ़ाने का खास महत्व बताया गया है. हालांकि जल अर्घ्य से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Advertisement
  • June 29, 2019 11:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. रविवार के दिन सूर्य देव की पूजा-अराधना की जाती है. माना जाता है कि इस दिन सूर्यदेव की पूजा करने से व्यक्ति को जीवन में यश और वैभव की प्राप्ति होती है. साथ उसके घर में घुस चुकी दरिद्रता दूर हो जाती है और समाजिक जीवन में मान-सम्मान बढ़ता है. रविवार को सूर्य भगवान के पूजन से आर्थिक परेशानी दूर होती है और तिजोरी में कुबेर भगवान विराजमान होते हैं. कहा जाता है कि जिस व्यक्ति पर सूर्यदेव की कृपा बरस जाए, उसके जीवन के सभी सकंट दूर हो जाते हैं. रविवार को सूर्यदेव के पूजन के साथ-साथ जल अर्घ्य का भी खास महत्व बताया गया है. हालांकि जल अर्घ्य से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है.

सूर्यदेव को जल अर्घ्य देने के लिए रविवार के दिन सुबह उठकर सबसे पहले स्नान करें और फिर सूर्य भगवान का जल अर्पित करें. खास ध्यान रखें कि जिस लौटे से आप जल अर्घ्य देंगे वह सिर्फ तांबे का हो. किसी और धातु से बने लौटे का जल अर्घ्य में इस्तेमाल न करें. जल अर्पित करने के बाद धूप जलाकर भगवान का पूजन करें. जल चढ़ाने वाले लौटे को फूल और चावल से भरना न भूलें. साथ ही रविवार के दिन लाल वस्तु, तांबे के बर्तन, लाल चंदन, गुड़ आदि का दान करें. एक बार दिन में फलहार जरूर करें. वहीं रविवार के दिन सूर्यदेव की प्रसन्न करने के लिए व्रत भी कर सकते हैं.

सूर्य भगवान को जल चढ़ाने का महत्व
मान्यता है कि रविवार को सूर्यदेव की पूजा के साथ-साथ जल चढ़ाना भी काफी शुभ होता है. अगर भक्त ऐसा रोज करता है तो हमेशा भगवान की कृपा उनके ऊपर बरसती है. माना जाता है कि जल अर्पित करने से व्यक्ति के जीवन की सभी परेशानियां दूर होती है, साथ ही आर्थिक बढ़ोतरी शुरू हो जाती है. कहा गया है कि अगर सूर्यदेव अपने किसी भक्त से प्रसन्न हो जाएं तो उसकी तिजौरी कभी खाली नहीं रहती है.

Elaichi ke Totke: इलायची के असरदार टोटकों से खुलेगी आपकी किस्मत, होगी पैसों की बारिश

Bhagya Chamkane ke Upay: दुर्भाग्य को भाग्य में बदलने में असरदार हैं ये उपाय, दूर होंगी परेशानियां, होगा धन लाभ

Tags

Advertisement